Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  फेम शिवांगी जोशी (सीरत) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. हाल ही में सीरत ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सेशन रखा था. जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी बातें शेयर की. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

इस सेशन के दौरान शिवांगी जोशी से एक यूजर ने कि वह शादी कब करेंगी. एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, देखूंगी, सोचूंगी, कल परसो कहूंगी. शिवांगी जोशी ने अपने फैंस ये भी शेयर किया कि उन्हें खाना बनाना काफी अच्छा लगता है. और इस महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ बनाना सीखा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस महामारी ने उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना सिखाया है.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा कि वह कभी प्यार के चक्कर में पड़ी हैं?  शिवांगी जोशी ने इसका जवाब भी फिल्मी डायलॉग में देते हुए कहा कि हे! तुमने कभी किसी से प्यार किया? कभी किसी को दिल दिया? मैंने भी दिया.

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सीरत-कार्तिक की जिंदगी में  फिर से खुशियां आने वाली हैं. सीरत जल्द ही मां बनने वाली है और शो में एक लम्बा लीप लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

 

GARBA 2019: करना हो लड़कियों को इम्प्रेस, ट्राय करें T.V. के ‘कार्तिक’ के ये आउटफिट

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘कार्तिक’ उर्फ मोहसीन खान अपनी एक्टिंग के चलते काफी पौपुलैरिटी गेन कर चुके हैं. मोहसीन के लुक्स ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. तो आज हम आपके सामने मोहसीन के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स ले कर आए हैं जिसे आप ‘गरबा’ करते समय ट्राय कर सकते हैं. गरबा गुजरात का एक ऐसा लोकप्रिय डांस फोर्म है जो आज की तारीख में हर जगह पौपुलर हो रहा है. इस डांस फोर्म की सबसे अच्छी और खास बात है इसके कपड़े. तो आइए देखते हैं मोहसीन खान के कुछ चुनिंदा गरबा लुक्स.

प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न…

आज कल शर्ट से लेकर टी-शर्ट तक हर कोई प्रिंटेड पहनना चाहता है. प्रिंटेड शर्ट और टी-शर्ट के साथ अब प्रिंटेज इंडो-वेस्टर्न का भी फैशन काफी ट्रेंड में है. इस आउटफिट में मोहसीन खान ने डार्क ब्लू कलर का प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न पहन रखा है जो काफी सूट कर रहा है. आप भी ये लुक अपने गरबा प्रोग्राम में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- GARBA 2019: पगड़ी से लेकर धोती तक, इस बार जरूर ट्राय करें रणवीर के ये 4 लुक्स

कुर्ता पयजामा…

 

जब बात आती है डांस की तो कुर्ता पयजामा एक ऐसा आउटफिट है जो काफी कम्फरटेबल होता है फिर चाहे वो गरबा हो या भांगड़ा. इस लुक में मोहसीन खान ने ब्लू कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर का पयजामा और साथ ही यैल्लो प्रिंटेड बेस कोट पहना हुआ है. इस फोटो में मोहसीन अपनी ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो आगर आप भी अपनी चाहते हैं ‘कार्तिक-नायरा’ जैसा फेवरेट होना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपनी पार्टनर के साथ.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्टर्स के ये डेनिम

डीसेंट लुक…

इस डीसेंट लुक में मोहसीन खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पयजामा और साथ ही उन्होनें ब्लू बेस कोट पहना हुआ है. इस आउटफिट में वे वाकई काफी सिम्पल और डीसेंट लग रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं अपनी सादगी से लोगों को इम्प्रेस करना तो जरूर ट्राय करें ये लुक क्योंकि खूबसूरती आखिर सादगी में ही है.

फुल प्रिंट बेस कोट…

मोहसीन का ये लुक सही में आपको ट्राय करने पर मजबूर कर देगा. इस लुक में उन्होनें ब्लू कलर के कुर्ते के साथ ब्लू कलर की ही सलवार पहनी हुई है और साथ ही उन्होनें प्रिंटेड बेस कोट पहना हुआ है जो काफी अच्छा लग रहा है. इस गरबे में आप इस लुक को ट्राय कर अपनी क्रश को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें