भोजपुरी सिनेमा में निर्देशक चन्द्र पन्त का नाम सुपरहिट फिल्में देने के मामले में सबसे ऊपर है. हाल ही में उनके निर्देशन में प्रदर्शित हुई फिल्म निरहुआ चलल लंदन, सिनेमाहालों में अप्रत्यासित भीड़ खींचने में कामयाब हुई है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दूबे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्होंने बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" की शूटिंग पूरी भी की है. इस फिल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा और भोजपुरी सनसनी काजल रघवानी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले है. इसके अलावा वह इन दिनों कई फिल्मों के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.
मूलरूप से नेपाल के रहने वाले चन्द्र पन्त ने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. और फिल्मों में उन्होंने एक स्टंट मैन के रूप में अपने कैरियर को आगे बढाया. बाद में उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मों के निर्देशन की तरफ कदम रखा. उनके निर्देशन में बनी भोजपुरी की पहली फिल्म ही सुपरहिट रही थी. चन्द्र पन्त में एक साथ कई हुनर भी है. वह बौक्सिंग,कराटे और टैकवान्डो खिलाड़ी के रूप में भी प्रसिद्ध है. इसी लिए वह फिल्मों में निर्देशक और एक्शन निर्देशन की जिम्मेदारी साथ ही सँभालते हुए नजर आते हैं.
अगर चन्द्र पंत के पसंदीदा अभिनेताओं की बात करें तो उन्होंने बतौर निर्देशक आनंद ओझा के साथ सबसे अधिक फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने 40 नेपाली फिल्मे व 10 भोजपुरी फिल्मे और 2 हिन्दी फिल्मों में निर्देशकीय जिम्मेदारी संभाली है. नेपाली सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए 8 नेशनल अवार्ड भी मिल चुकें हैं .