Shilpa Shetty और राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED का छापा, पौर्न फिल्म से जुड़ा है मामला

Shilpa Shetty and Raj Kundra : मोबाइल के ऐप के जरिए अश्‍लील सामग्री बनाने और उसका प्रसार करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक्‍ट्रैस शिल्‍पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर और औफिस में छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ईडी ने एक्‍ट्रैस के पति के साथ ही कई और लोगों के यहां भी छापे मारे. मुंबई और उत्‍तर प्रदेश में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं इस मामले में यह जांच एजेंसी राज कुंद्रा से पूछताछ भी कर रही है.

बंगले में अश्‍लील शूट कराने का लगा था आरोप 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मड आइलैंड वाले एक बंगले पर पुलिस ने साल 2021 में छापेमारी की थी.  तब कहा गया था कि इस बंगले में अश्‍लील मूवी की शूटिंग होती है. इस मामले में टीवी एक्‍ट्रैस गहना वशिष्‍ठ का नाम सामने आया था.  दरअसल, राज कुंद्रा ने ‘हौटशौट्स’ नाम के एक ऐप के माध्‍यम से एडल्‍ट वीडियोज स्‍ट्रीम किए थे.  इस ऐप को  ‘गूगल’ और ‘ऐपल’ दोनों के प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया गया है. तब राज पर आरोप लगा था कि वह इसी ऐप की मदद से ब्रिटेन की एक कंपनी को अश्‍लील सामग्री बेचते थे.  इस मामले में कई लड़कियों ने एक्‍ट्रैस के पति पर यह आरोप लगाया था कि उन्‍हें बौलीवुड मूवीज में काम दिलाने के नाम पर अश्‍लील मूवी में काम करने को मजबूर किया गया था. पुलिस की जांच में यह पाया गया था कि वेबसीरीज में काम दिलाने के नाम पर इन कलाकारों को औडिशन देने के लिए बुलाया.  इन लड़कियों को बोल्‍ड सीन देने को कहा गया. राज कुंद्रा के फोन से इस मामले में आर्थिक लेनदेन के संबंध में जानकारी मिली थी. एक वाट्सचैट से पता चला कि राज ने एक व्‍यक्ति को 1.2 मिलियन अमेरिकी डौलर में सौ से अधिक एडल्‍ट कंटेंट बेचने की चर्चा भी की थी.

इसके पहले भी हुई थी जांच 

साल 2024 की शुरुआत में ही ईडी ने क्रिप्‍टो करैंसी के मामले में राज कुंद्रा और उनकी पत्‍नी शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की 90 करोड़ से अधिक की संपत्‍त‍ि को कुर्क कर लिया गया था.  हालांकि इस मामले में ईडी के आदेश के खिलाफ कपल को बौम्‍बे हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी. इसके पहले राज कुंद्रा (Raj Kundra) को साल 2021 में एक केस में गिरफ्तार किया गया. उन पर एडल्‍ट मूवी बनाने के साथ ही एक मोबाइल ऐप के जरिए इसे डिस्‍ट्रीब्‍यूट करने का भी आरोप लग चुका है. तब मुंबई की अपराध शाखा की ओर से भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की गई थी. बाद में उन्‍हें जमानत दे दी गई थी.  ईडी की इस छापेमारी को इसी केस से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.

पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी

पौर्न फिल्में  बनाने के मामले में गहना वशिष्‍ठ के अलावा पूनम पांडेय और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया. शर्लिन ने राज पर यह इल्‍जाम लगाया था कि एक्‍ट्रैस के पति ने उनके घर में आकर उनके साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की थी. शर्लिन का कहना था कि राज अपनी मैरिड लाइफ से खुश नहीं था और टेंशन में रहते थे. शर्लिन ने यह भी कहा था कि राज ने ही उन्‍हें अश्‍लील कंटेंट के धंधे में धकेला. नवंबर 2023 में राज कुंद्रा के अपने जेल जाने के अनुभव पर उनकी मूवी UT69 रिलीज हुई. इसमें राज कुंद्रा ने ही अपनी भूमिका को निभाया था. राज कुंद्रा और शिल्‍पा शेट्टी की शादी साल 2019 में हुई थी . इस कपल का एक बेटा है वियान और एक बेटी है समीशा. इसी 22 नवंबर को कपल ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाई थी.

‘Bajigar 2’ में दोबारा दिखेंगे शाहरुख और काजोल, बाजीगर के सीक्‍वेल की तैयारी शुरू

शाहरुख खान (Shahrukh khan) बौलीवुड की जान है और उनकी जोड़ी काजोल (Kajal) के साथ आज भी पर्दे पर या किसी रिएलिटी शो में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उनकी जोड़ी दोनों की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से हिट हुई थी. इसी मूवी ने शाहरुख का पैर बौलीवुड में जमाने में मदद की . जल्‍दी ही फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्‍वेल बनने जा रही है. इसके लीड रोल में शाहरुख खान ही नजर आने वाले हैं, यही बात मूवी की एक्‍ट्रैस काजोल के लिए भी कही जा रही है.

मिली थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए ‘बाजीगर 2’ की खबर आ गई. बता दें कि ‘बाजीगर’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन का कहना है कि बाजीगर 2 के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. यह फिल्म जरूर बनेंगी और शाहरुख ही इस फिल्म में  हीरो का रोल करेंगे.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की ये फिल्म है जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल किया था. शाहरुख खान का यह रोल विलेन जैसा था. इन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के किरदार का मर्डर किया था, फिर उसकी बहन काजोल को प्यार में फंसाया था. दरअसल वह ये सब अपनी पिता और बहन की मौत का बदला लेने के लिए करते हैं. कहा जाता है कि यह रोल शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को औफर किया गया था लेकिन अक्षय ने नेगेटिव रोल को देख कर बाजीगर करने से इनकार कर दिया.

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में उनके लुक के बारे में यह कहा जाता था कि वह हीरो की तरह तो बिलकुल नहीं दिखते हैं. इस कारण वह हिंदी मूवीज में हीरो का रोल नहीं निभा पाएंगे. इस वजह से पहले उन्हें  दूरदर्शन पर  फौजी  नाम के सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला. हिंदी मूवीज में बाजीगर को एक लैंडमार्क मूवी माना जा सकता है कि क्‍योंकि इसी के बाद हीरो के किरदार को ग्रे शेड में नजर आना शुरू हुआ, ग्रे से यहां मतलब है अच्‍छा और बुरा दोनों का अंश.

अब एक बार फिर से बाजीगर के मेकर्स में नई उम्मीद जागी है इसलिए वे ‘बाजीगर पार्ट 2’ लेकर आ रहे हैं इसमें शाहरुख नए रोल में पुराने एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है कि वे शाहरुख से इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी स्क्रिप्ट की तलाश में है और डायरेक्‍शन भी नया रखना चाहते हैं. इस मूवी के तीनों स्‍टार शिल्‍पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान आज बौलीवुड में अपनी जबरदस्‍त पहचान बना चुके हैं.

रेड ड्रेस में शिल्पा शेट्टी ने दिखाया क्लासी लुक, फैंस लुटा रहे है प्यार

इन दिनों शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म ‘सुखी’ को ले कर काफी सुर्खियों में थीं, लेकिन अब वे सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को ले कर चर्चाओं में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है जिसे देख कर उन के फैंस घायल हो रहे हैं. दरअसल, शिल्पा शेट्टी रेड कलर की ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं जो देखतेदेखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


आप को बता दें कि खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उन का हर एक स्टाइल मीडिया की हेडलाइन में छाया रहता है. ऐसा ही हाल में उन का रेड कलर की ड्रेस में क्लासी लुक धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

शिल्पा शेट्टी अक्सर साड़ी लुक में ज्यादा नजर आती हैं, पर अब काफी समय बाद वे ऐसे क्लासी लुक में दिखी हैं. अब इस फोटो को देख कर उन के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वे लगातार उन की फोटो पर कमेंट बरसा रहे हैं.


शिल्पा शेट्टी ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है ‘रेड हॉट’ और एक हॉट इमोजी के साथ फायर इमोजी भी शेयर किया है. इस ड्रेस में शिल्पा शेट्टी गोर्जियस लग रही हैं. इस से पहले भी शिल्पा कई बार नएनए लुक्स के पोस्ट शेयर कर फैंस के दिलों पर वार कर चुकी हैं. एक्ट्रेस कभी ट्रेडिशनल लुक तो कभी बोल्ड लुक में धमाल मचाती नजर आती हैं.

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के बारे में किया ये खुलासा, जाने क्या बोलीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहती है उससे कहीं ज्यादा वो अपने फैमिली को लेकर सुर्खिया बंटोरती है. उन्होने हाल में अपने और राज कुंद्रा के रिलेशन को लेकर ढेर सारी बातें कहीं है. कि कैसे उनके पति उन्हे सपोर्ट करते है या उनके काम को लेकर कैसा रिएक्ट करते है.

आपको बता दें, कि शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी आने वाले दिनों में रीलिज होने वाली है जिसे लेकर शिल्पा शेट्टी जबरदस्त प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी दौरान उन्हे अपने पति संग बॉन्ड को लेकर चर्चा की है साथ ही उनके काम को लेकर उनके पति कैसे रिएक्ट करते है वो भी बताया है शिल्पा ने काफी समय बाद राज कुंद्रा को लेकर बात कही है साथ ही उन्होने ये भी बताया है कि किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लड़के साथ उन्होने शादी क्यो नहीं रचाई थी.

शिल्पा से पूछा गया कि राज आपकी किस तरह की हैल्प करते है. तो शिल्पा ने जवाब में कहा कि राज आज भी मेरे बेस्ट फ्रैंड है मैने अपने दोस्ट से शादी की है. हम दोनों एक दूसरे से सब शेयर करते है मैं आज काम कर सकती हूं तो सिर्फ राज की वजह से. राज एक प्राउड पति है. राज से शादी करने के बाद में करियर में ओर आगे बढ़ी हूं. उन्होने ही मुझे कहा कि सुखी फिल्म करो. मैं तो इसके लिए तैयार नहीं थी फिर उन्होने ही मनाया.

शादी पर क्या बोली शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में किसी से भी शादी कर सकती थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी. मेरी वजह ये है कि अगर आप डायरेक्टर है, प्रोड्यूसर हो या एक्टर हो तो आपको कभी भी फोन आ जाता है और वहा पहुंचना होता है. इसलिए मैंने डिसाइड किया था कि मैं किसी डॉक्टर या एक्टर से शादी नहीं करूंगी. क्योकि दोनों को कहीं भी कॉल आ जाती है.

सुखी फिल्म

सुखी फिल्म की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इसमें पंजाबी हाउस वाइफ का किरदान निभा रही है जो फैमिली में ही फंस कर परेशान हो जाती है. इसके बाद वे डिसाइड करती है कि वह स्कूल रीयूनियन में जाएंगी और वह पूरी तरह बदल जाती है. वह वापस अपनी लाइफ जीती है और घर की जिम्मेदारियों के बीच फंस कर फिर भूल जाती है.

