बिग बॉस 16: नॉमिनेशन के दौरान सुम्बुल से नाराज हुईं प्रियंका कहा- मगरमच्छ के आंसू

बिग बॉस 16 के नॉमिनेशन हमेशा ड्रामा का कारण बनते हैं. अब तो ओपन नॉमिनेशन हैं, इसलिए सबको पता है कि कौन किसे टारगेट कर रहा है. बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में इस हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर बहुत सारा ड्रामा देखा जा सकता है. मंडली प्रियंका चाहा चौधरी को निशाने पर लेती नजर आ रही है. यह एमसी स्टेन है जो उसे यह कहते हुए नामांकित करता है कि उसे उसकी आवाज़ पसंद नहीं है, जबकि शिव ठाकरे कहते हैं कि वह ‘डबल ढोलकी’ है. वह बताता है कि उसके दोहरे मापदंड क्यों हैं. निमृत कौर अहलूवालिया ‘तमीज़’ के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उनके पास इसमें से कुछ भी नहीं है. यह बहुत स्पष्ट नहीं है कि सुम्बुल तौकीर खान किसे नामांकित करता है, लेकिन वह प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एक बड़े पैमाने पर लड़ाई में शामिल हो जाती है.

 

सुम्बुल और प्रियंका के बीच जबरदस्त लड़ाई-

सुम्बुल तौकीर खान ‘तमीज़’ के बारे में बात करते हैं और उल्लेख करते हैं कि कोई नहीं है और प्रियंका चाहर चौधरी आगबबूला हो जाती हैं. वह इमली स्टार के खिलाफ कुछ घटिया कमेंट्स करती है. वह बताती हैं कि सुम्बुल ‘मगरमच के आसू’ रोती थी, यानी नकली आंसू क्योंकि वह प्रतिभाशाली है. साजिद खान ने सुझाव दिया था कि उन्हें प्रियंका चाहर चौधरी को कप्तान बनाना चाहिए. निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे ने इसका विरोध किया कि वे नहीं चाहते कि वह घर की कप्तान बने. वर्तमान में, तीन प्रतियोगी हैं जो कप्तान हैं – सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मॉर्निंग डांस को लेकर प्रियंका और अंकित में हुई लड़ाई-
इसके  बाद  72वें  दिन   की  सुबह डांस  सेशन  और  एक्सरसाइज  से  होती  है. सभी  घरवाले  डांस  के  साथ  एक्सरसाइज  को  एंजॉय  करते  हैं.  सुबह-सुबह  प्रियंका  और  अंकित  के  बीच  डांस  करने को  लेकर  बहस  हो  जाती है. इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  से  उनकी  टोन को  लेकर  बात  करते  हैं  तो  प्रियंका  कहती  हैं  कि  मेरा  टोन  ही ऐसा तो  मैं  क्या  करूं.  इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  को  प्यार  से  सॉरी  भी  बोल  देते  हैं  और  बाद  में  गले  भी  लगाते हैं.

बिग बॉस 16: सुंबुल के लुक्स पर कमेन्ट करने पर सलमान ने लगाई अर्चना को फटकार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होगा घर से बाहर:

रिपोर्टस की माने तो इस तरह से शो में सुंबुल का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.  ऐसे में हो सकता है की सुंबुल घर से बाहर हो जाए. शो अब अपने 9वें हफ्ते में पहुच गया है. इसलिए भी शो में अब लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा गेम भी पहले से मुश्किल होता नजर आ रहा है.

बिग बॉस 16: साजिद से लड़ाई के बाद अर्चना के सपोर्ट में आए गौहर खान और राहुल वैद्य

कलर्स के रीऐलिटी शो बिग बॉस में कुछ दिनों से सिर्फ झगड़े ही हो रहे है, घरवाले अपनी आवाज के शीर्ष पर चिल्लाते है. कल के एपिसोड में अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसकी शुरुआत अर्चना द्वारा साजिद खान को ताना मारने से हुई की वह एक फेयर कप्तान नहीं थे. बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे. साजिद खान ने कहा “किसी का बाप चला रहा है “बिग बॉस” और इसके बाद से ही हंगामा मच गया, अर्चना गौतम ने साजिद खान के पिता के बारे में एक टिप्पणी की.

अर्चना गौतम को गाली देने पर ट्रोल हुए साजिद खान

पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और राहुल वैद्य ने अपने अपने ट्विटर हैन्डल पर साजिद खान को उनकी अपमानजनक भाषा के लिए फटकार लगाई. उन्होंने कहा की अर्चना गौतम इस बार गलत नहीं थी और साजिद खान ने बेहूदा टिप्पणी की. वे साजिद खान की आलोचना करते है उन्हे गलत  कहते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना बौखलाई, कहा- ‘मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा’

इस समय बिग बॉस में तमाशा नहीं तांडव हो रहा है, यह तांडव कोई और नहीं बिलकी अर्चना गौतम कर रही है, अर्चना ने साजिद खान पर ऐसा तमाशा  किया है की वह बौखला उठे है. अर्चना ने कहा मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला  सकते.  आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे और यह बात सुनते है साजिद उन्हे मारने के लिए दौड़ पड़ते है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

साजिद, अर्चना के खिलाफ घरवालों को भड़काने का काम कर रहे

52 वां दिन, सुबह की शुरुआत शांति से होती है. साजिद कहते है- तुम लोग सब डरपोक हो. साजिद कहते है- अर्चना को भेज गया है हमे भड़काने के लिए. जिसको 1200 वोट मिले है पब्लिक में उसे क्या सपोर्ट मिलेगा लोगों से. साजिद सुंबुल को सीखाते है की उसे प्रोवोग करो ताकि वो हाथ उठाए.

Anupama latest update : डिम्पल की हालत देखकर अनुपमा और अनुज को लगा सदमा

स्टार प्लस के शो “अनुपमा” ने इन दिनों लोगों के दिलों-दिमाग पे जबरदस्त छाप छोड़ी है. शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाने के लिए मेकर्स ने अनुपमा और अनुज की ज़िंदगी से नई कहानी जोड़ दी है. जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था डिम्पल  और निमित को बचाने के लिए अनुपमा और अनुज गुंडों से भिड़ गए और झमकर धुलाई भी की. लेकिन जिस वक्त अनुपमा और अनुज दोनों को कार की ओर ला रहे होते है उसी वक्त गुंडों ने उनपर हमला हर देते है और दोनों बेहोस होकर गिर जाते है. लेकिन अभी शो में ट्विस्ट खतम नहीं होता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

होश में आते ही डिम्पल को ढूँढेंगे अनुपमा और अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की अनुपमा को होश आता है और वह किसी तरह से अनुज को जागाती है. दोनों होश में आने के बाद खड़े होने की कोशिश करते है और तुरंत उन्हे डिमपी और निमित की याद आती है. निमित तो कार में रहता है पर डिमपी नजर नहीं आती है उसी की तलाश में अनुज और अनुपमा लग जाते है.

बलात्कार का शिकार होगी डिम्पल

अनुपमा डिम्पल को ढूंढते हुए सड़क पर आगे बढ़ती है, लेकिन वहाँ उसकी हालत देख अनुपमा और अनुज की चीख निकाल पड़ती है. और अनुपमा फूट फूट कर रोने लगती है वही अनुज चीखता है की कोई लड़की समाज में सुरक्षित क्यू नहीं रह सकती है. दरअसल डिम्पल बलात्कार का शिकार हो जाती है. जिसे किसी तरह से अनुज और अनुपमा अस्पताल लेकर पहुचते है. वही अनुज तुरंत पुलिस को जानकारी देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

वनराज के हाथ से खाने का डिब्बा छिनेगी “बा”

शा हाउस में पूरा परिवार एक साथ नाश्ता कर रहा है. इसी बीच वनराज टिफ़िन पैक करके पाखी को देने जाने लगता है. लेकिन तभी बा सहित बाकी घरवाले उसे रोक लेते है,बा कहती है इस घर से पाखी के लिए कुछ नहीं जायगा अगर हम ऐसे ही उसकी मदद करते रहेंगे तो वह कुछ नहीं सीखेगी. बा गुस्से में वनराज के हाथ से टिफ़िन भी छीन लेती है

पत्नी चारु असोपा के साथ रिश्तों को लेकर राजीव सेन किया ये खुलासा

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा अपनी शादी को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों मे है. अपनी शादी को बचाने की कोशिश में आगे पीछे होने के बाद, चारु असोपा और राजीव सेन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. दूसरी ओर चारु ने राजीव पर धोखा देने का आरोप लगाया, वही राजीव ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए कहा की वह संशोधन करने के लिए तैयार है. अपने नए ब्लॉग में राजीव ने खुलासा किया की वो अपनी पत्नी चारु के साथ संपर्क में है और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

तलाक की बात चल रही थी:

तलाक की बातों के बीच राजीव सेन ने खुलासा किया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी चारु असोपा के संपर्क में है और उन्होंने प्रशंसकों को रिश्ते के बारे में सलाह भी दी. प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए, राजीव ने कहा की अपनी ओर से, वह उसे यह महसूस कराने के लिए कुछ व्हाट्सप्प संदेश भेज रहे है की वह उसके लिए है, भले ही वो शारीरिक रूप से एक दूसरे के साथ नहीं है, वह यह भी बाताना चाहते है की उनकी बेटी जियाना ठीक हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

मीडिया पे लगाया अरोप:

राजीव ने कहा की मीडिया में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बावजूद वह उन्हे सकारात्मक रहने के लिए बोलते है, उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया की अगर उन्हे इसकी आवश्यकता है तो उन्हे पूरा प्यार और सहानुभूति दे और उन्हे यह महसूस करने दे की दुनिया उनके लिए है. उन्होंने कहा की एक बार जब वह मुंबई में होंगे, तो निश्चित रूप से अपनी बेटी के साथ समय बिताएंगे.

उन्होंने आगे प्रशासकों को रिश्तों के बारे में सलाह देते हुए कहा की सिक्के के हमेशा दो पहलू होते है और अगर कोई समस्या बनी रहती है तो अपने भागीदारों से बात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा की चर्चा केवल दोनों के बीच होनी चाहिए और उनके मुद्दे जनता के लिए नहीं है.आप अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा कर सकते, लेकिन तभी जब आप सहज हो. हर रिश्ते में इसे सफल बनाने या आगे बढ़ने का एकमात्र तारीका अपनी समस्याओ पर चर्चा करना और एक दूसरे के मुद्दे को संबोधित करना है. एक दूसरे को समझना महत्वपूर्ण है

बिग बॉस 16: टीना दत्ता ने नहीं दिया शालिन भनोट का साथ तो गौतम के सामने निकाली अपनी भड़ास

बिग बॉस 16 प्रोमो : नए प्रोमो में टीना दत्ता को लड़ाई पर अपनी राय शेयर करते हुए देखेंगे, प्रोमो में कन्फेशन रूम में टीना दत्ता, शालिन भनोट और एमसी स्टेन है, बिग-बॉस टीना दत्ता से पूछते है की गलती किसकी थी . वो कहती है की गलती दोनों लोग की बराबर थी. इससे शालिन भनोट भड़क जाते है और जब जैसे वो कक्ष से बाहर आते है उन्होंने उनसे कहा की उनका पक्ष क्यू नहीं लिया. वह उल्लेख करता है की उसे एक विकल्प दिया गया था लेकिन उसने उसे नहीं चुना.

टीना की वजह से शुरु हुई लड़ाई…

बीती रात एमसी स्टेन और शालिन भनोट के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. इसकी शुरुआत टीना दत्ता के पैर में मोच आने से हुई और दोनों उसे देखने के लिए आए ,तभी एमसी स्टेन ने कहा की उसे डॉक्टर देखे तो ज्यादा बेहतर है.

स्टैन ने उठाया शालीन पर हाथ

इसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे को अशब्द कहा और दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई थी दोनों आपस में मार पीट पे उतर आए एमसी स्टेन ने शालिन भनोट को मारने के लिए फूलदान उठा लिया. तभी शिव ठाकरे ने शालिन भनोट को मुक्का मारकर उन्हे रोका.

सुबुंल और टीना में भी हुई बहस

यह एक हिंसक लड़ाई थी जिसके कारण टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच में लड़ाई भी हुई. शालिन एक ऐसी टिप्पणी करता है जो एमसी स्टेन को अच्छी नहीं लगती. फिर वो उसे गाली देता है और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. यह एक हद तक जाता है जहा वो एक दूसरे के साथ शारीरिक लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार थे.

Anupamaa: किंजल का हाथ थामेंगे जैन इमाम? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को कॉफी पसंद आ रहा है.  ‘अनुपमा’ में  आपने देखा था कि कुछ दिन पहले ही किंजल ने पारितोष को तलाक देने का फैसला किया था. इसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि  किंजल की जिंदगी में जल्द ही किसी शख्स की एंट्री होगी.  खबर आई थी एक्टर जैन इमाम शो में एंट्री करने वाले हैं. अब जैन ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

एक इंटरव्यू के अनुसार, एक्टर ने  बताया कि वह खुद ही इस बात से अंजान थे. जब उन्हें ‘अनुपमा’ के बारे में पता चला तो वह हैरान भी रह गए. जैन इमाम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे प्रोडक्शन हाउस से इस सिलसिले में कुछ नहीं बताया गया है. मैं खुद भी हैरान रह गया था जब मुझे इस बारे में पता चला. मैं हाल ही में ‘फना’ शो से निपटा हूं जिसने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zain Imam (@zainimam_official)

 

एक्टर ने ये भी कहा कि मैं तुरंत किसी शो के साथ नहीं जुड़ सकता हूं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अनुपमा में नहीं नजर आने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zain Imam (@zainimam_official)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में  दिखाया गया था कि  किंजल ने पारितोष  को दूसरा मौका देने के लिए तैयार हो गई है. लेकिन उसने तोषु को माफ नहीं किया है.   ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि  अनुपमा और बा, पाखी-अधिक को होटल रूम में पकड़ लेगी. शो में बा का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@rupali_gaurav_)

 

Anupamaa और किंजल से बदला लेने के लिए तोषू करेगा दूसरी शादी? आएगा ये ट्विस्ट

टीमवी शो अनुपमा में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि किंजल शाह हाउस में रहते हुए भी वह खुद और अपनी बेटी परी को तोषु से दूर रखती है. ऐसे में  परितोष  का गुस्सा बढ़ता जाता है. वह अब किंजल और अनुपमा से बदला लेना चाहता है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि परितोष गरबा इवेंट में जबरदस्ती घुस जाएगा और परी को किडनैप करने की कोशिश करेगा. जैसे ही अनुपमा को  इस बारे में पता चलेगा वह तुरंत परी को बचाने आएगी. और उसे लेकर चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by अनुपमा (@anupama.episods)

 

शो में आप देखेंगे कि वह बदला लेने के लिए उस लड़की का इस्तेमाल करेगा.  वह वापस अपनी गर्लफ्रेंड के पास चला जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार तोषु अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर शाह हाउस लाएगा. वह वही करेगा जैसा उसके पिता वनराज ने किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@jewellery_24_)

 

अब परितोष के ऐसा करने पर किंजल, वनराज और अनुपमा का क्या रिएक्शन होता है  ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा. दूसरी तरफ पाखी, छिपकर अधिक की चाल में फंसती जा रही है. अधिक, पाखी के करीब आने की कोशिश करता है. अधिक अब समझ गया है कि पाखी उसके प्यार के जाल में फंस गई है और वह जानता है कि अनुपमा का ध्यान भी उन पर नहीं है तो वह अब इस सिचुएशन का फायदा उठाने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by अनुपमा (@anupama.episods)

 

Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने किया अब्दु रोजिक से फ्लर्ट, देखें Video

कलर्स टीवी का  रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16)  का इंतजार दर्शकोंं को बेसब्री से था और ये इंतजार खत्म हो गया है. इस शो का आगाज 1 अक्टूबर से हो चुका है. बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. जी हां, अब्दु रोजिक की उम्र 19 साल है लेकिन देखने में ये 4 साल के बच्चे की तरह लगते हैं. शो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बीमारी का सामना करना पड़ा और लोग उनका मजाक बनाते हैं.

बता दें कि अब्दु रोजिक ऑडियंस के साथ ही अपने साथी कंटेस्टेंट का भी जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें बिग बॉस हाउस का मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी कहा जाने लगा है और उन्हें बताया गया कि उनका स्वयंवर कराया जाएगा तो वह चौंक गये.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

टीना दत्ता भी अब्दु रोजिक के साथ फ्लर्ट करती नजर आयी. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं  कि टीना दत्ता अनाउंस करती है, हम इसका स्वंयवर कर रहे हैं. इस पर अब्दु रोजिक हैरान होकर कहते हैं, क्या. टीना दत्ता कहती हैं, हम तुम्हारी शादी करा देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

टीना आगे पूछती हैं कि क्या मैं आपको डेट कर सकती हूं? क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं? आपके गाल काफी प्यारे हैं. मुझे आपकी स्माइल भी पसंद है. इस पर अब्दु रोजिक शरमा जाते हैं और कहते हैं, तुम भी क्यूट हो. इस पर टीना दत्ता खुश हो जाती हैं.

 

आपको बता दें कि  सिंगर अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. वे हिंदी नहीं बोल पाते हैं तो बिग बॉस ने साजिद खान को उनका ट्रांसलेटर बनने की जिम्मेदारी दी है.  बिग बॉस हाउस में अब्दु रोजिक और साजिद खान की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और सबके साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

GHKKPM: सई के सामने आया विनायक का सच, क्या करेगा विराट?

नील भट्ट, आयशा सिंह, और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों  कहानी  के ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो के बित एपिसोड में आपने देखा कि सई को पता चला है कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है तो वहीं दूसरी तरफ विनायक और सवि, विराट और पाखी को एक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट एक बार फिर से सई और पाखी के बीच में फंस गया है. सई शहर छोड़ने का फैसला करती है लेकिन विराट-पाखी  सई को मनाने की कोशिश करते हैं.  हालांकि सई विराट और पाखी दोनों की बात मानने से इनकार कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

तो वहीं दूसरी तरफ सई को हॉस्पिटल में देखकर विराट का परिवार हैरत में पड़ जाता है. शो में आप देखेंगे कि  भवानी अपने परिवार के साथ माता के पंडाल में दुर्गा पूजा करने जाती है. इसी बीच भवानी की मुलाकात सई से होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

सई को देखकर भवानी घबरा जाती है.  इतना ही नहीं भवानी तो सई को पहचानने से ही इनकार कर देती है. सई ये बात जान जाएगी कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है. विराट को अब तक ये नहीं पता है कि विनायक उसकी ही औलाद है. विराट और पाखी को लगता है कि सई की वजह से विनायक की मौत हो गई है. जल्द ही ये सच सबके सामने आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें