15 अगस्त अजादी का महोत्सव सभी के लिए खास दिन है. इस जश्न को कोई पतंग के साथ मनाता है तो कोई कपड़ो के साथ. आजकल फैशन का ट्रैंड है, तो टीवी स्टार्स इसे लेकर पीछे नहीं रहते है वह गुड लुक्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज वीडियोज शेयर करते है. ऐसे ही कई टीवी स्टार्स है जो अपने कपड़ो को लेकर कभी ट्रोल हुए. जो 15 अगस्त पर अतरंगी ड्रैस कैरी कर लाइमलाइट में आ गए.
View this post on Instagram
मंदिरा बेदी की अतरंगी साड़ी ने मचाया था बवाल
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम और चेहरा है जिसने सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर दुनियाभर में एक खास मुकाम हासिल किया. मंदिरा अपनी एक्टिंग, खूबसूरती, पर्सनैलिटी, फिटनेस और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. हालांकि, यही मंदिरा है जिनका विवादों से भी गहरा नाता है. एक बार तो एक्ट्रेस अपनी साड़ी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई थीं.
दरअसल, जो साड़ी मंदिरा ने पहनी उस साड़ी पर भारत के झंडे का प्रिंट सबसे नीचे बनाया गया था, जो उनके पैरों की तरफ आ रहा था. शो की ब्रौडकास्टिंग के समय जब मंदिरा क्रौस लेग करके बैठीं तो तिरंगा उनके तलवों की तरफ चला. यही बात भारतीयों को बिल्कुल रास नहीं आई और लोगों ने देशभर में मंदिरा की निंदा करते हुए खूब हंगामा शुरू कर दिया.
उर्फी ने जब पहन लिए पूरे कपड़े, सब हुए हैरान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उर्फी जावेद ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उर्फी जावेद हरे रंग का सूट पहने नजर आई. काफी समय बाद उर्फी जावेद पूरे कपड़े पहने नजर आईं थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने फैंस को 15 अगस्त की बधाई भी दी थी.
बता दें, उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है. वे ज्यादातर वेस्टर्न लुक में दिखाई देती है. इसलिए जब उर्फी ने 15 अगस्त के मौके पर सूट के साथ फोटो शेयर की तो उनके चाहने वाले हैरान रह गए.
बौलीवुड एक्ट्रेस और डांसर राखी आए दिन अपनी बोल्डनेस और कंट्रोवर्सीज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर से राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं जिनके कारण वो फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी ने पाकिस्तान के झंडे के साथ पोज देते हुए फोटोज पोस्ट की हैं. इसी को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए काफी भला बुरा कह रहे हैं.
- राखी ने लहरा दिया था पाकिस्तान का झंड़ा
बौलीवुड एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अपनी बोल्डनेस और कंट्रोवर्सीज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हुई है. जिसे वह विवादों के घेरे में आ गई. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी ने पाकिस्तान के झंडे के साथ पोज देते हुए फोटोज पोस्ट की हैं. इसी को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए काफी भला बुरा कहने लगे.
हालांकि, राखी ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए साफ कह दिया है कि वो अपने देश भारत से प्यार करती हैं. दरअसल राखी वाली फिल्म धारा-370 की शूटिंग के दौरान यह फोटो शेयर की थी. पाकिस्तान के झंडे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए राखी ने लिखा, “आई लव माई इंडिया लेकिन ये फिल्म धारा 370 में मेरा किरदार है.”
इन टिप्स को करें फोलो
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर खुद को अलग लुक दें, ताकि ये दिन भी यादगार बन जाए और आप अपने साथियों कुछ अलग दिख सके. स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स.
एथनिक कपड़ों का करें चयन स्वतंत्रता दिवस देश और खुशियों के त्योहार की तरह मनाया जाता है. इस दिन आजादी दिलाने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर याद किया जाता हैं. इसी के साथ हम सब भारतीय होने पर गर्व करते हैं. अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई परंपरागत भारतीय एथनिक कपड़ें पहनें. महिलाएं साड़ी और सूट पहन सकती हैं. वहीं पुरुष कुर्ता पैजामा या कुर्ता जींस कैरी कर सकते हैं. इस तरह का एथनिक आउटफिट आप को एक अलग लुक देगा.
कपड़ों के रंग का विशेष ध्यान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप कपड़ों को पहनने से पहले उन के रंगो का चयन जरुर करें. जैसे आप तिरंगे के तीन रगों को मिलाकर मिला कर आउटफिट कैरी कर सकते हैं या फिर तिरंगे के किसी एक रंग को अपने आउटफिट में शामिल कर सकते हैं. लड़कियां ट्राई कलर की साड़ी, केसरिया कर सकती हैं, या हरे या केसरिया रंग के कुर्ते पहन सकती हैं. वहीं लड़के फेद, हरे या केसरिया रंग के कुर्ते पैजामा पहन सकते हैं. इसी के साथ अपने लूक को अलग दिखाने के लिए स्टोल भी कैरी कर सकते हैं.
एक्सेसरीज बनाएंगे लुक बेहतर अगर आपके पास आउटफिट के साथ एक्सेसरीज भी हो तो आप के लूक में चार चांद लग जाते हैं. इसके लिए महिलाएं ऐसी चूड़ियां या ज्वेलरी पहन सकती हैं जिस में ट्राई कलर हो, और पुरुष हाथों में तिरंगा हैंडबैंड पहन सकते हैं. इसी के साथ बाजार में ट्राइकलर की एक्सेसरीज उपलभद हैं इसे आप अपने लुक को खास बना सकते हैं.