‘अर्जुन रेड्डी’ के इस एक्टर से सीखिए स्टाइल मंत्रा

अर्जुन रेड्डी फेम और तेलुगु सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी एक्टिंग और लुक्स के लिए काफी पौपुलर है. साउथ ही नही पूरे इंडिया में उनके फैंस की कमी नहीं है. विजय देवरकोंडा ने तेलुगु सिनेमा को काफी सुपरहिट फिल्में दी है. ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी ब्लौकबस्टर फिल्म से वो करोड़ों लोगो को दिल में एक खास जगह बनाने में कामियाब रहे. उनके गाना इन्कम इन्कम सोंग यूट्यूब पर इतना पौपुलर हुआ की कई बौलीवुच सोंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है, अव तक इस गाने को 70 करोड़ लोगों ने देख चुका हैं. इस पौपुलेरिटी के साथ ही विजय देवरकोंडा यंग लोगों के बीच अपनी स्टाइल के लिए भी फैमस हैं. इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय करने से आप भी काफी स्टाइलिंश लगेंगे.

विजय का फुल वाइट लुक

वाइट कलर को पीस (PEACE) कलर के नाम से  भी जाना जाता है. इस लुक में विजय काफी शांत लग रहे है जिससे वो और भी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. इस फुल वाइट सूट को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा की इस सूट के साथ विजय ने क्रीम  कलर के शूज पहने है जो काफी अच्छा लुक दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

The art of living.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

प्रिंटेड शर्ट में विजय

प्रिंटेड शर्ट का भी अपना अलग ही टेस्ट होता है अब विजय की इस शर्ट को ही देख लिजिए. जिग जेग और ट्रेंगल प्रिंट वाली इस शर्ट में विजय काफी कूल लग रहे है. अगर आप कौलेज गोइंग स्टूडेंट है और कुछ नया ट्राय करना चाहते है तो इस लुक जरुर ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

What?

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

विजय का साइड स्ट्रीप कोट

आजकल साइड स्ट्रीप पेंट तो काफी लोग ट्राय करते है पर विजय के कोट की साइड स्ट्रीप फैशन मे काफी यूनीक है और देखने में काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Stare.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं राजीव 

विजय का डिजाइनर पेंट लुक

विजय की डिजाइनर काफी क्लासी लग रही है, पार्टी वियर इस पेंट का लुक काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक आप किसी पब पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.

तो ये थे विजय देवरकोंडा के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय कर आप भी काफी स्टाइलिंश लग सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें