प्रेग्नेंसी में अपने आप को मेंटेन रखना आसान नहीं हैं पर एमी जैक्सन को देखकर ऐसा नहीं लगता. अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' में रोबोट की भूमिका में नजर आईं एक्ट्रेस एमी जैक्सनसमय-समय पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को अपडेट करती रहती हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की फोटोज देखकर आप दंग रह जायेंगे. हाल ही में एमी ने कुछ सेक्सी अंदाज में फोटोज शेयर की जिसे फैंस काफी पसंद कर रहें हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसीको भरपूर एन्जौय कर रही हैं.
एक्सरसाइज रखे प्रेग्नेंसी में फिट
एक्सरसाइजसेशायद ही ऐसा कोई रोग हो जो भागता ना हो और खुद को स्लिम-ट्रिम रखने के लिए तो एक्सरसाइज से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता. प्रेग्नेंसी के दौर में भी ये काफी मददगार है. एमी ने फोटो शेयर कर बताया है कि वो कैसे एक्सरसाइज से खुद को फिट रख रही है.एमी मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वो इसके बारे में फैंस को समय-समय पर बताती रहती हैं. बता दे एमी 6 महीने की गर्भवती हैं. जल्दी ही वो अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. फिलहाल एमी अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरी तिमाही में हैं. इस दौरान एमी अपने बेबी के हरेक लम्हे को फोटो में कैद करके रख लेना चाहती हैं.
View this post on Instagram
Ready for a 🇬🇷 night at @thehartlounge 💃🏻
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल