Tarak Mehta शो के जेठालाल की जान खतरे में, 25 गुंडों ने घर के बाहर लगाया पहरा!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak mehta ka oolatah chashma ) शो अपनी कॉमेडी को लेकर सुर्खियो में रहता है जिसके लीड एक्टर जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी(Dilip joshi) अक्सर सुर्खियों में रहते है लेकिन इस बार लाइमलाइम आने की वजह कुछ अलग ही है, जी हां, इन दिनों दिलीप जोशी के फैंस के लिए बुरी खबर है दिलीप जोशी की जान इन दिनों खतरें में नजर आ रही है उनके घर के बाहर 25 गुंड़ो का तांता लगा हुआ है जो कि उनकी जान के पिछे पड़े हुए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

आपको बता दें, कि अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान खतरे में बताई जा रही है. दिलीप जोशी के घर के आस-पास 25 गुंडे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन गुंडों के हाथ में कई खतरनाक हथियार और बम हैं. जैसे ही किसी अनजान शख्स ने यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई वैसे ही पुलिस सकते में आ गई, और दिलीप जोशी को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

खतरे में जेठालाल की जान

जेठालाल के किरदार से दर्शकों को हंसी और ठहाके लगाकर खुश करने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले यह सोच का हैरान है कि आखिर कौन है जो इतने खुशमिजाज इंसान का दुश्मन बना फिर रहा है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को ये फेक कॉल बीते महीने 1 फरवरी को आई थी. इस कॉल में उस शख्स ने बताया था कि कैसे दिलीप जोशी के घर के पास वाले शिवाजी पार्क में 25 गुंडे बम हथियार लिए तैनात नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल दिलीप जोशी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को भी अपने रडार पर ला खड़ा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

उस शख्स ने बताया है कि उन्होंने कुछ लोगों को इन सभी सितारों के बारे में बात करते सुना है. पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और इन सितारों को भी चौकन्ना रहने की चेतावनी दे डाली है. पुलिस मैं इस दौरान मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाते हुए उन्हें z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह खबर सुनने के बाद इन सभी स्टार्स के चाहने वाले इन्हें सिक्योरिटी के साथ चलने की हिदायत दे रहे हैं.

क्या Tarak Mehta की रीटा रिपोर्टर से शादी करेंगे पोपटलाल, फैंस ने पूछा सवाल

TMKOC हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहता है ये एक कॉमेडी शो है जिसने सभी दर्शकों को दिल जीत रखा है शो में होने वाली कॉमेडी शो को हर दिन बेहतर बनाती है और टीआरपी की रेस में आगे रखती है.शो में रहने वाले कंटेस्टेंट की हर कोई तारीफ करते है और उनके रीयल लाइफ के बार में जानने के लिए उत्सुक रहता है ऐसे ही शो में पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक के बारे में जानने का हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब वो शादी करेंगे, तो अब खबर है कि जल्द ही पोपटलाल की शादी होने वाली है वो भी रीटा रीपोर्टर से जिनका रियल लाइफ में नाम है प्रिया अहूजा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shyam Pathak (@shyampathak01)


आपको बता दें, कि प्रिया आहूजा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान कई लोगों ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया. हालांकि, एक फैन के मजेदार सवाल ने खूब लाइमलाइट बटोरी. फैन का सवाल था, “अगर टीएमकेओसी में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” फैन के इस सवाल का प्रिया ने मजेदार रिप्लाई किया. उन्होंने कहा, “कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल.” बता दें कि, शो में पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है. उनकी शादी हमेशा फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन रही है.

रियल लाइफ में प्रिया आहूजा ने ‘तारक मेहता’ के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ शादी की है. कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम अरदास है. सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने पूछा कि क्या वह दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “मालव, ये कौन सा रिश्तेदार है. फेक अकाउंट से सवाल कर रहा है. पता करो जरा.”
प्रिया आहूजा साल 2008 से ही ‘तारक मेहता’ में बतौर रीटा रिपोर्टर नजर आईं. हालांकि, साल 2019 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था. अभी तक एक्ट्रेस ने शो को जॉइन नहीं किया है. वह अभी भी ब्रेक पर हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि शो में अभी उनका कोई अहम रोल नहीं है. अगर होगा तो वह फिर से शूटिंग जरूर शुरू करेंगी.

Taarak Mehta show के मेकर्स हुई TRP की टेंशन, पूरी होगी गोकुलधाम की कास्टिंग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों नई दयाबेन की एंट्री के चलते चर्चा में है। जहां शो में दिशा वकानी को रिप्लेस करने की बात चल रही है तो वहीं इस हफ्ते शो की टीआरपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स जिस तरह शो बार-बार छोड़कर जा रहे हैं, उससे शो मुश्किलों में फंसता दिख रहा है. हाल ही में शो के डायरेक्ट मालव राजदा ने भी इसे क्विट कहा. 14 सालों से वे इस शो से जुड़े हुए थे. शो से जुड़े पुराने चेहरों के यूं अलविदा कह जाने से टीआरपी गिरने नहीं देने का बड़ा चैलेंज मेकर्स के सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

आपको बता दें, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज में अपनी जगह वापस पाई है. शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है एक रिपोर्ट में शो से जुड़े करीबी के हवाले से बताया कि प्रोड्यूसर और क्रिएटर शो के मिसिंग कैरेक्टर को वापस लाने में जुट गए हैं उनकी कोशिश है जल्द से जल्द गोकुलधाम सोसायटी कंप्लीट हो. सभी मेंबर्स मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करें. नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो से जुड़े सभी एक्टर्स और टेक्नीशियंस के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

मेकर्स की यह भी कोशिश है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में बना रहे. अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं अब शो में मिसिंग कैरेक्टर्स कब लौटते हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. पर उम्मीद जताई जा रही है नए कलाकारों की जल्द कास्टिंग होगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते वक्त में कई जाने माने एक्टर्स छोड़कर गए हैं. इनमें दिशा वकानी, मालव राजदा, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, नेहा मेहता, गुरचरण सिंह, मोनिका भदोरिया, निधि भानुशाली, झील मेहता जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

क्या लौटेगी दिशा वाकनी?

सीरियल तारक मेहता के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब उनकी चहेती दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से गायब हुईं. पहले बच्चे के वक्त दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थी.तब से लेकर आजतक शो में नही लौटी है.दिशा का अब दूसरा बेबी भी हो सकता है. सालों से गोकुलाधाम में दया बेन की कौमेडी मीसिंग है. दिशा वाकनी के शो में वापस आऩे का सस्पेंस आज भी बना हुआ है मेकर्स दिशा वाकनी के रिपलेस की बात कहते है पर अबतक दिशा वाकनी की जगह कोई एक्ट्रेस नहीं मिली है. पर हरान करने वाली बात यह है कि शो में कलाकारों के मिसिंह होने के बावजूद तारक महता शो फ्लॉप नहीं हुआ है. शो ज्यादतर टीआरपी टॉप 10 में बना रहता है.

TMKOC: अब टप्पू ने भी कहा शो को अलविदा, देखे पोस्ट

साल 2008 में टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर आज तक ये कॉमेडी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ सालों में शो से कई स्टार्स ने किनारा किया है. वहीं, लिस्ट में अब एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘टप्पू’ (Tappu) का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. ये खबर उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

नहीं आएंगे टप्पू शो में नजर:

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबर आ रही थी कि राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने वाले हैं. हालांकि, हर बार राज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताकर टाल दिया. लेकिन इस बार खुद राज अनादकट (Raj Anadkat) ने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘समय आ गया है कि अब सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगा दिया जाए. ऑफिशियली अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है.’

राज ने लिखा ईमोशनल नोट: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

राज अनादकट ने पॉपुलर कॉमेडी शो के बारे में लिखा- ‘मैंने अच्छे दोस्त बनाए और बहुत कुछ सीखा. इस जर्नी में जो मेरे साथ थे मैं उन सबका थैंक्यू करूंगा. ये मेरे करियर के बेहतरीन साल रहे. आप सभी लोगों का धन्यवाद कि आपने मुझे टप्पू के रूप में एक्सेप्ट किया. पूरी टीम को फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट’. आपको बता दें कि राज अनादकट साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बने थे. उनसे पहले शो में ‘टप्पू’ का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था. दोनों ही एक्टर को लोगों ने टप्पू के रूप में खूब प्यार दिया. खैर, ये बात तो तय है कि फैंस इस किरदार को जरूर मिस करेंगे.

मेकर्स से विवाद के बाद शैलेश ने छोड़ा था शो:
दरअसल, शो छोड़ने का कारण मेकर्स असित मोदी के साथ शैलेश लोढ़ा का विवाद ही बताया जा रहा है हालांकि अभी तक असल वजह क्या थी किसी ने भी इसके बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जाता है कि शैलेश किसी और शो से भी जुड़ना चाहते थे लेकिन असित मोदी को ये रास नहीं आया लिहाजा जब शैलेश ने शो छोड़ने की बात कही तो उन्होंने उन्हें रोक नहीं बल्कि शो से जाने दिया.

‘तारक मेहता’ की स्टार कॉस्ट बदली तो फैंस बोले- बंद कर दो शो!

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा  इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. इस शो की टीआरपी हमेशा टॉप पर रहती है. अपने कॉमिकल कैरेक्टर से लगातार सभी को हंसाने वाले किरदार में से कई सारे कैरेक्टर में से कई सारे कैरेक्टर रिप्लेस कर दिए गए हैं.

तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया है सचिन श्रॉफ, अब तारक में एक औऱ चेहरा नया दिखने वाला है. हालांकि अपने पसंदीदा कलाकार के जाने से फैंस काफी ज्यादा उदास है.

ट्विटर पर टीएमओके ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कई तरह के नए मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि तारक मेहता को खराब मत करो.

जब दयाबेन ने इस शो को छोड़ा था, तब भी बहुत फर्क पड़ा था, फिर जब टप्पू और सोनू को रिप्लेस किया गया था तब भी काफी ज्यादा फर्क पड़ा था, अंजली ने शो छोड़ दिया और नट्टू ने शो छोड़ दिया जिससे लोगों को काफी ज्यादा फर्क पड़ा था.

फैंस के लिए पुराने एपिसोड गोल्ड की तरह थे, अब इस शो को लोग पहले की तरह देखना नहीं पसंद कर रहे हैं. वह पुराने कलाकारों को मिस कर रहे हैं. सचिन श्रॉफ ने कहा कि मैंने शैलेश लोढ़ा से बहुत ज्यादा सीखा है.

हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया है और मैं अपनी नए एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें