बिग बॉस 16 प्रोमो : नए प्रोमो में टीना दत्ता को लड़ाई पर अपनी राय शेयर करते हुए देखेंगे, प्रोमो में कन्फेशन रूम में टीना दत्ता, शालिन भनोट और एमसी स्टेन है, बिग-बॉस टीना दत्ता से पूछते है की गलती किसकी थी . वो कहती है की गलती दोनों लोग की बराबर थी. इससे शालिन भनोट भड़क जाते है और जब जैसे वो कक्ष से बाहर आते है उन्होंने उनसे कहा की उनका पक्ष क्यू नहीं लिया. वह उल्लेख करता है की उसे एक विकल्प दिया गया था लेकिन उसने उसे नहीं चुना.

टीना की वजह से शुरु हुई लड़ाई...

बीती रात एमसी स्टेन और शालिन भनोट के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. इसकी शुरुआत टीना दत्ता के पैर में मोच आने से हुई और दोनों उसे देखने के लिए आए ,तभी एमसी स्टेन ने कहा की उसे डॉक्टर देखे तो ज्यादा बेहतर है.

स्टैन ने उठाया शालीन पर हाथ

इसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे को अशब्द कहा और दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई थी दोनों आपस में मार पीट पे उतर आए एमसी स्टेन ने शालिन भनोट को मारने के लिए फूलदान उठा लिया. तभी शिव ठाकरे ने शालिन भनोट को मुक्का मारकर उन्हे रोका.

सुबुंल और टीना में भी हुई बहस

यह एक हिंसक लड़ाई थी जिसके कारण टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच में लड़ाई भी हुई. शालिन एक ऐसी टिप्पणी करता है जो एमसी स्टेन को अच्छी नहीं लगती. फिर वो उसे गाली देता है और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है. यह एक हद तक जाता है जहा वो एक दूसरे के साथ शारीरिक लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...