सिद्धार्थ निगम छोटे और बड़े पर्दे के उन एक्टर में शुमार है जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, मार्शलआर्टस और डांस तीनों के लिए जाने जाते है. महज 18 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने कई सारे सीरियल्स और रियालिटी शो में काम करके अपने टेलेंट से लोगों का दिल जीता. सिद्धार्थ ने अपने कैरियर की शुरुआत बौलीवुड की ब्लोक बस्टर फिल्मों में से एक साल 2013 में आई धूम 3 से की जिसमें उन्होंने छोटे साहिर और समर के डबल रोल किया था. जिसके बाद से वो सभी की नजरों में आ गई. इसके बाद वो ‘महाकुंभ’, ‘सम्राट अशोक’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘पेशवा बाजीराव’, और ‘चंद्र नंदनी’, जैसे पौपुलर शो में नजर आए, फिलहाल सिद्धार्थ सब टीवी के शो अलादिन में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में लगे है. सिद्धार्थ अपने लुक्स के भी काफी पौपुलर है इसलिए आज हम लेकर आए है उनके कुछ खास लुक किसे आप ट्राय जरुर करें.
येलो जैकेट को करें फैसन में ट्राय
सिद्धार्थ के इस लुक की सबसे खास बात है इसको कलर कौम्बिनेशन, जो इस लुक को काफी रिच लुक दे रहा है. लाइट औरेंज कलर की टी-शर्ट के साथ येलो जैकेट इस इस लुक काफी वाइब्रेंट और क्लासी बना रही है. अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो ये लुक आपके लिए परफैक्ट है.
ये भी पढ़ें- बौलीवुड हीरों से कम नहीं इस टीवी एक्टर के लुक,
वाइट के साथ ट्राय करें चेक प्रिंट
वाइट एक ऐसा कलर है जिसके साथ कुछ भी ट्राय करों वो अच्छा ही लगता है लेकिन अगर आप इसके साथ चेक प्रिंट की औवर शर्ट ट्राय करते है को ये आपको एक डिफरेंट लुक को देगा ही साथ ही साथ ये आपको कंफर्ट भी पहुंचाएगा. लाइट कलर आपकी स्कीन के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें कम गरमी लगती है.
ट्राय करें शोर्ट्स और शर्ट
अगर आप कोई वेकेशन का प्लान करे तो ट्राय करें की आप काफी रिलेक्स कपड़े पहने जिससे आपको कंफर्ट भी मिलेगा और आप फैशनेबल भी दिखेंगें. सिद्धार्थ के इस लुक को ट्राय कर सकते है.
View this post on Instagram
Which pose is better👻 ————— #siddharthnigam #thesiddharthnigam #travel #blessed #fanlove
ये भी पढ़ें-‘बहूबेगम’ के इस एक्टर के फैशन ने मचाया धमाल, देखें
टाई नही अब बो का है जमाना
इस लुक में सिद्धार्थ ने जो मस्टर्ड कलर का कोट पहना है वो काफी अच्छा लुक दे रहा है पर पूरा ध्यान उनकी बो टाई ने लिआ है. सन ग्लासेज वाली इस बो टाई में उनके लुक काफी अगल हो गया है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.