भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए धमाल मचाने वाली अदाकारा कनक यादव की इन दिनों भोजपुरी फिल्म जन्मदाता के सेट से ली गई तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के सोनभद्र की खुबसूरत लोकेशन्स में की जा रही है. इस फिल्म में कनक के अपोजिट हर्षवर्धन निराला हैं तो विलेन की मुख्य भूमिका विलन अयाज खान निभा रहें हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा में 1 जनवरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव
इस फिल्म की कहानी मार – धाढ़, रोमांटिक, लव, इमोशन से भरपूर है. फिल्म की कहानी डाक्टर की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए परिवार के इर्दगिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ने वाली है. इस फिल्म में कनक यादव ने उस डाक्टर के बेटी कनक का रोल निभाया है. और डाक्टर के लापरवाही से जिस व्यक्ति का परिवार उजड़ता है उस व्यक्ति के बेटे का रोल हीरो हर्षवर्धन निराला नें निभाया है, जिसका नाम कार्तिक है.
फिल्म में दोनों के बीच प्यार, तड़प और अलगाव को बहुत ही नेचुरल तरीके से फिल्माया जा रहा है. फिल्म से जुडी टीम को आशा है की फिल्म की कहानी आम लोगों से जुडी होने के चलते दर्शक इसे खूब पसंद करेगें. इस फिल्म का निर्माण डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है रुस्तम अली चिश्ती ने और निर्माता हाँ सुशील सिंह हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर