गायिका से अभिनेत्री बनी अमिका शैल धीरे धीरे खुद को बदलती जा रही हैं. यूं तो अमिका शैल को बतौर अभिनेत्री और गायिका कोई खास सफलता अब तक नही मिल पायी है.वह एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’’और ‘मिर्जापुर’ का भी 2018 में हिस्सा रह चुकी हैं.
कोरोना काल यानी कि 2020 में वह ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित फिल्म‘‘लक्ष्मी बम’ में भी नजर आयीं, मगर अभी तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने में असफल रही हैं. तो अब खुद को सूर्खियों में रखने तथा खुद के अंदर बदलाव लाते हुए इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बिकनी वाली तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
उनके नजदीकी सूत्रों का दावा है कि फरवरी के ठंड के माह में वह अपनी इन बिकनी तस्वीरों के माध्यम से तापमान को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच
हम सभी जानते है कि अमिका शैल ने बौलीवुड में एक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.वह सबसे पहले संगीत के रियालिटी शो ‘‘लिटिल चैंप्स’ में दिखाई दी थीं. उसके बाद वह ‘सा रे गा मा पा’,‘इंडियन आयडल’और ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ जैसे कई संगीत के रियालिटी शो में भी नजर आईं.उसके बाद वह पहली बार कलर्स पर प्रसारित टीवी सीरियल ‘उदयन’,‘दिव्य दृष्टि’और ‘बलवीर रिटर्न्स’में भी नजर आयीं.
अमिका शैल खुद को गायक व अभिनेत्री के साथ साथ फैशन दिवा भी मानती हैं. उनका दावा है कि लोग उनके पहनावे के दीवाने हैं. वह काइली जेनर, किम कार्दशियन और जेनिफर लोपेज से अपने फैशन के लिए प्रेरणा लेती हैं.