बौलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म "मणिकर्णिका’’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तीन मिनट 19 सेकेंड में कंगना रनौत, भव्य अवतार में नजर आ रही हैं. समूचे ट्रेलर में सिर्फ कंगना ही दिख रही हैं. फिल्म में वो 'झांसी की रानी’ का किरदार निभा रही हैं
कंगना ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है. एक्शन अवतार में कंगना ने बेहतरीन परफौर्मेंस दी है. झांसी की रानी के गेटअप में कंगना का लुक शानदार है. फिल्म में पहली बार योद्धा का रोल अदा कर रहीं कंगना के लिए ये फिल्म एक बड़ा चैलेंज है.
इस फिल्म में कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं. इनमें डैनी, अंकिता लोखंडे नजर, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं. ये फिल्म निर्माण के दौरान से ही चर्चा में रही है.
मणिकर्णिका काफी समय तक विवादों में भी रही. इस फिल्म के निर्देशक कृष ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद फिल्म डायरेक्शन की कमान खुद कंगना ने अपने हाथ में ली और अब अब उन्हें इस फिल्म का सह-निर्देशक होने का दर्जा मिलेगा." फिल्म के निर्माता कमल जैन के अनुसार कंगना ने फिल्म का 70 फीसदी हिस्सा निर्देशित किया है जबकि कुछ हिस्सा कृष के निर्देशन में बना है.