बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी की फिटनेस के सभी दिवाने है. सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव और अपने फैंस के लिए फोटोस अपडेट कर मंदिरा फैन फौलोविंग बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में मंदिरा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजौय कर रही है जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में मंदिर ने अलग अलग बिकिनी पहनी है जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा की इन फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

बिकनी में नजर आई मंदिरा

मंदिरा बेदी की सामने आई इन खूबसूरत फोटोज में वो बिकिनी पहन समुद्र किनारे झूले पर झूलती दिखाई दी. झूले पर मंदिरा बेदी का ये हौट अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना कर रहा हैं. इनक सभी फोटोज पर अब तक हजारों लाइक मिल चुके है.

फिटनेस फ्रिक मंदिरा

मंदिरा उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है जो समय के साथ और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं. उनके फिटनेस के सभी दिवाने हैं. मंदिरा खुद को फिट रखने के लिए योगा, जिम और डाइट पर विशेष ध्यान रखती हैं.

अपने बेटे के साथ भी की फोटो शेयर

मंदिरा इस वेकेशन में अपने बेटे और पति के साथ गई हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा की “Love. #OnlyLove.

 

View this post on Instagram

 

Love. #OnlyLove 🥰

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...