बौलीवुड अभिनेता टाइगर श्रौफ की बौडी, स्टाइल और एक्शन के तो सभी दीवाने हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी बहन कृष्णा श्रौफ भी इस मामले में कुछ कम नहीं हैं. कृष्णा की खूबसूरती और हौटनेस ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर ने लोगों को उनकी अदाओं का दीवाना बना दिया है.

bollywood

टाइगर श्रौफ की बहन कृष्णा श्रौफ ने हाल ही में अपना एक टौपलेस फोटोशूट करवाया है. बहुत से सेलीब्रिटीज हैं जो अपनी बौडी को शो करने से जरा भी नहीं हिचकिचाते और कृष्णा भी उन्हीं में से एक हैं. कृष्णा इस फोटोशूट में अपमने हौटनेस को डिस्क्राइब कर रही हैं. उन्होंने अपनी इस टौपलेस फोटोशूट की कुछ फोटोज को शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इन फोटोज में उन्होंने कैप्शन तो नहीं लेकिन अपनी फोटोग्राफर दोस्त दिविना रिखये को क्रेडिट दिया.

bollywood

इस शूट की सबसे खास बात उनकी बौडी पर बने शानदार टैटू हैं. उनके कंधे से लेकर पीठ तक बने टैटु उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. बेड पर टौपलेस और अपने टैटुज को शो औफ करती कृष्णा के इस फोटोज मे एक्सप्रेशन भी लाजवाब हैं.

इसके पहले भी कृष्णा ने अपने इसी फोटोशूट का एक फोटो अपलोड किया था. इसके अलावा भी वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कृष्णा को फिल्मों में आने का शौक नहीं लेकिन वे कैमरे के पीछे रहकर एक अच्छी फिल्ममेकर बनना चाहती हैं. उन्होंने टाइगर की फिल्म मुन्ना माइकल में निर्देशक शब्बीर खान को असिस्ट भी किया था. कृष्णा एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती लेकिन वे इंटरनेट सेंसेशन तो बन ही चुकी हैं. उम्मीद है वे जल्द ही अपनी एक फिल्म लेकर बौलीवुड में उतरे.

VIDEO : लिप्स मेकअप का ये है आसान तरीका

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...