इऩ दिनों बिग बॉस का फीवर फैन के सर चढ़ कर बोल रहा है हाल ही बिग बॉस ओटीटी2 खत्म हुआ है जिसकी चर्चाएं अभी भी जारी है वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर सबको पछाड़ते हुए एल्विश यादव ने ओटीटी को खिताब अपने नाम किया है वही पहले रनरअप रहे अभिषेक मल्हान. लेकिन इसी बीच बिग बॉस17 टीवी शो की खबरे तेज हो गई है शो के मेकर्स कंटेस्टेंट ढूंढने शुरु कर दिए है. अब इसी बीच खबर है कि टीवी एक्ट्रेस सौंदस मौकफिर शो में धमाकेदार एंट्री करेंगी.
View this post on Instagram
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 17 के लिए सौंदस मौकफिर को अप्रोच किया गया है. जी हां, ‘रोडीज’, ‘स्पिटविला’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से चर्चाओं में आईं अदाकारा सौंदस मौकफिर को ‘बिग बॉस 17’ के लिए निर्माताओं ने चुना गया है. मेकर्स कोशिश में लगे हुए है कि सौंदस इस शो में आए. अगर अदाकार इस शो के लिए हां करती है तो खतरो के खिलाड़ी 17 के फैन को भी इस शो से जोड़ा जाएगा. बता दें, कि एक्ट्रेस लास्ट खतरो के खिलाड़ी17 में नजर आई थी. जहा उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई. लोगों ने उन्हे खूब स्पोर्ट किया था. अब देखना ये होगा कि क्या सौंदस ये ऑफर एक्सेप्ट करती है की नहीं.
View this post on Instagram
बताते चले कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वही, बिग बॉस के टीवी वर्जन के अब तक 16 सफल सीजन बीत चुके हैं. अब मेकर्स 17वें सीजन को हिट बनाने की तैयारी में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बिग बॉस 17 में कपल्स वर्सेज सिंगल्स की थीम रखी जा रही है. इतना ही नहीं, सुनने में तो ये भी आया है कि इस बार शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को भी दोबारा लाए जाने की तैयारी है. अब देखना ये होगा कि आने वाला शो कितना हिट रहेगा.