TMKOC हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहता है ये एक कॉमेडी शो है जिसने सभी दर्शकों को दिल जीत रखा है शो में होने वाली कॉमेडी शो को हर दिन बेहतर बनाती है और टीआरपी की रेस में आगे रखती है.शो में रहने वाले कंटेस्टेंट की हर कोई तारीफ करते है और उनके रीयल लाइफ के बार में जानने के लिए उत्सुक रहता है ऐसे ही शो में पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक के बारे में जानने का हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब वो शादी करेंगे, तो अब खबर है कि जल्द ही पोपटलाल की शादी होने वाली है वो भी रीटा रीपोर्टर से जिनका रियल लाइफ में नाम है प्रिया अहूजा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shyam Pathak (@shyampathak01)


आपको बता दें, कि प्रिया आहूजा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान कई लोगों ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया. हालांकि, एक फैन के मजेदार सवाल ने खूब लाइमलाइट बटोरी. फैन का सवाल था, “अगर टीएमकेओसी में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” फैन के इस सवाल का प्रिया ने मजेदार रिप्लाई किया. उन्होंने कहा, “कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल.” बता दें कि, शो में पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है. उनकी शादी हमेशा फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन रही है.

रियल लाइफ में प्रिया आहूजा ने ‘तारक मेहता’ के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ शादी की है. कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम अरदास है. सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने पूछा कि क्या वह दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “मालव, ये कौन सा रिश्तेदार है. फेक अकाउंट से सवाल कर रहा है. पता करो जरा.”
प्रिया आहूजा साल 2008 से ही ‘तारक मेहता’ में बतौर रीटा रिपोर्टर नजर आईं. हालांकि, साल 2019 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था. अभी तक एक्ट्रेस ने शो को जॉइन नहीं किया है. वह अभी भी ब्रेक पर हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि शो में अभी उनका कोई अहम रोल नहीं है. अगर होगा तो वह फिर से शूटिंग जरूर शुरू करेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...