इन दिनों भोजपुरी सिनेमा भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. कुछ फिल्मकार अब भोजपुरी सिनेमा में कथा प्रधान फिल्मों के निर्माण पर जोर देने लगे हैं. ऐसी ही एक कहानी प्रधान हास्य फिल्म ‘‘थोड़ा गुस्सा- थोड़ा प्यार’’ का ट्रेलर वायरल हो चुका है, जिसमें यश कुमार और लूलिया गर्ल निधि झा की मुख्य भूमिका है. इन दोनों के बीच की नोकझोंक खूब गुदगुदाने वाली है. मकान मालिक और एक बैचलर महिला किराएदार के रिश्ते के इर्द गिर्द बुनी गयी इस फिल्म की कहानी में मकान मालिक रास बिहारी(यश कुमार) अपने घर में राधिका तिवारी( निधि झा) को किराए पर रखते हैं.
इस ट्रेलर में यश कुमार और निधि झा की केमेस्ट्री बेहद मनोरंजक नजर आ रही है. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं.फिल्म के ट्रेलर में अपने फन के माहिर मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू ने भी खूब मनोरंजन किया है. फिल्म के गीत-संगीत भी लाजवाब हैं. यश कुमार की दूसारी फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी बेहद पारिवारिक है. इस फिल्म को समस्त परिवार के साथ देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh बॉलीवुड में मीत ब्रदर्स के साथ मचाएंगे धमाल, पढ़ें खबर
ज्ञातब्य है कि भोजुपरी फिल्म उद्योग में यश कुमार एक मात्र ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हर फिल्म में विविधता होती है. वह सदैव कंटेंट प्रधान फिल्में बनाने को ही प्राथमिकता देते हैं.
ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, कहा ‘स्वीमिंग करना कर रही हूं मिस’
फिल्म ‘‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’’ के निर्देशक सुजीत वर्मा कहते हैं-‘‘यह एक अलग तरह की हास्य फिल्म है, जो कि दर्शकों को गुदगुदाते हुए उनके चेहरे पर स्निग्ध मुस्कान लाएगी.’’ ‘‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’’ प्रस्तुत फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार‘ के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट, निर्देशक सुजीत वर्मा, कहानी व पटकथा लेखक एस के चैहान, संवाद लेखक एस के चैहान व संदीप कुशवाहा, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार राजेश मिश्रा, कैमरामैन जहांगीर,एक्शन हीरा यादव, नृत्य निर्देशक प्रवीण सेलर व महेश आचार्या, कला निर्देशक अंजनी तिवारी तथा कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं.