15 अगस्त अजादी का महोत्सव सभी के लिए खास दिन है. इस जश्न को कोई पतंग के साथ मनाता है तो कोई कपड़ो के साथ. आजकल फैशन का ट्रैंड है, तो टीवी स्टार्स इसे लेकर पीछे नहीं रहते है वह गुड लुक्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज वीडियोज शेयर करते है. ऐसे ही कई टीवी स्टार्स है जो अपने कपड़ो को लेकर कभी ट्रोल हुए. जो 15 अगस्त पर अतरंगी ड्रैस कैरी कर लाइमलाइट में आ गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


मंदिरा बेदी की अतरंगी साड़ी ने मचाया था बवाल

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम और चेहरा है जिसने सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर दुनियाभर में एक खास मुकाम हासिल किया. मंदिरा अपनी एक्टिंग, खूबसूरती, पर्सनैलिटी, फिटनेस और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. हालांकि, यही मंदिरा है जिनका विवादों से भी गहरा नाता है. एक बार तो एक्ट्रेस अपनी साड़ी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई थीं.

दरअसल, जो साड़ी मंदिरा ने पहनी उस साड़ी पर भारत के झंडे का प्रिंट सबसे नीचे बनाया गया था, जो उनके पैरों की तरफ आ रहा था. शो की ब्रौडकास्टिंग के समय जब मंदिरा क्रौस लेग करके बैठीं तो तिरंगा उनके तलवों की तरफ चला. यही बात भारतीयों को बिल्कुल रास नहीं आई और लोगों ने देशभर में मंदिरा की निंदा करते हुए खूब हंगामा शुरू कर दिया.

उर्फी ने जब पहन लिए पूरे कपड़े, सब हुए हैरान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उर्फी जावेद ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उर्फी जावेद हरे रंग का सूट पहने नजर आई. काफी समय बाद उर्फी जावेद पूरे कपड़े पहने नजर आईं थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने फैंस को 15 अगस्त की बधाई भी दी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...