Lockdown के बीच Sunny Leone ने किया प्रैंक तो बदहवास दिखे पति Daniel

बौलीवुड की हौट अदाकारा सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहतें हैं. इसी कड़ी में सनी लियोन नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह किचन में खड़ी दर्द से चिल्लाती हुई नजर आ रहीं हैं उनके इस चिल्लाने का कारण उनकी कटी हुई उंगली है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर छाया अंगूरी भाभी का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Shilpa की ये फोटोज

किचन से सनी लियोन (Sunny Leone) के चिल्लाने की आवाज सुन कर उनके पति डैनियल दौड़े हुए किचन में आते हैं. तो उन्होंने देखा की सनी लियोन की उंगली कट कर अलग पड़ी हुई है और पूरा हाथ खून से लथपथ है. इसके बाद डैनियल का रिएक्शन देखनें लायक है क्यों की वह किचन में बदहवास से आगे पीछे भाग रहें हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है की क्या करें तभी सनी लियोन (Sunny Leone) के हंसने की आवाज आती है और वह पति डैनियल को कैमरे की तरफ इशारा करती हैं. पति डैनियल को सनी लियोन (Sunny Leone) के उंगली कटनें का सारा मजाक समझ में आ जाता है और वह अपना सिर पीट लेते हैं. क्यों की सनी नें अपने पति के साथ उंगली कटनें का प्रैंक किया था.

इस प्रैंक के लिए सनी लियोन (Sunny Leone) नें पूरी तैयारी की थी. इससे जुड़े उन्होंने दो वीडियो अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किये हैं. एक वीडियो में वह कच्चे केले को छिल कर उसे ऊँगली का आकार देती हुई नजर आती हैं और उसके बाद वह उस उंगली के बनावटी शेप पर टोमैटो कैचेप डाल कर उंगली कटनें बाद होने वाले दर्द और चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन को लेकर पूरी तैयारी की. फिर जब सनी लियोन (Sunny Leone) पूरी तरह से निश्चिंत हो गई तो वह अपनें पति डैनियल (Daniel) को जोर जोर से चिल्लाती हुई पुकारती हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के रूप में नजर आईं Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट, देखें Photos

सनी नें अपने इस वीडियो में कहा की उनका उद्देश्य इसके जरिये पति डैनियल बेवर को प्रैंक करना और अपने फैन्स का मनोरंजन करना हैं.वीडियो में सनी लियोन (Sunny Leone) नें पति डैनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ किये गए प्रैंक को लेकर जब अपनें पति का विचार जानना चाहा तो डैनियल ने कहा की मैं लाइफ में काफी सीरियस व्यक्ति हूं, यही मेरी पर्सनैलिटी है, मुझे प्रैंक्स पसंद नहीं है. दूसरे लोगों पर भी मुझे यह पसंद नहीं आता तो अगर आप चाहती हैं कि मैं आपके प्रैंक को रेट करूं तो मैं उसे जीरो दूंगा, क्योंकि यह मेरे ऊपर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

This ain’t no cooking video!!!! Haha @dirrty99 got pranked and served!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोन (Sunny Leone) नें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर लौकडाउन के बीच अपने Hot और Sexy फोटोज की जगह वीडियोज ज्यादा शेयर किये हैं. जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन Hot एक्ट्रेसेस की Kissing Photos

एक्ट्रेस सनी लियोन नें Hot Photos शेयर कर बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

अभिनेत्री और पोर्न स्टार सनी लियोन (Sunny Leone) नें इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अपनी कई तस्वीरों को अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है जिसमें वह हौट लुक्स में कहर ढा रहीं हैं. सनी लियोन हौट और सेक्सी अंदाज के चलते अपने फैन्स के बीच खासा फेमस हैं. वह अक्सर ही अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करती रहतीं हैं. उसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम और ट्विटर अकाउन्ट पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

इन्स्टाग्राम पर शेयर किये एक तस्वीर में वह पूल में लेटी नजर आ रहीं हैं और उन्होंने अपने बदन पर ब्लैक कलर की बिकनी पहन रखी है. इस तस्वीर पर सनी को खूब रियक्शन मिल रहा है. वहीँ एक दूसरी तस्वीर में सनी बहुत ही बोल्ड अंदाज में एक नाव में खड़ीं हैं इसके बैकग्राउंड में पहाड़ और समुद्र का सीन तस्वीर को और भी मादक बना रहा हैं.

तीसरी तस्वीर जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकनी के साथ ओलिव ग्रीन कलर का ट्रांस्पेरेंट क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इस तस्वीर में बड़े ही मादक अंदाज में जीप से सट कर खड़ी नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में सनी नें हल्के कलर की बिकनी पहन रखी है जिसमें उनका एक पैर पूल में है तो एक पैर पूल के ऊपर इस तस्वीर को देख कर फैन्स के दिल की धडकनें बढ़ जाना लाजिमी हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह  कहर ढाती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच लोगों की सेवा में लगे सप्लाई वौरियर्स को बिग बी ने ऐसे किया सलाम

ट्विटर पर की और भी हौट तस्वीरें शेयर

सनी लियोनी नें जितनी भी फोटोज इन्स्टाग्राम पर शेयर की है उन तस्वीरों के साथ उससे जुडी दूसरी हौट तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की हैं. इसमें वह जीप के साथ अलग- अलग पोजीशन में नजर आ रहीं हैं. वहीँ ट्विटर पर शेयर किये नीली बिकनी वाले तस्वीर में तो वह विजली ही गिरा रहीं हैं.

सनी नें घोड़े के पीठ पर बैठ कर भी एक तस्वीर शूट कराई है जिसे उन्होंने इस लॉक डाउन के बीच अपने सोशल मिडिया एकाउंट पर भी शेयर किया है. इस तस्वीर पर उनको ढेर सारे लाइक मिले हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन नें पढ़ी पिता की कविताएं, तो आंखों में छलके आंसू

आप को बतातें चलें की Lockdown के चलते एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने तीनों बच्चों और पति डेनियल के साथ घर पर ही समय बिता रहीं हैं और खूब इंज्वाय भी कर रहीं हैं.  सनी लियोनी के हौट तस्वीरों के शेयर किये जानें के चलते उनके सोशल मीडिया पर जबरदस्त फालोअर्स भी हैं. जहां उनके इंस्टग्राम पर 33.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीँ ट्विटर पर 5.3 मिलियन फालोअर्स की संख्या है.

ट्विटर पर शेयर की फोटोज…

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षों पर बनी बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें