बौलीवुड गायक, संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी नयी दुल्हन सोनिया कपूर के साथ नजर आये. दरअसल, दोनों ही शादी के बाद हनीमून के बहाने कुछ जरूरी खरीदारी करने के लिए दुबई गए थे और अब वो मुंबई लौट आये हैं.

बता दें कि हिमेश रेशमिया ने हाल ही में यानी 11 मई को अपनी लौन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया था. क्योंकि यह शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी, हिमेश ने एक बातचीत में बताया‍ कि- ‘वो और सोनिया पिछले करीब एक दशक से अच्‍छे दोस्‍त रहे हैं.

इस रिश्‍ते को और मजबूती देते हुए अब हमने शादी कर ली है और हमारे लिए यह बहुत ही खुशी का पल है.’ बहरहाल, एयरपोर्ट पर हिमेश और सोनिया कुछ इस अंदाज में कैमरे में कैद हुए. आप देख सकते हैं हिमेश ने अपने अंदाज में कुछ यूं चीयर करते हुए फोटोग्राफरों का अभिवादन स्वीकार किया तो वहीं उनकी वाइफ सोनिया कपूर भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही हैं.

entertainment

गौरतलब है कि हिमेश ने बड़े ही गुपचुप तरीके से यह शादी की जिसमें उनके कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हो सके. वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्‍वीरें बाद में हिमेश ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की. बहरहाल, शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए दुबई गया था. हिमेश के मुताबिक उनकी पत्नी सोनिया को दुबई में कुछ शौपिंग करनी थी.

खबर है कि उनकी वाइफ उनकी स्टाइलिस्ट भी हैं और उनके आने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए उनका लुक वही डिजाइन करेंगी जिसके लिए उन्हें वहां से कुछ जरूरी चीजें लेनी थीं और इसलिए वे दुबई गए थे.

गौरतलब है कि सोनिया कपूर हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्‍नी हैं. 44 साल के हिमेश की पहली पत्नी का नाम कोमल है, जिनसे उन्‍हें एक बेटा भी है, जिसका नाम स्‍वयं है. आप जानते ही हैं कि जनवरी 2017 में हिमेश और कोमल का तलाक हो गया था और अब हिमेश और सोनिया शादी के बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं. दोनों इस शादी से बेहद खुश हैं.

सोनिया कपूर 1990 के दशक से इंडियन टेलीविजन की दुनिया में सक्रिय रही हैं. उस दौर के चर्चित टीवी सीरियल ‘यस बौस’ से लेकर ‘कृष्‍णा’ तक में सोनिया कपूर ने अपने दमदार रोल से टीवी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. यूं तो सोनिया कपूर ने छोटे बजट की कई हिंदी फिल्में जैसे ‘फरेब’, ‘औफिसर’ आदि में भी काम किया है, पर ज्‍यादातर लोग उन्‍हें टीवी एक्‍टर के तौर पर ही जानते हैं.

entertainment

हाल के दिनों में बौलीवुड की यह तीसरी शादी रही. हिमेश से पहले सोनम कपूर और नेहा धूपिया की शादी की खबरें भी आ चुकी थीं. हिमेश, सोनम और नेहा इन तीनों की शादी में एक बात कौमन है और वो यह कि तीनों ने अपने खास दोस्त से शादी की. सोनम और आनंद आहूजा भी कई साल से अच्छे दोस्त रहे हैं साथ ही नेहा धूपिया ने भी अंगद बेदी के बारे में यही बताया कि वो उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.

हिमेश की बात करें तो उन्होंने बौलीवुड की तमाम फिल्मों के लिए लगातार सिंगिंग और कंपोजिंग करते रहे हैं और इसके बाद उन्‍होंने ‘कर्ज’ से लेकर ‘तेरा सुरुर’ जैसी कुछ फिल्मों में लीड एक्‍टर के तौर पर भी काम किया. हिमेश कुछ म्युजिक बेस्ड रियल्टी शोज़ से भी जुड़े रहे हैं और उनकी एक जबरदस्त फैन फौलोविंग है.

entertainment

बताते चले कि हिमेश इसी महीने 19 तारीख को कानपुर (उत्तरप्रदेश) में होंगे जहां उनका एक शो होना है उसके बाद वो अगले महीने जापान भी एक शो करने के लिए जाने वाले हैं.

VIDEO : कलरफुल डॉटेड नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...