प्रतीक्षा होनमुखे को सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करना पड़ा भारी, ट्रोलिंग होने के बाद किया Delete

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का पसंदीदा शो है, जो कि अपनी कास्टिंग को लेकर खासा सुर्खियों में बना रहता हैं. वही, शो में चौकाने वाला किस्सा तब हुआ जब शो से अचानक प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) और शहजाता धामी को बाहर कर दिया गया. बताया जा रहा था कि मेकर्स प्रतीक्षा और शहजादा के नखरों से तंग आ गए थे और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. शहजादा ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन प्रतीक्षा होनमुखे ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस ने चंद घंटों के अंदर इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का रोल निभाने वाले एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन दिया. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने शो और मेकर्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘रूही सिर्फ मेरे लिए कैरेक्टर नहीं था. ये एक इमोशन था. मुझे आज भी शूट का पहला दिन याद है, जो मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. सब कुछ मेरे लिए नया था. मैंने इससे पहले कभी भी कैमरा फेस नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


इसके आगे प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘इस जर्नी में मुझे बहुत से अच्छे और बुरे लोग मिले हैं और इस दौरान मुझे पता चला है कि हर किसी को इंसानियत का मतलब नहीं पता है. लोगों को जज करना और उन पर कमेंट करना बहुत आसान है, क्योंकि आप पब्लिक फिगर हो. लोग ऐसा करने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं. लोग काफी ज्यादा क्रूर हो जाते हैं और बिना सोच समझे किसी को भी सुना सकते हैं. मैं समझ गई हूं कि जब आप अपने सक्सेस के टॉप पर होंगे तब आपकी मेंटल हेल्थ सबसे खराब होगी.’ बता दें कि प्रतीक्षा को इस पोस्ट पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था.

Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

टीवी जगत के लिए यह साल काफी दिलचस्प रहा. इस साल कई टीवी शोज लॉन्च हुए तो कई शोज ऑफ एयर हुए. कई शोज फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए को कई शोज फ्लॉप साबित हुए. तो आइए बताते हैं, इस साल के टॉप-10 टीवी शोज के बारे में, जो सुर्खियों में छायी रही.

साल 2021 के टॉप-10 टीवी शोज

  1. अनुपमा (Anupamaa)

 

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. इस शो की कहानी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो रही है. इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में मशहूर है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज की बहन मालविका की एंट्री हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी

 2. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems.ayesha_)

 

निल भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी को दर्शक काफी पसंद करते है. बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने इस शो का प्रमोशन किया था. शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट के बीच गलतफहमियां बढ़ चुकी है. शो के आने एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ते में सुधार होगा या दोनों अलग हो जाएंगे.

3. इमली (Imlie)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Atif Khan (@atifcam)

 

टीवी सीरियल इमली स्टार जलशा के बंगाली टीवी सीरियल ‘इश्ति कुटुम’ पर आधारित है. शो में सुंबुल तौकीर खान इमली की भूमिका में हैं तो वहीं गशमीर महाजनी आदित्य कुमार त्रिपाठी के किरदार निभा रहे हैं.  शो में मयूरी देशमुख का निगेटिव रोल है, जो मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा रही है. साल 2021 में यह शो भी चर्चे में रही.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya kehlata hai)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@abhiralove.forever)

 

टीवी का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सुर्खियों में छायी रही. इस साल में शो में कई नए चेहरे देखने को मिला. इस सीरियल को डायरेक्टर राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. शो के लीड एक्टर्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने अलविदा कह दिया है. शो में लीप आ चुका है. शो में हर्षद चोपड़ा, करिश्मा सावंत और प्रणाली राठौड़ के साथ नई कहानी शुरू हो चुकी है.

5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)

 

टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  प्रसारित होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. कॉमेडी के नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 13 साल पूरे हो गए हैं.  शो में कई कलाकार आए औऱ गए. लेकिन  फैंस का यह पसंदिदा शो है.

6. उड़ारियां (Udaariyaan) 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) साल 2021 में टीआरपी चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा.  शो की कहानी चर्चे में रही. इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 7. नागिन-5 (Naagin 5)

 

टीवी शो नागिन साल 2021 का पॉपुलर शो रहा है. इस सीरियल का पांचवां सीजन सुर्खियों में छायी रही. शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. बता दे कि इस शो को काफी कम समय में ऑफ एयर हो गया.

8. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

 

टीवी पर कपिल शर्मा चर्चे में रहता है. आपको बता दें कि यह शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. दरअसल कपिल शर्मा ने फैमिली के साथ वक्त बिताने और सपोर्ट करने के लिए शूटिंग ब्रेक लिया था. अगस्त 2021 से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर हुआ.

9. बालिका वधु 2 (Balika Vadhu 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Mohsin (@mohsinkishivangii)

 

‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन साल 2021 में खूब सुर्खियां बटोरी. अब शो में शिवांगी जोशी आनंदी का किरदार निभा रही हैं .हाल ही में शो में  लीप दिखाया गया. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने श्रेया पटेल को रिप्लेस किया.

10. साथ निभाना साथिया 2 (Sath Nibhaana Saathiya 2)

 

टीवी की गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी को कोई नहीं भूल सकता. जी हां, इस साल भी ये सास-बहू की जोड़ी काफी चर्चे में रहे. साल 2010 में आए सीरियल साथ निभाना साथिया टीवी जगत में काफी हिट हुआ. 10 साल बाद एक बार फिर से सीधी सादी बहू और सास वाले कॉन्सैप्ट को दिखाया गया.

Yeh Rishta kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 5 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा

टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की कार्तिक-सीरत की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. शो में ये एक्टर्स अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. अब यह खबर आ रही है कि कार्तिक और नायरा बहुत जल्द इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

जी हां, सही सुना आपने. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) इस शो को छोड़ने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों अपनी शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- Film Review-‘‘निर्मल आनंद की पप्पी”: कमजोर लेखन व निर्देशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ju (@jualam_1)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक  कार्तिक और सीरत अक्टूबर में ये शो छोड़ने वाले हैं. खबर ये भी है कि मेकर्स ने इनकी जगह दो नए चेहरों को भी कास्ट कर लिया है. और शो में लीप भी दिखाया जाएगा. मेकर्स ने ये तय कर लिया है कि अब अगले महीने शो में नए चेहरे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi myworld (@shivangi_myworld)

 

आपको बता दें कि साल 2016 में मोहसिन और शिवांगी ने ये शो शुरू किया था. इस शो में दोनों की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी है. शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई जा रही है. लेकिन अब ये दोनों इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक और सीरत की नई जिंदगी शुरू हो गई है. कायरव के बर्थडे पर सीरत इमोशनल हो जाती है.  और वह कार्तिक से कहती है कि उसने नायरा बनने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बन पाई.

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान यानी कार्तिक सुर्खियों में छाये हुए है. बिते कई दिनों से खबर आ रही थी कि मोहसिन खान इस शो को छोड़ने वाले हैं.

दरअसल शो में जेनरेशन लीप आने वाला है और मोहसीन खान का किरदार बुजूर्ग का हो जाएगा. ऐसे में बताया जा रहा था कार्तिक की भूमिका निभाने वाले मोहसिन बुजूर्ग का किरदार निभाने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

हालांकि शो के मेकर्स ने अभी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. इसी बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मोहसीन खान (कार्तिक) शो  नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक की होने वाली है छुट्टी! पढ़ें खबर

 

शो का अपकमिंग एपिसोड में सीरत और कार्तिक की शादी की प्लानिंग की जा रही है, जो लगभग एक महीने तक चलने वाली है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कार्तिक सीरत के लिए प्यार महसूस कर रहा है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक जल्द ही सीरत को शादी के लिए प्रपोज करेगा. लेकिन सीरत हां नहीं करेगी पर बाद में वह मान जाएगी.

ये भी पढ़ें- सामाजिक कुरीति पर कुठाराघाट करने आ रहा है सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक की होने वाली है छुट्टी! पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ( Yeh rishta kya kehlata hai) में हाल ही में कार्तिक और सीरत की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. वो दोनों एक हो चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शो से कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) की छुट्टी होने वाली है.

जी हां, सही सुना आपने. दरअसल शो के मेकर्स कहानी में बड़ा बदलाव करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन खान जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

 

रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन खान बीते साढ़े पांच साल से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान ने शो छोड़ने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को दूर जाने से रोकेगा सम्राट, अब क्या करेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

 

शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है. ऐसे में कार्तिक का किरदार एक उम्रदराज आदमी क हो जाएगा. खबरों के अनुसार मोहसीन यह किरदार नहीं निभाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने छोड़ने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

 

खबरो की माने तो मोहसिन खान और ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि मोहसीन खान ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है.

