भोजुपरी इंडस्ट्री की फेमेस एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को इस दुनिया से सबको अलविदा कह दिया था. आकांक्षा के निधन से भोजपुरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था, अचानक उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. अब इस केस से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है आकांक्षा का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो रो रही है और कुछ बता भी रही है इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी सामने आ गया है उन्होने खुद अपनी मौत का जिम्मेदार समर सिंह को बताया है.
View this post on Instagram
आपको बता दे,कि इस वीडियो में आकांक्षा दुबे कह रही हैं, "मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है बस मैं नहीं रहना चाहती इस दुनिया में. अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार केवल समर सिंह होगा." आकांक्षा दुबे के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आकांक्षा दुबे का सिंगर समर सिंह के साथ अफेयर चल रहा था. आकांक्षा की मां ने अपनी बेटी की मौत के बाद समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. मधु दुबे ने कहा था, "यह बात जगजाहिर है कि समर सिंह मेरी बेटी को मारता-पीटता था. उसके चेहरे पर नील और सूजन साफ इन तस्वीरों में देखी जा सकती है.
आकांक्षा दुबे का दूसरा वीडियो वायरल, मौत के पहले बताया कौन होगा जिम्मेदार !#akankshadubey #viralvideo #bhojpuriactress pic.twitter.com/atl2gm5Bkh
— Swaraj Hind News🇮🇳 (@SwarajHind5) April 19, 2023
बता दें कि आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आकांक्षा की मां ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले में समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ 'आरा कभी हारा नहीं' 26 मार्च को ही रिलीज हुआ था। ऐसे में जब फैंस ने एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर सुनी तो हर कोई हैरान रह गया था