कलयुग की एक्ट्रेस अब दिखती हैं कुछ ऐसी, फोटोज देखकर हो जाएंगे Shocked

फिल्म कलयुग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली  एक्ट्रेस स्माइली सूरी भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हो, लेकिन वो सोशन मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालांकि अपनी पहली फिल्म से पौपुलर हुईं स्माइली अचानक से गायब हो गईं. स्माइली, मोहित सूरी की बहन और महेश भट्ट की भांजी हैं.

डांस ने किया डिप्रेशन दूर…

स्माइली ‘कलयुग’ के बाद इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं. स्माइली फिर डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं जिस वजह से उनका वज़न काफी बढ़ गया था. स्माइली ने फिर डिप्रेशन से निजात पाने के लिए डांस का सहारा लिया. स्माइली ने बताया कि डिप्रेशन से उबरने के लिए उन्होंने पोल डांस के साथ योगा और मेडिटेशन का भी सहारा लिया था.

बता दें कि स्माइली ‘जोधा अकबर’ धारावाहिक में स्रुकैया बेगम का रोल कर चुकीं हैं. इसके अलावा स्माइली टीवी पर डांस रिएलिटी शो नच बलिए में हसबैंड विनीत बंगेरा के साथ भी 2015 में नज़र आ चुकी हैं.

हाल ही में हुआ था तलाक…

 

View this post on Instagram

 

The ‘real one’s’ will stay. They will know your worth. Provided you know your worth. #ganpatibappamorya #vighnahartaganesh fight on the front foot. Don’t shy away from the fight. But be mindful about your peace and the battles you choose. You will win: if u are just and fair. For in the eyes of #devashriganesha all is seen, heard, and felt. Breathe fire, ask and you shall receive. Dare to be an Eagle, #ironmakesiron right @fitnesswithvenancio Dare to wage your wars, but watch; On your prey from above never get down to their level. U r higher and mightier than u think. Don’t let anyone fill you with fear, or make you believe other wise. Strong and wise well wishers strengthen u. They don’t let you be dependant on them for anything. So be that strength, seek advice but fly when you feel your time has come. U will fly high! #girlpower #shakti #polefitnessvideos coming soon #polemama #poleisshakti . This #ganpati go #ecofriendly and seek the real truth and you will find it within. Picture courtesy @milla_cafedeladansedxb @meghamusale #empoweredwomen

A post shared by SSmilly Suri🤗😍💎 (@smiliesuriofficial) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में स्माइली का तलाक हुआ है. स्माइली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, विनीत मेरे सालसा टीचर थे और डांस को लेकर हमारे पैशन की वजह से हम एक-दूसरे से जुड़े थे और इसे हमने गलती से प्यार समझ लिया. मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया. हालांकि शादी के टूटने के बाद भी स्माइली को अब भी प्यार पर यकीन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें