‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’, ‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती’, ‘दिल चीज क्या है’ जैसे फिल्मी गीतों को अपने मधुर संगीत में संवारने वाले पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर संगीतकार खय्याम और उनकी पत्नी जगजीत कौर ने फिल्म इंडस्ट्री के जरूरतमंदों के लिए डेढ़ लाख का चेक अपने ‘खय्याम केपीजे चैरिटेबल ट्रस्ट’ की तरफ से ‘फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलौइज’ के औफिस में 14 मई को आयोजित एक भव्य समारोह में  प्रदान किया.

इस अवसर पर ‘फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलौइज’ के अध्यक्ष बी एन तिवारी, महासचिव अशोक दुबे और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. खय्याम साहब पिछले तीन वर्षों से हर वर्ष डेढ़ लाख रूपए का चेक अपने इस ट्रस्ट से देते आ रहे हैं.

इस भव्य समारोह में भजन सम्राट अनूप जलोटा, फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन के महासचिव गंगेष्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ राजू, सिने एंड आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुशांत सिंह आदि मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा बौलीवुड से जुड़ी सभी 22 यूनियनों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया.

इस अवसर पर फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा - ‘‘ हम लोग खय्याम साहब के शुक्रगुजार हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बारे में सोचते हैं. ऐसी सोच सभी को भगवान दें. हम लोग चाहते हैं कि खय्याम साहब का आशीर्वाद हमेशा हम लोगों पर बना रहे और वह हमेशा यहां आकर हम लोगों का हौसला बढ़ाए, पैसे ना भी मिले तो भी चलेगा.’’

entertainment

जबकि खय्याम साहब ने कहा - ‘‘हमें फिल्म इंडस्ट्री ने इतना कुछ दिया है कि अब हम लोगों ने सोचा अब फिल्म इंडस्ट्री को वापस किया जाए. इसीलिए यह कदम उठाया है. हमारी तरफ से हर वर्ष ‘फेडरेशन’ को डेढ़ लाख रूपए का चेक मिलता रहेगा. हम लोग चाहते हैं कि अन्य लोग आगे आएं, और फिल्म इंडस्ट्री की भलाई के लिए कुछ करें. हम रहें या ना रहें, लेकिन हमारा ट्रस्ट चलता रहेगा. यह ट्रस्ट लोगों की मदद करता रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...