Bigg Boss17: क्या प्रेग्नेंट है अंकिता लोखंडे? शो के दौरान कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

Bigg Boss 17 News: इन दिनों टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) के शो में टीवी सीरियल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है, जहां टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे अपने गेम और निजी जिंदगी में पतिपत्नी के रिश्ते के बीच झूलती दिख रही हैं. दरअसल, शो में अकिंता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. आप को बता दें कि बीते दिनों ही अदाकारा ने शो के दौरान प्रेग्नेंसी का इशारा दे दिया था, जिस के बाद रिंकू धवन (Rinku Dhawan) ने उन की खूब टांग खींची थी. अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में अदाकारा ने खुलासा किया कि उन का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


बीते दिन के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर के एक कोने में बैठ कर एकदूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं. अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर उन्हें सपोर्ट न करने का आरोप लगाती हैं, जबकि विक्की जैन कहते हैं कि वे उन की नहीं सुनती. विक्की बोलते हैं कि जब भी कभी वे उन से किसी मुद्दे पर बात करते हैं वे उन्हें न तो सुनती हैं और न ही समझती हैं. उलटा कहती हैं कि तू यहां से चला जा, मुझे तेरी नहीं सुननी. तू ऐसा है तू वैसा है.

इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. वे बीमार हैं और उन्हें मूड स्विंग्स हो रहे हैं. साथ ही वे प्रेग्नेंसी टेस्ट होने का भी खुलासा करती हैं. मेरे कल भी टेस्ट हुए थे और आज भी हुए हैं. उन्होंने मेरा यूरिन टेस्ट भी किया है. मेरे इमोशन्स ऊपरनीचे जा रहे हैं. मैं किसी चीज से गुजर रही हूं और इसे मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. मैं कंफ्यूज हूं और तुम्हें दोषी नहीं ठहरा रही.’


इस पर विक्की जैन उन से सवाल करते हैं कि वे जब उन्हें कुछ समझा देते हैं तो सारी बातें हो जाती हैं. फिर भी वे उन से दूर क्यों जाती हैं. वे कहते हैं कि वे उन पर चिल्लाने लगती हैं. उन की बेइज्जती करने लगती हैं. इस पर अंकिता कहती हैं, ‘गेम को अपना सबकुछ मत दो. प्लीज कभी 15 मिनट के लिए ही सही या फिर कुछ घंटों के एक नौर्मल पति की तरह बन जाओ. अगर मैं हार गई तो कोई बात नहीं. मैं घर चली जाउंगी. मुझे इस की चिंता नहीं है. मैं एक इमोशनल इंसान हूं. प्रैक्टिकल नहीं.’

रेव पार्टी केस के बाद ‘बिग बौस 17’ में पहुंचे एल्विश यादव, मनीषा रानी संग की मस्ती

सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बौस 17’ में इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान एक तरफ जहां ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे तो वहीं ‘वीकेंड का वार’ में कई सेलिब्रिटी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. अब ‘बिग बौस 17’ का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिस में ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी सलमान खान के शो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman . (@elvish_yadav_e)


बता दें कि एल्विश यादव और मनीषा रानी ‘वीकेंड का वार’ में अपने गाने ‘बैठ तो पिया बोलेरे में’ को प्रमोट करने के लिए एंट्री लेंगे. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी सलमान खान के शो में ‘बैठ तो पिया बोलेरो में’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेती हैं, उन के बाद सलमान खान भी शो में एंट्री मारते हैं. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान एल्विश यादव और मनीषा रानी के साथ जम कर मस्ती कर रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी एल्विश से अपनी तारीफ करवा रही हैं तो वहीं सलमान खान को वह अपने गाने का हुक स्टैप भी सिखा रही हैं. बता दें कि ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हाल ही में रेव पार्टी मामले में फंसे हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उन के 5 साथियों के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करवाने और इस के लिए सांप का जहर उपलब्ध करवाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


हालांकि इस आरोप को एल्विश यादव और उन के परिवार ने खारिज कर दिया है. एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, ‘मैं आज सुबह उठा और मैं ने देखा कि कैसेकैसे मेरे खिलाफ मीडिया में न्यूज फैल रही है कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गए हैं और एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए हैं. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मुझ पर लगे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं.”

Tunisha Sharma Case: शीजान की बहन पलटी अपने बयान से बोलीं- हुआ था दोनों का ब्रेकअप

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई. एक्ट्रेस फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद से ही टीवी एक्टर शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगे है. जिसके चलते शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इसी बीच शीजान की फैमली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इस केस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीजान खान बहन फलक नाज ने दोनों के ब्रेकअप को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस से जुड़ा फलक नाज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बताया की फलक नाज ने कहा है कि शीजान और तुनिषा का कोई ब्रेकअप नहीं हुआ था. इसके बाद अब ब्रेकअप की इस खबर को लेकर फलक नाज एकदम अलग बात बोलती हुई दिखाई दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

फलक नाज ने ब्रेकअप को लेकर बोली ये बात

टीवी एक्टर शीजान खान की बहन फलक नाज ने अभी हाल ही में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर काफी कुछ बोला है. जिस से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जब एक्टर की बहन से ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा ब्रेकअप नहीं हुआ. इस वीडियो के सामने आने के बाद फलक नाज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद अब फलक नाज का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही है कि शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हुआ था. शीजान की बहन के इस वीडियो पर लोग यूजर्स खूब कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

‘अम्मा मैं नहीं जानती मेरे साथ क्या हो रहा है’

तुनिषा शर्मा के इस वॉयस नोट में वो यह कहती हुई नजर आती हैं, ‘अम्मा आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो, बहुत ज्यादा। आप जानते भी नहीं हो कितने ज्यादा. इसीलिए मैं आपसे सारी बातें शेयर करती हूं. लेकिन फिलहाल मुझे खुद ही नहीं पता है कि मेरे साथ क्या चल रहा है.’ इसके साथ ही शीजान की मां ने कहा, ‘तुनिषा की मां ने शीजान और हमारे परिवार को काफी बेइज्जत किया है. इस बीच हम इज्जत बनाए रखेंगे. हम ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. उन्होंने मेरी बेटी पर आरोप लगाया कि वह तुनिषा को जबरदस्ती दरगाह ले जाती थी, पर क्या हम किसी के साथ एक धर्म फॉलो करने के लिए जबदस्ती कर सकते हैं.’

शीजान के वकील ने कही ये बात

इसके साथ ही शीजान के वकील ने कहा, ‘अपने पिता की मौत के बाद से ही तुनिषा काफी परेशान थीं, तुनिषा अपने अंकल संजीव कौशल का नाम सुनते ही काफी घबराने लगती थी, इस शख्स की वजह से तुनिषा को कई बार पैनिक अटैक भी आते थे. तुनिषा की मां के कहने पर संजीव कौशल ने एक बार तुनिषा का फोन भी तोड़ दिया था.’

Anupmaa: पत्नी के हाथ का खाना भी नहीं खाएगा अनुज, अनुपमा को समझाएगी काव्या

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

BB 16: वीकेंड के वार पर अर्चना की लगी क्लास, शालीन पर भड़के सलमान

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन पर भी भड़के सलमान

सलमान अर्चना गौतम को ‘दो कौड़ी की औरत’ कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाते हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. शालीन सलमान से कहती है कि भले ही वह गुस्से में है और उसने उससे बातें की हैं, अर्चना किसी के परिवार पर क्यों जाती है. सलमान घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए भी उनकी आलोचना करते हैं और शालिन कहते हैं कि वह किसी के खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है. जब सलमान उन्हें बात समझाने की कोशिश करते हैं तो सलमान पीछे से होस्ट को जवाब दे देते हैं. उनका कहना है कि वह समझ गए हैं कि शो पर चाहे जो भी हो, वह सब कुछ सुनने और चुपचाप बैठने के लिए शो पर हैं. सलमान अपने गुस्से पर काबू रखते हैं और वहां से निकल जाते हैं.

अनुपमा ने छोटी अनु से पहले शाह परिवार को दी प्रायोरिटी, टूटा अनुज के सब्र का बांध

टीवी के धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुज को एहसास हो गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने परिवार से पहले अपने करंट परिवार को चुनती है और उन्हीं का ख्याल रखती है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतजार करते रह गए. लेकिन वह देर से पहुंचीं और बाकी स्कूल वालों के सामने परफॉर्म करने की रीक्वेस्ट करने लगी लेकिन ‘अनुपमा‘ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा पर भड़केगा अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा पर भड़कता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था. वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी बदतमीज है तो उसके साथ खड़े रहते हैं. तुम्हारी बा जिद्दी हैं तो उनकी बात पत्थर की लकीर हो जाती है. लेकिन तुम्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है. अनुज यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है, “तो तुम्हारे साथ हुआ, वो जाने-अनजाने में मेरी बेटी के साथ हो रहा है. मेरी बेटी को तुम्हारे जैसा अच्छा होने की सजा मिल रही है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज कैसे समझाएगा अनुपमा को

अनुज का कहना है कि छोटी अनु दु:खी होकर अन्य बच्चों को उनकी मां के साथ देख रही थी, उसने अपने पापा से सेल्फी क्लिक करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसे अपनी मां की जरूरत थी, वह अपने जीवन का सबसे खास दिन रोते हुए बिताती है, वह इतनी परिपक्व है कि उसने अपने आंसू पोंछे और स्टेज पर डांस करने चली गई क्योंकि उसकी मां चाहती थी कि मां की वजह से वह अपना बचपन खो रही है. वह कहता है कि उसने उसे कई बार समझाया कि वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर न ले, उसने उसे तेज न दौड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और उसके घुटने में चोट लग गई; वह जानता है कि उसकी पत्नी जल्दबाजी में खुद को नुकसान पहुंचाएगी, चिंतित थी कि अगर वह लापरवाही से कार चलाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है, तो वह सचमुच एक शिक्षक से मंच पर प्रदर्शन करने का एक मौका देने की भीख मांग रही थी; नन्हीं अनु और अनुपमा की चिंता में वह पल-पल मर रहा था, वह हर दिन मरने को तैयार है, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं देख सकता। वह कहता है कि यह अभी के लिए पर्याप्त है और वह इसे फिर से सहन करेगा। वह उसकी बर्फ के पिघलने को नोटिस करता है और उससे चीजों को नियंत्रित करने के लिए सीखने के लिए कहता है वरना उसे पता नहीं चलेगा कि कब चीजें पिघल गईं और उसके हाथों से फिसल गई.

बा पर नाराजगी जाहिर करेंगे बापूजी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बापूजी घर पहुंचते ही बा पर भड़क उठते हैं और उनपर इल्जाम लगाते हैं कि तूने ही जानबूझकर अनुपमा को रोका होगा. क्योंकि तू पहले भी ऐसा कर चुकी है और पहले भी अनुपमा का इस्तेमाल कर चुकी है. बा अपनी सफाइयां देती हैं कि अनुपमा खुद की वजह से लेट हुई है, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

अनुपमा के मत्थे सारा इल्जाम मढ़ेंगी बा

रूपाली गांगुली  के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा और अनुज के घर पहुंचते ही पुरानी बातें शुरू कर देती हैं. अनुज उन्हें ऐसा करने से मना करता है, लेकिन बा नहीं सुनतीं. बा कहती हैं कि अनुज पहले ही मुझे गलत समझता है. मैंने उसे नहीं रोका था, पहले उसे चोट लगी और फिर परी की तबीयत खराब हो गई. बा यहीं नहीं रुकतीं और कहती हैं, “देर हो भी गई तो क्या हुआ, वो फंक्शन ही तो था. कोई ओलंपिक गेम नहीं था” इस बात पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “बड़ी बात हो गई है बा.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बिग बॉस पर भड़के शालिन भनोट, कहा ‘इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता’

बिग बॉस 16 के घर में शालिन भनोट काफी गुस्से में नजर या रहे है. अभिनेता ज्यादातर समय अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहे है, लेकिन उनका गुस्सा फूट पड़ा है. हाल ही में एमसी स्टेन के साथ उनकी बहस बढ़ गई थी और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी. अब, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पूरी तरह से आगबबूला हो रहे हैं. यहां तक ​​कि वह पूल का फर्नीचर भी फेंक देते हैं जबकि साजिद खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

शालिन भनोट ने अपना आपा खोया

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि शालिन भनोट अचानक आगबबूला हो जाते हैं. वह न सिर्फ चिल्लाते है, बल्कि घर का फर्नीचर भी फेंक देते है. वह चिल्लाते है और बिग बॉस से उसे कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते है. वह बिग बॉस से यह भी कहते हैं, “इस फू***** दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं।” साजिद खान उन्हें शांत करने के लिए दौड़े और उन्होंने कहा, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” हमें आश्चर्य है कि इससे क्या हो सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसा होगा सलमान खान का रिएक्शन

यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और बिग बॉस शालीन के गुस्से का क्या जवाब देते हैं. पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ने एक चुनौती पेश की जिसमें लाइव दर्शकों ने घर में प्रवेश किया और एक कार्य के माध्यम से अपने सप्ताह का कप्तान चुना. शिव ठाकरे को एक सर्वेक्षण द्वारा सदन के अगले कप्तान के रूप में चुने गये थे।

बिग बॉस में इंटेंस फाइट्स छिड़ रही हैं

इससे पहले अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच जोरदार टक्कर हो गई. अर्चना गौतम विकास के चेहरे के पास बर्तन रखकर चिल्ला रही थीं, जिससे अभिनेता चिढ़ गए. उसने जोर से और स्पष्ट किया कि यह उसका बर्तन था. इसके बाद विकास ने उससे बर्तन ले लिया और बर्तन दूर फेंक दिया. शालिन भनोट गुस्से में विकास को खींचने की कोशिश कर रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 16 : विकास से बोली अर्चना- पिता भी नहीं बन सकते तो भड़के शालीन भनोट, दी ये धमकी

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर बंद हुए अब कई महीने हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हर कोई अपना धैर्य खो रहा है. लड़ाई तेज होती जा रही है और हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. कल के एपिसोड में, हमने उन्हे विकास मानकतला से लड़ते हुए देखा और यह अंत नहीं है. लड़ाई जारी रहेगी और यह बहुत आगे तक जाएगी. नए एपिसोड के प्रोमो में, हम सभी कंटेस्टेंट को अर्चना गौतम से लड़ते हुए देखते हैं क्योंकि वह कुछ भद्दे कमेंट्स करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 के घर में झगड़े बेकाबू हो गए हैं

प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लड़ते नजर आ रहे हैं. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल  से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया. टीना दत्ता को भी अर्चना से भी लड़ते देखा जा सकता है.

यहां देखें बिग बॉस 16 का प्रोमो:

जब यह सब हो रहा होता है, तब शालिन भनोट विनाशकारी मोड में आ जाते हैं. वह घर का सामान तोड़ना शुरू कर देते है. वह बिग बॉस से उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने और तुरंत दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं क्योंकि वह बिग बॉस 16 के घर में नहीं रहना चाहते हैं. टीना दत्ता उनसे बात करने की कोशिश करती है लेकिन वह उससे मना करते है. साजिद खान ने उन्हें गले लगाया और वह रो पड़े.

मां की जिम्मेदारी निभाने में फेल होगी अनुपमा, बेटी के आंसू देख बौखलाएगा अनुज

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.

अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा 

अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

छोटी अनु के मन में आएंगी नफरत  

अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में  देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.

Bigg Boss 16: अंकित के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोईं प्रियंका, भड़के फैंस

टीवी का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. सलमान खान के शो को लेकर खबर आई थी कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) से बेघर हो जाएंगे. यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स ने शो में ‘कम योगदान’ के आधार पर किया है. अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaha Choudhary) उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं. इस वीडियो को लेकर फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने अंकित को लेकर सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया.

बिग बॉस  में इस सप्ताह वोटिंग लाइन बंद रही. ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा. बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा. ऐसे में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम लिया. शो के वायरल वीडियो में नजर आया कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोईं. वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी नजर आईं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

अंकित के एविक्शन पर गुस्साए फैंस

‘बिग बॉस 16’ के इस वीडियो ने फैंस को भी नाराज कर दिया. एक यूजर ने अंकित के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए लिखा, “कर्म इन सबको मात देगा. सबसे घटिया सीजन था ये, सबसे घटिया मंडली के साथ. आपके लिए स्लो क्लैप है बिग बॉस.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फिक्र जताते हुए लिखा, “मैं सच में रो गया। मेरा दिल टूट गया है. मैं इसे ऐसे नहीं देख सकती हूं.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, “रो लो प्रियंका, क्योंकि इसके बाद तुम्हें हर किसी को रुलाना है. तुम भले ही भूल जाओ, लेकिन कर्म कुछ नहीं भूलता.

इनकी है स्क्रिप्टिड दोस्ती?

दरअसल, टीवी के इस रियलिटी शो का मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों को बोलते हैं कि उन्हें उस कंटेस्टेंट का नाम बताना है जो रियल दोस्ती करते हैं साथ ही स्क्रिप्टिड दोस्ती करने वालों का भी नाम बताना है. इस दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam), टीना और शालीन की दोस्ती स्क्रिप्टिड बताती हैं. तो वहीं, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), निमृत कौर अहलूवालिया और साजिद खान (Sajid Khan) का नाम लेते हैं. इसी तरह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट भी इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें