Varun Dhawan का ऐक्‍शन और वामिका का देह प्रदर्शन पर नया दांव ‘बेबी जौन’

‘बेबी जौन’ का ट्रैलर किसी को भी रोमांचित करने के लिए काफी है. ऐक्‍शन से भरपूर इस मूवी में वरुण धवन का पुलिस का कैरेक्‍टर और वामिका गब्‍बी का सैक्‍सी रूप युवाओं का दिल चुरा लेगा. 1 मिनट, 57 सैकंड का इस का टीजर जबरदस्‍त समां बांध रहा है. इसे देखने के बाद लग रहा है कि ऐक्‍शन के शौकीन लोगों को यह मूवी काफी पसंद आने वाली है.

‘बेबी जौन’ मूवी का यह डायलौग टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में है, “मेरे जैसे बहुत आए होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूं.”

मूवी में इस डायलौग को वरुण धवन बोलते हुए दिखेंगे. इस मूवी का नाम भले ही ‘बेबी जौन’ हो लेकिन इस वजह से वरुण को बेबी समझने की भूल करना बेमानी होगा. इस से पहले कुछ मूवीज में वरुण ने ऐक्‍शन हीरो का रोल निभाया है, इस में ‘बदलापुर’ और ‘भेड़िया’ अहम हैं, लेकिन इस मूवी के रिलीज होने के बाद यह वरुण की ऐक्‍शन मूवीज में सब से टौप की साबित होगी. इस का टीजर ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखा दिया गया था. अब इसे सोशल मीडिया प्‍लेटफौर्म पर जारी किया है, जिस के बाद इस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के डायरैक्‍टर एटली इस के प्रोड्यूसर हैं जबकि इसे डायरैक्‍ट किया है कलीस ने.

इस टीजर के बैकग्राउंड में एक बच्‍चे की आवाज सुनाई देती है. बच्‍चा कह रहा है, “चींटी अकेले हो, तो उसे कुचलना आसान है लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाएं, तो हाथी को भी हरा सकती हैं”. इस टीजर में बच्‍चे का चेहरा तो नहीं दिखता लेकिन उसके उछलनेकूदने के सीन नजर आते हैं. वहीं वरुण को पुलिस की वरदी में देख कर लगता है कि वरुण एक पुलिस वाले बने हैं. बेशक एटली की मूवी होने की वजह से इस के टीजर में ‘जवान’ का टच साफ नजर आता है.

इस मूवी में एक खूबसूरती का तड़का लगाने का करती नजर आएंगी वामिका गब्‍बी और कीर्ति सुरेश. सच कहा जाए, तो कीर्ति की ब्‍यूटी पर वामिका का देह प्रदर्शन ज्‍यादा कमाल दिखाता नजर आएगा. तेलुगु मूवीज की यह ऐक्‍ट्रैस अपनी बोल्‍डनैस के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल साउथ में इन की 6 मूवीज आई थीं.

हीरोहीरोइन के बाद बात आती है विलेन की. आजकल ऐक्‍टर्स विलेन की भूमिकाएं करने लगे हैं, जैसे अर्जुन कपूर को ‘सिंघम अगेन’ में नैगेटिव रोल में देखा गया. इस मूवी में जैकी श्रौफ को नैगेटिव रोल में देखा जाएगा. जैकी श्रौफ बहुत ही कम देर के लिए नजर आते हैं लेकिन उतनी ही देर में वे धांसू लग रहे हैं.

यह मूवी साल के आखिर में रिलीज होगी. 25 दिसंबर 2024 को यह सिनेमा के परदे पर ढिशूमढिशूम करती दिखेगी. हालांकि दिसंबर महीने में साउथ की एक और बड़ी मूवी ‘पुष्‍पा 2’ रिलीज होने वाली है. यह 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इस में रश्मिका मंदाना और अल्‍लू अर्जुन नजर आएंगे.

इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दोनों मूवीज के बीच आमनेसामने की टक्‍कर न सही, लेकिन टक्‍कर तो है ही.

जानें क्यों नोरा ने फिल्म ‘Street Dancer 3D’ के एक सीक्वंस के लिए दिए 20 रीटेक्स

जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग 20 टेक्स लिए. नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.

फिल्म बाटला हाउस के ‘साकी-साकी’ और फिल्म सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ सौन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. ऐसे में फिल्म में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं’’ -जस्सी गिल

नोरा ने बताया कि…

street-dancer

नोरा कहती हैं कि- “शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकौर्ड बनाया है. अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है. और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शौट्स से ही भर गए थे. आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक. मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रौयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

फिजियोथेरेपी सेशंस की भी पड़ी जरूरत…

varun-dhawan-and-nora-fatehi

नोरा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि- “रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं. लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी. इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था. हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा. मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि, मैं अटक जाऊंगी. क्यूंकि मैं नई एक्टर हूं, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था. इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी. और सीन करने से पहले मैं फिजियोथेरेपी सेशंस ले रही थी.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

बता दें कि नोरा की यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का ट्रेलर-

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें