Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

टेलिविजन इंडस्ट्री (Television Industry) की पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक श्रीजिता डे (Sreejita De) अपने फैंस के बीच काफी चर्चित रहती हैं. इन दिनों जब लौकडाउन (Lockdown) में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं तो वहीं श्रीजिता डे गोवा (Goa) में फंसी हुई हैं. लौकडाउन से पहले वे अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा हौलिडे (Holiday) मनाने आईं थी और फिलहाल में काफी समय से वहीं हैं. श्रीजिता सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

श्रीजिता डे आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार देते हैं और साथ ही उनकी फोटो वायरल करने में भी कोई कसर नहीं छाड़ते. श्रीजिता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपनी हौट फोटोज शेयर करती ही रहती हैं जिसे देख उनके फैंस की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- Lockdown में पत्नी अंकिता के साथ रोमांटिक पल बिता रहे हैं मिलिंद सोमन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

This life is the most precious gift. Embrace it. #staysafe #stayhome #spreadlove . 📸 @aashkagoradia ❤️

A post shared by sreejita (@sreejita_de) on

लौकडाउन का पूरा पूरा फायदा उठाते हुए श्रीजिता डे गोवा में काफी एंजौय कर रही हैं. उनकी फोटोज देख ऐसा लग रहा है कि उन्हें वहां रहना बेदह पसंद आ रहा है. इन फोटोज में श्रीजिता काफी सेक्सी (Sexy) लग रही हैं और वे अपना हर पल काफी एंजौय कर रही हैं. कभी हाथ में बीयर लिए तो कभी सुनसान सड़को पर वे हर पोज़ में फोटो क्लिक करवा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

आपको बता दें, श्रीजिता डे ने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है जिसमें से सबसे पौपुलर सीरियल उनका था “उत्तरन” (Uttran) जिसमें उन्होनें बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट और टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की बेटी का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Me: Hello 🌞! . Sun: Hello! Everything’s gonna be okay. This too shall pass. Me: 😃😃😃 📸 @michael_b.p 💕

A post shared by sreejita (@sreejita_de) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें