* रौबर्ट मुगाबे – ज़िम्बाब्वे के आज़ाद होने के बाद के पहले नेता रॉबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष की आयु में निधन 6 सितम्बर 2019 हो गया है. जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रौबर्ट मुगाबे का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. 95 साल के रौबर्ट मुगाबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुगाबे 1980 से 1987 तक प्रधानमंत्री और 1987 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे थे. रौबर्ट मुगाबे 1980 से ज़िम्बाब्वे की स्वतंत्रता के बाद से ही सत्ता में थे. 1980 में वे प्रधानमंत्री बने. इसके बाद 1987 में उन्होंने प्रधानमंत्री का पद समाप्त करके खुद को राष्ट्रपति घोषित किया. उनके परिवार ने बीबीसी से बताया की वे एक लंबे समय से बीमार थे और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
* मोहम्मद मुर्सी :- मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का अदालत परिसर में ही 17, जून को देहांत हो गया है. 2013 में सेना ने तख़्तापलट करके उन्हें सत्ता से बेदख़ल कर दिया था. कोर्ट की कार्यवाही के बाद वह बेहोश हो गए और फिर उनकी मौत हो गई. वह 67 वर्ष के थे. मुर्सी पर जासूसी के आरोप थे.
ये भी पढ़ें- डाक्टर के बजाय चपरासी क्यों बनना चाहते हैं युवा
* यासुहिरो नाकासोन :- 29 नवंबर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात राजनेता और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री यासुहिरो नाकासोन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रख्यात राजनेता और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री यासुहिरो नाकासोन के निधन पर श्रद्धांजलि. हम हमेशा भारत की उनकी पथ-प्रदर्शक यात्रा को स्मरण करेंगे, जो 23 वर्षों के अंतराल के बाद एक जापानी प्रधानमंत्री की प्रथम यात्रा थी.
* टोनी मौरिसन :- आधुनिक साहित्य की एक अग्रणी और महान लेखिका तथा नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मौरिसन का 88 वर्ष की आयु में निधन 7 अगस्त 2019 हो गया. टोनी मॉरिसन प्रिंसटन विश्वविद्यालय में एक अमेरिकी उपन्यासकार, निबंधकार, संपादक, शिक्षक और प्रोफेसर एमेरिटस थीं. मई 2012 को, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मॉरिसन को प्रेसीडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम प्रदान किया. 2016 में, उन्होंने अमेरिकन फिक्शन में पीईएन/ साऊल बेलो अवार्ड फौर अचीवमेंट प्राप्त किया. 11 उपन्यासों की लेखिका, ने 1993 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता.
* पौल वोल्कर -अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन पॉल वोल्कर का निधन 8 दिसंबर 2019 हो गया. उन्हें 1970 और 80 के दशक में अमेरिकी मुद्रास्फीति से बखूबी निपटने के लिए याद किया जाता है. वह 92 साल के थे. उन्होंने 1975 से 1987 के दौरान अमेरिकी केंद्रीय बैंक की अगुवाई की. उन्हें वॉल स्ट्रीट में महत्वपूर्ण सुधारों के लिए भी जाना जाता है.