ये भी पढ़ें- ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

 

‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा है. कहानी का ट्रैक सीरत, कार्तिक और रणवीर के आसपास घूम रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि रणवीर के पिता नरेन्द्र नाथ चौहान की एंट्री से खूब धमाल हो रहा है और कहानी में जबरदस्त मोड़ आ चुका है. जिस होटल में रणवीर और सीरत की शादी की तैयारियां चल रही है. वहां रणवीर के पिता नरेन्द्रनाथ पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

 

एक तरफ कार्तिक सीरत को ग्रीन रूम में ले जाता है. वहां शादी के लिए तैयार होती है तो वहीं रणवीर और उसके पिता में बहस होती है. रणवीर कहता है कि हर बाप अपने बेटे की शादी पर खुश होता है और बेटे को आशीर्वाद देता है. लेकिन आपने मुझे क्या दिया, मेरे सीने पर गोली मारी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

 

तो वहीं चौहान कहता है कि कौन-सा बेटा अपने पिता के खिलाफ शादी करता है. तुमने अपने पिता की प्रतिष्ठा और बिजनेस को बर्बाद कर दिया. फिर रणवीर कहता है कि मुझमें आपका खून है,. आपने मेरा प्यार छीना इसलिए अपना अपना कारोबार खो दिया.

तो उधर सीरत कार्तिक के साथ शादी के मंडप में पहुंचती है. सीरत दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. मंडप में सीरत को देखते ही रणवीर खुश हो जाता है.  अब शो के अपकमिंग एपिसोड में  सीरत-रणवीर की शादी का ट्रैक देखना दिलचस्प होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में कार्तिक-सीरत-रणवीर के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला. अब शो में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो में आगे क्या होगा.

शो के नए प्रोमो के अनुसार सीरत ने रणवीर से शादी करने का फैसला कर लिया है और वो उसके लिए तैयार हो रही है. इससे फैंस का दिल टूट गया है. और वो सीरत-कार्तिक की शादी की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

खबरों के अनुसार मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस शो में जाने-माने एक्टर शहबाज खान की एंट्री होने वाली है. जी हां, बताया जा रहा है कि शहबाज खान की एंट्री से सीरत-रणवीर की शादी में रुकावट पैदा होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahbaz Khan (@shahbazamirkhan_)

 

रिपोर्ट के अनुसार शहबाज खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में नरेन्द्र नाथ चौहान का किरदार में नजर आएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक के पिता मनीष गोयनका एक बिजनेस डील के लिए नरेन्द्र नाथ चौहान के साथ मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

नरेन्द्र नाथ रणवीर के पिता हैं, जिन्हें सीरत से नफरत है. खबरों के अनुसार उन्होंने पहले भी सीरत को मारने की कोशिश की थी लेकिन रणवीर ने उसे बचा लिया था. ऐसे में जब वो रणवीर-सीरत की शादी में पहुंचेंगे तो शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत की जिंदगी से कार्तिक होगा दूर, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिन धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो चलिए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक और सीरत की सगाई से रणवीर काफी दुखी है. रणवीर अपने भवनाओं पर काबू नहीं कर पाता है और वह एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है. सीरत उसे बचाने के लिए भागती है और कार्तिक के साथ उसे अस्पताल पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

 

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया  कि सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. इस लड़ाई के बीच दर्शकों को कई सवाल-जवाब देखने को मिला. इन सवालों के सामने रणवीर की बोलती बंद हो गई. लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार सीरत, रणवीर से अपने सभी सवालों के जवाब मांगेगी और पूछेगी कि आखिर रणवीर उससे दूर हुआ ही क्यों ?

 

खबर यह आ रही है कि सारे गिले-शिकवे दूर करने के बाद रणवीर और सीरत एक हो जाएंगेशो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणवीर और सीरत के बीच होने वाली बातचीत के बाद क्या कार्तिक इन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगा ?

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी में  शानदार ट्विस्ट एंड टर्न्स आने के कारण कहानी में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सीरत (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की जिंदगी में रणवीर (Karan Kundrra) नाम के तूफान की एंट्री हुई है. रणवीर और सीरत का रिश्ता धीरे-धीरे गोयनका परिवार के सामने खुल रहा है, जिससे कार्तिक दुखी है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने जीता कोरोना से जंग, अगले हफ्ते शुरू करेंगी शूटिंग

 

तो वहीं कार्तिक जल्द ही सीरत के साथ शादी करने को तैयार था ताकि कैरव को उसकी मां का प्यार मिल सके लेकिन रणवीर के आने से कार्तिक की खुशियां बिखरने वाली है.

खबरों की माने तो सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जाएगा कि सीरत की विदाई के साथ मेकर्स शो में नायरा की एंट्री कराएंगे. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि नायरा अचानक से कार्तिक और गोयनका परिवार से दूर हो गई है, जिसके बाद सभी मान रहे हैं कि वो मर चुकी है. लेकिन सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है, सीरियल में नायारल की एंट्री से कहानी एक नया मोड़ लेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

 

मिली जानकारी के अनुसार सीरियल में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक कहेगा कि वह सीरत से प्यार नहीं करता है बल्कि कैरव की खुशी के लिए वो उससे शादी कर रहा था. कार्तिक अपने बेटे कैरव को भी यह समझाएगा कि सीरत को उसकी जिंदगी जीने का पूरा हक है.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें