भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव फैस के बीच काफी मशहूर हैं. फैंस को उनके गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. तभी तो उनका कोई गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘दुई रूपया’ (Dui Rupaiyan) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. और बहुत कम समय में इस गाने को काफी व्यूज मिले है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात
बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के मूव्स दमदार है. फैंस को खेसारी का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने में खेसारी के साथ अनिषा पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं. खेसारी और अनिषा की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है.
ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर