बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने सेक्सी और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. अपने ठुमकों से बौलीवुड को आंहें भरवाने वाली मलाइका जब भी किसी टीवी शो में जाती हैं तो अक्सर उनसे पोल डांस दिखाने की मांग की जाती है. वैसे उनसे इस तरह की मांग करना भी लाजमी है क्योंकि मलाइका बौलीवुड की उन कुछेक हीरोइनों में शामिल हैं जो इतने बेहतरीन ढंग से पोल डांस कर लेती हैं.
हाल ही में बौलीवुड की आइटम क्वीन के नाम से भी पहचानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा के सेक्सी पोल डांस का एक ऐसा ही जलवा देखने को मिला. जी हां, मलाइका ने एमटीवी के शो इंडियाज नेक्स्ट टाप माडल सीजन-3 के दौरान अपना ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई उनका कायल हो गया.
मलाइका ने अपने पोल डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं. काफी समय बाद दर्शकों को मलाइका का डांस नंबर देखने को मिला है. मलाइका के इस पोल डांस को देखकर 'माही वे' गाने की यादें ताजा हो गईं. मलाइका ने 15 साल पहले इस गाने पर पोल डांस कया था.
आप भी देखिए मलाइका का सेक्सी पोल डांस
We present to you, the glam queen #MalaikaArora, who is reviving our faith in the adage 'Age is just a number' as she takes on the pole on #INTM3!
Watch the full dance in the next episode of India's Next Top Model, this Saturday at 7 PM! pic.twitter.com/JttRx5Xh94
— MTV India (@MTVIndia) November 17, 2017
44 साल की मलाइका का यह पोल डांस देखने के बाद एहसास हो जाता है कि उनपर उम्र का कोई असर नहीं हुआ है.