पहली बार पार्टी में एक साथ स्पॉट हुई रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा और एक्स वाइफ सुजैन खान

बौलीवुड जगत में कोई बर्थडे हो या एनीवर्सरी उसका सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा ही हाल में रितिक रोशन और सुजैन खान के बेटे ऋहान हाल ही में 18 साल के हो गए हैं, जिसका बर्थडे गोवा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पार्टी में खास बात ये रही कि सुजैन और सबा अजाद एक साथ दिखें. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)


आपको बता दें कि रविवार 31 मार्च को रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर सुजैन को पार्टी में इन्वाइट करने के लिए थैंक्यू कहा. सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में खुलासा किया गया कि वह उन्हें साबू कहकर बुलाती हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “@सबा, आपके प्यार के लिए थैंक्यू डार्लिंग साबू.” सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो रीशेयर करते हुए लिखा, “अब तक के सबसे अच्छे टाइम के लिए थैंक्यू सूज”. दूसरी तस्वीरों में ऋतिक, जायद खान और दूसरे स्टार्स नजर आए.

ऋहान के जन्मदिन पर सुजैन ने इंस्टाग्राम पर सालों की अपने यादगार पलों की एक प्यारी सी रील भी शेयर की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे रे. आप अपने जन्म के दिन से ही मेरी ताकत, दृढ़ संकल्प, प्रेरणा रहे हैं. आपका दिल, आपकी आत्मा ने मुझे बनाया है मैं आज जो हूं. आपके जीवन का बेस्ट टाइम अब शुरू हो रहा है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)


बताते चले कि इस साल की शुरुआत में रितिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आए थे. अब वे जल्द ही वॉर 2 में मेजर कबीर के रोल में वापसी करेंगे. यह जूनियर एनटीआर की बौलीवुड में पहली फिल्म होगी. सबा की बात करें तो वो पिछले साल अमेजन प्राइम मिनी सीरीज की वेब-सीरीज ‘हूज योर गाइनैक’ और ‘म्यूजिकल सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ में नजर आई थीं.

46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने इस खास तरीके से दी बधाई

बौलीवुड के सबसे ज्यादा हैंडसम एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन का आज 46वां बर्थडे है. इसी के साथ उन्हें दुनिया भर से उनके फैंस सोशल मीडियो पर बर्थडे विशिज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2000 में फिल्म कहो ना… प्यार है से की थी जिसके लिए उन्हें काफी अवार्डस भी मिले. इसके बाद ऋतिक एक के बाद एक हिट फिल्में देते गए और लोगों के दिलों में बसते गए.

ये भी पढ़ें- फिर बच जाएगी वेदिका, नायरा खो देगी सारे सबूत

ऐसे किया एक्स वाइफ ने विश…

जहां दुनिया भर से ऋतिक रोशन को उनके फैंस बर्थडे की बधाई दे रहे हैं तो इसी में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान का नाम भी शामिल है. सुजैन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बेहद प्यारी वीडियो ऋतिक को बधाई देते हुए शेयर की है जिसमें ऋतिक और उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होनें एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें लिखा है, “Happiest Happiest Birthday Rye… you are the most incredible Man I know..”.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा पति को लेकर ट्रोल हुईं बिग बौस कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे तो वर्जिनिटी को लेकर खोला ये राज

सबसे कूल जोड़ियों में से एक थी ये जोड़ी…

hrithik-and-sussane

दरअसल ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए 5 साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन दोनों अभी भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक और सुजैन अक्सर अपने बच्चों के साथ लंच, डिनर और वेकेशन पर जाते दिखाई देते हैं. यहीं वजह थी कि ये दोनो बौलीवुड के सबसे कूल जोड़ियों में से एक थी और इनके तलाक की बात सुन इनके फैंस काफी उदास भी हुए थे.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये मशहूर सिंगर, जानें कौन है ये

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें