रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 से इस हफ्ते एक और एलिमिनेशन होने वाला है , कौन जाएगा यह जानकर फैंस का दिल भी टूट गया है, इस हफ्ते इस शो में कुछ नए-नए स्टंट हुए हैं, जिसे कुछ कंटेस्टेंट ने पूरा किया है तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट नहीं कर पाएं हैं.
बता दें कि इस शो से अबतक कई लोग बाहर आ चुके हैं, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड चुका है, इस कंटेस्टेंट का नाम विनर लिस्ट में चल रहा था, लेकिन अब यह कंटेस्टेंट शो से बाहर आ चका है.
Unfortunately @realsehajpal ko kehna pada #KhatronKeKhiladi ke manch se alvida. 😭#KKK12 #RohitShetty
— ColorsTV (@ColorsTV) July 31, 2022
तो चलिए अब जानते हैं इस शो से कंटेस्टेंट कौन बाहर हुआ है, खतरों के खिलाड़ी 12 में हर हफ्ते स्टंट होता है जिसमें किसी न किसी को बाहर होना होता है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रतीक स्टंट के पहले ही घबरा गए थें, और अब खबर यह आ रही है कि प्रतीक इस शो से बाहर आ चुके हैं.
दरअसल, प्रतीक इस स्टंट से बाहर आ तो गए हैं लेकिन फैंस इस बात से काफी ज्यादा हैरान है कि प्रतीक स्टंट से बाहर क्यों हो गए. काफी लोगों को लग रहा था कि प्रतीक इस शो का विनर बनने वाले हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ.
वह समय से पहले ही इस शो से बाहर हो गए, दरअसल प्रतीक इस शो के पहले कंटेस्टेंट नहीं है जो इस शो से बाहर हुए हैं, इससे पहले भी कई सारे कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके हैं.