स्टार प्लस (Star Plus) के सबसे पौपुलर और हिट सीरियल्स में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. साथ ही इस सीरियल में लीड रोल निभाने वाली जोड़ी यानी कि कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के दिलों की जान बन चुकी है. इस सीरियल में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है जो इस शो को और ज्यादा इंट्रस्टिंग बनाता है. पिछले कुछ एपिसोड्स में हमने देखा कि काफी कोशिशों के बाद कार्तिक और नायरा का मिलन हो पाया है और वेदिका इन दोनों के रिश्ते से काफी दूर जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- त्रिशा के साथ ऐसी हरकत करेंगे लव-कुश, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे नायरा-कार्तिक के होश
शो के सेट से कार्तिक और नायरा की कुछ फोटोज हुईं लीक...
हाल ही में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से कार्तिक और नायरा की कुछ फोटोज लीक हुई हैं जिसे देख साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के मेकर्स ने कार्तिक और नायरा की एनिवर्सरी पर दर्शकों के लिए एक कमाल का सर्प्राइज प्लैन किया है. आने वाले एपिसोड्स के अनुसार कार्तिक और नायरा अपना एनिवर्सरी के मौके पर सब कुछ भूल कर एक दूसरे से साथ जी भर कर रोमांस करते दिखाई देंगे.