तारा ने की बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री…

तारा सुतारिया ने बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री मार ही है. तारा फिल्म में कमाल लग रही हैं, वैसे असल जिंदगी में भी तारा काफी बोल्ड हैं. उनकी फोटोज इस बात का सबूत है कि  वो हॉटनेस के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं. देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्या की लुकअलाइक

करण की स्टूडेंट हैं तारा

तारा सुतारिया करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री मार चुकी हैं. उनकी एक्टिक देखकर सभी उनके कायल हो चुके है. तारा उन बौलीवुड एक्ट्रेसस में शामिल है जिनका कोई बौलीवुड फैमिली बैग्राउंड नहीं है.

मिडल क्लास फैमिली से बौलीवुड का सफर

तारा सुतारिया 19 नवंबर 1995 को मुंबई में एक मिडल क्लास फैमिली में जन्मी, उनके पिता हिमांशु सुतारिया कंप्यूवटर हॉर्डवेयर प्रोफेशनल हैं वही उनकी मां टीना सुतारिया एक हाउसवाइफ हैं.

 

View this post on Instagram

 

With the best @farrokhchothia

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

छोटे परदे से शुरु किया एक्टिक का  सफर

23 साल की तारा डिज्नी गर्ल रह चुकी हैं, उन्होंने ‘द स्वीट लाइफ विद करण एंड कबीर’, ‘ओए जस्सी’ और ‘शेक इट अप’ जैसे शो में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

The twin ( and dance goddess, apparently ) in her element

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

तारा को पसंद है डांस

तारा रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से क्लागसिकल, बैले और मॉडर्न डांस, लंदन के स्कूफल ऑफ क्लासिकल बैले एंड वेस्टसर्न डांस सीख चुकी हैं. फिल्म में उनके डांस से ये बात साफ भी हो जाती है, उनके हर मूव को फैंस ने खूब पसंद किया.

सिंगिग में भी माहिर है तारा

बचपन से ही गाना का शौक  रखने वाली तारा ने “तारे जमीन पर”, “गुजारिश” और “डेविड” जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं. रियलिटी शो “एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा” में तारा फराह खान और अनु मलिक के सामने अपना हुनर दिखा चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

At International Jazz Day, thank you BLUE FROG and our beloved Uncle Louiz!

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – ‘कंठों’ फिल्म रिव्यू

तारा के खिताब

तारा एक बेहतरीन ओपरा सिंगर भी हैं। यही वजह है कि तारा को भारतीय माइली साइरस कहा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

The product of a spontaneous shoot with the amazing @farrokhchothia #NoMakeUp

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

खास दोस्त है तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा

तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ स्कूलिंग की है. यही वजह है कि ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त है. आए दिन इन दोनों को साथ देखा जाता है.

तो ये कहना गलत नहीं होगा की तारा ने बौलीवुड धमाकेदार एंट्री कर ली है अब देखना होगा की वो आगे कितना कमाल दिखाती है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें