बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियोन (Sunny Leone) अपने फैंस के दिलों पर तो जैसे राज करती हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) के फैंस उनके इतने दीवाने हैं वे कोई भी फोटो या वीडियो अप्लोड करें तो उनके फैंस उन्हें इतना प्यार देते हैं कि उसे जल्द से जल्द वायरल कर देते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी हॉट फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘द गाॅन गेम’ : कोरोना के वक्त बेहतरीन प्रयोग
एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर अपनी फैमिली के साथ बिताए हुए खूबसूरत लमहों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होनें एक अलग ही वीडियो शेयर की है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सनी लियोन (Sunny Leone) दिखने में बेहद ही फिट हैं और वे अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं तो इस बार उन्होनें फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी फिटनेस टिप्स शेयर कर रही है.
इस वीडियो में सनी लियोन (Sunny Leone) लेट कर लेग्स (Legs) और बूटी (Booty) एक्सरसाइज कर रही हैं जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “Leg and booty workouts are never easy!! Blah”. कुछ समय पहले उन्होनें एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें वे साइकलिंग करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा था कि, “All gyms have closed again! So back to the boring home gym! Just when we felt things might return to a little normalcy. NOPE!!! As you can see my level of excitement is soooo high! Lol but better this then getting COVID”.
ये भी पढ़ें- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी
आपको बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर में अपने पति और बच्चों के साथ बिताना पसंद करती हैं और अक्सर वे अपने पति डैनियल के साथ अलग अलग प्रैंक्स (Pranks) करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- यौन शोषण को लेकर बिपाशा बसु ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना