सीरियल ‘क्यों होता है प्यार’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले अमित साध ने अब तक चंद सीरियलों के अलावा ‘काई पो चे’, ‘गुड्डु रंगीला’, ‘सुल्तान’ सहित कुछ अन्य फिल्मों में भी अभिनय कर अपनी अलग छाप छोड़ी है. अब वे अपनी नई फिल्म ‘रनिंग शादी डौट काम’ को ले कर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में उन की जोड़ी फिल्म ‘पिंक’ फेम अदाकारा तापसी पन्नू के संग है. बौलीवुड के अन्य कलाकारों के मुकाबले वे कुछ अलग तरह के कलाकार हैं. उन्हें ऐडवैंचर बहुत पसंद है. वे साइकिल व बाइक पर लंबी यात्राएं करते रहते हैं. 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह करने की योजना बना रहे अमित साध ने अपनी अब तक की यात्राओं, अपने ऐडवैंचर, अपनी भविष्य की योजनाओं आदि को ले कर बात की.
बौलीवुड में अकसर खुद के गायब हो जाने की चर्चाओं पर अमित से जब कम काम करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं गायब नहीं होता. मैं ऐडवैंचरस इंसान हूं. हर फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं बाइक पर घूमने निकल जाता हूं. मुझे हिमालय बहुत पसंद है. मैं लद्दाख 6 बार बाइक पर घूमा हूं. मैं ने कारगिल, ग्रास, मेन लद्दाख की 6 बार बाइक से यात्राएं की हैं. अभी मैं मनाली की यात्रा साइकिल से करने वाला हूं, पिंडारी ग्लेशियर चढ़ा हूं. 2019 में माउंट एवरेस्ट चढ़ने की योजना पर काम कर रहा हूं. मुझे ऐडवैंचर बहुत पसंद है इसलिए भी मैं खुश रहता हूं. फिल्मों की शूटिंग कर के मैं कुछ ऐडवैंचर्स करने निकल जाता हूं. लोगों को लगता है कि मैं नाराज हूं, गुस्सैल हूं, मेरे पास काम नहीं है, मैं कहीं गायब हो गया हूं वगैरावगैरा. दरअसल, एक चीज को देखने का नजरिया हर किसी का अलग होता है.’’