टमाटर के बढ़ते दामों पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Funny Video

इन दिनों टमाटर के बढ़त दामों को लेकर हर कोई चिंता में है कही टमाटर 70 रुपए किलो बिक रहे है तो कही 250 रुपए किलो. ऐसे में लोगों का टमाटर को लेकर परेशान होना जायज है. लेकिन य टमाटर केवल आम आदमी की चर्चा का विषय नहीं बन गया है बल्कि सिलिब्रिटी भी टमाटर के दामो को लेकर परेशान है राखी सावंत , सुनील शेट्टी और ऊर्फी जावेद टमाटर को लेकर रिएक्ट कर चुके है वही, अब शिल्पा शेट्टी ने टमाटर के दामो को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें, कि टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो टमाटर का अपने ही घर पर पेड उगा रही थी, अब इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अपना वीडियो शेयर किया है जो कि फन्नी वीडियो है. ये वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे है. बता दें, इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन दिया है कि ‘टमाटर के दाम मेरी दिल की धड़क्कन बढ़ा रहे है’

शिल्पा शेट्टी के इस मजेजार वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है एक फैन ने लिखा कि अंजलि ‘मैं तुम्हे छू लू ये हो नहीं सकता, तुम मुझे छू लो ये मैं होने नहीं दूंगा’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मैडम आपके लिए तो सोने के टमाटर भी मंहगे नहीं है’ तो तीसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मैडम आप तो टमाटर की पूरी फैक्टरी लगा सकती हो’.तो चौथे यूजर ने लिखा कि ये ‘टमाटर तो आपके लिए सस्ते है मंहगाई का असर तो गरीब और मीडिल क्लास वालो को ही पड़ता है आप जैसे लोगों को नहीं’.

 

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस पर बनेगी फिल्म, पत्नी Shilpa संग खुद करेंगे लीड रोल

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में है, उनके चर्चा में आने की वजह उनकी आने वाली फिल्म है जी हां, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है जो कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस को लेकर बनाई जा रही है जब राज कुंद्रा ने ऑर्थर रोड जेल में 60 दिन से अधिक समय बिताया था. उसी जर्नी को लेकर फिल्म बनाई जा रही है खास बात ये है कि इस फिल्म राज कुंद्रा खुद डेब्यू करेंगे और लीड रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्टस के मुताबिक, ‘फिल्म में राज कुंद्रा द्वारा ऑर्थर रोड जेल में बिताए गए वक्त के बारे में दिखाया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म के निर्देशक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राज कुंद्रा प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक हर पहलू में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. फिल्म में राज कुन्द्रा पर लगे आरोपों को लेकर पहली मीडिया रिपोर्टिंग से लेकर जेल में वक्त बिताने और फिर उन्हें जमानत मिलने तक पूरी यात्रा को शामिल किया जाएगा. फिल्म की कहानी का फोकस ज्यादातर राज कुंद्रा और उनकी फैमिली पर होगा’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viaan Raj Kundra (@viaanrajkundra)

गौरतलब है कि राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में अदालत में चल रहा केस सबसे विवादित मुद्दों में से एक है. राज कुंद्रा पर फ़रवरी 2021 में पोर्न फ़िल्में बनाने और उन्हें बेचने के आरोप लगा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी. जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था और वे लगभग 2 महीने ऑर्थर रोड जेल में रहे थे। सितम्बर 2021 में उन्हें जमानत मिली थी और वे जेल से बाहर आए थे.

हरनाज संधू के साथ शिल्पा शेट्टी और बादशाह का रूखा बर्ताव देख लोगों ने किया ट्रोल

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बीते कई दिनों से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में थीं. कुछ दिनों पहले हरनाज संधू टीवी के धमाकेदार कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर भी पहुंची थीं, जिससे जुड़ा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. लेकिन हरनाज संधू के इस वीडियो में नजर आ रहे शिल्पा शेट्टी और बादशाह अपने व्यवहार के कारण लोगों के निशाने पर आ गए. वीडियो को देख लोगों ने शिल्पा शेट्टी और बादशाह पर हरनाज संधू को इग्नोर करने का भी आरोप लगाया.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

हरनाज संधू ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में नजर आया कि जैसे ही हरनाज संधू मंच पर पहुंचीं, वहां मौजूद शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने उन्हें देख कोई खास रिएक्शन नहीं दिया. जहां बादशाह अपनी कुर्सी से भी नहीं खड़े हुए तो वहीं शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ मस्ती करने में बिजी रहीं. इस वीडियो को देख लोगों ने भी उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

एक यूजर ने हरनाज के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “क्या हरनाज और रिस्पेक्ट के लायक नहीं हैं?”

वहीं दूसरे यूजर ने हरनाज के वीडियो पर कमेंट करते हुए जज को भी खूब ताना मारा. यूजर ने लिखा, “इनके साथ आखिर हुआ क्या है. साफ दिखाई दे रहा है कि ये लोग कितने नकली एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.”

बता दें कि हरनाज संधू के वीडियो पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके. मुक्ता नाम की यूजर ने शिल्पा शेट्टी और बादशाह को ताना मारते हुए लिखा, “इनकी तमीज आखिर गई कहां.” एक यूजर ने लिखा, “इस लड़की ने देश के लिए इतना कुछ किया. 21 सालों बाद ताज को देश वापस लेकर आई और इन जज का रिएक्शन तो देखो. कितने फेक लग रहे हैं. लग रहा है कि हरनाज से मिलने में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.”

अतरंगी अंदाज में दिखे शिल्पा के पति राज कुंद्रा हुए बुरी तरह ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा  अपने एक फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में है. बीते साल काफी सुर्खियां बटोरने वाले राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा, जिसमें वो मीडिया के सामने ऐसा रूप लेकर आए कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कइयों को तो इस  बात का यकीन ही नहीं हुआ कि वो वाकई में राज कुंद्रा ही हैं.

इस वीडियो में राज कुंद्रा ने काले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही राज चश्मा पहने भी नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी इस जैकेट से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था, जिसकी वजह से कोई भी उनकी शक्ल देख नहीं पा रहा था. वीडियो में राज कुंद्रा को पहचानना मुश्किल है.

बुरी तरह ट्रोल हुए राज

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को देख नेटिजन्स एक बार फिर राज कुंद्रा और उनके पॉर्नोग्राफिक केस के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. राज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपा ना पड़े.

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ऐसा काम करोगे तो मुंह छुपा ही पड़ेगा.

पिछले साल गए थे जेल

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी  के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा  बीते साल काफी सुर्खियों में थे. दरअसल राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में 19 जुलाई 2021 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. इस दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि राज कुंद्रा बीते डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा अश्लील फिल्में बना चुके थे. मामले में करीब 2 महीने जेल में बंद रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी.

शिल्पा शेट्टी ने मारी रोहित शेट्टी को बोतल, वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी इन दिनों India’s Got Talent Season9  में जज बनी हैं. शिल्पा के अलावा वेटेरन एक्ट्रेस किरन खेर , रैपर बादशाह , और राइटर मनोज मुन्तशिर भी इस शो को जज कर रहे हैं. सोनी चैनल पर आने वाले इस रियलिटी शो में देश भर के लोगों को इस स्टेज पर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया जाता है.

इस शो से शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा ने सेट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है ,सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
फैंस जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं .5 घंटे पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

क्या ख़ास है वीडियो में

दरअसल India’s Got Talent के अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी का नाम सुनकर लोगों को अंदाज़ा हो चुका है कि इस एपिसोड में एक्शन का धमाकेदार तड़का देखने को मिलेगा.
इस वीडियो में रोहित शेट्टी, बादशाह से बात करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे से शिल्पा शेट्टी उन्हें रोहित-रोहित कहकर पुकार रही हैं, लेकिन रोहित इधर बादशाह से बातचीत करने में बिजी हैं. शिल्पा के बार बार बोलने पर भी रोहित शिल्पा को इग्नोर करते हैं और हाथ से इशारा करते हैं. इस इशारे से साफ़ पता चलता है कि वह शिल्पा से यह कहना चाह रहे हैं कि रुको मैं अभी बादशाह से कुछ बात कर रहा हूं. तभी शिल्पा जोर से कहती हैं- ‘आता माझी सटकली’ और फिर एक कांच की बोतल रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं- ‘पिक्टर दो मुझे’.

इसके बाद रोहित कहते हैं- ‘पागल है क्या?’, इस पर शिल्पा बादशाह का गाना पागल है.. पागल है… जोर-जोर से गाने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.

सेट पर अक्सर तीनों जजेस को मस्ती करते हुए देखा जाता है.  हालाँकि ये एक फनी एक्ट था. जिसे शिल्पा ने बखूबी निभाया और लोगों ने इस एक्ट को काफी पसंद भी किया.

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म सुखी’ का ऐलान किया है. शिल्पा ने बताया क्रू ने आज पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है.इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं.बता दे कि शिल्पा काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म कि घोषणा से पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा  था, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब.’

Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

साल 2021 को जाने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हम जल्द ही नये साल का स्वागत करने वाले हैं. वैसे यह साल 2021 कई लोगों के लिए अच्छा रहा तो कई लोगों के लिए बुरा. अगर टीवी इंडस्ट्री की बात करे तो ये साल कुछ सेलेब्स के लिए बहुत ही खास रहा तो कई सेलेब्स के लिए शॉकिंग. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें इस साल किसी न किसी कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियां बटोरी. तो आइए बताते हैं साल 2021 के सबसे बड़े कंट्रोवर्सी के बारे में.

1.‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैएक्टर Karan Mehra हुए थे गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है फेम करन मेहरा (Karan Mehra)  पर उनकी पत्नी निशा रावल ने गंभीर आरोप लगाया था. निशा ने अपनी शिकायत में कहा था कि करण मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट की थी. मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया था. निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी, जहां अपने सिर पर चोट के निशान दिखाए और करण पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

  1. पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और एप्स के जरिए उन्हें रिलीज करने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया था. इस वजह से शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को कुछ वक्त के लिए अपना टीवी शो सुपर डांसर छोड़ना पड़ा था. बाद में राज कुंद्रा को बेल मिल गई थी.

3. रेप केस में फंसे थे पर्ल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

 

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को  नाबालिग के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया था. पीड़िता के पिताजी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां पर्ल के ही सीरियल में काम करती थी, जिसके कारण वह सेट पर आया जाया करती थी. पीड़िता की उम्र 12 साल से कम बताई गई थी. इसी के बाद एक्टर के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

  1. टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत, पति पर लगे थे गंभिर आरोप

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत हो गई. दिव्या की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दिव्या के भाई देवाशीष भटनागर ने कहा था कि उनके परिवार ने गगन के खिलाफ केस दर्ज करवाने का फैसला किया है. वहीं दिव्या की खास दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह खुलासा किया कि गगन दिव्या की पिटाई करता था और यहां तक कि 6 महीने जेल में भी रहा था.

  1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता इस वजह से हुई जमकर ट्रोल

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह जातिसूचक शब्द कहती हुई नजर आई थीं. लोग मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे. बाद में मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांगी थी.

 6. टेरेंस पर लगे थे नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने के आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

 

नोरा फतेही ने रियलिटी डांस शो,  इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा के जाने पर कुछ वक्त के लिए बतौर जज काम किया था. जब मलाइका को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था.इस दौरान टेरेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनपर नोरा को स्टेज पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था.

7. श्वेता तिवारी  पर्सनल लाइफ को लेकर रही चर्चे में 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

 

साल 2021 में श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी रहीं.  श्वेता और  अभिनव कोहली के बीच कानूनी लड़ाई चली. खबरों के अनुसार अभिनव ने दावा किया कि श्वेता एक अच्छी मां नहीं है और वो रेयांश को काम की वजह से कहीं भी छोड़कर चली जाती हैं. इसके बाद श्वेता ने अभिनव का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सरेआम उनके साथ बदतमीजी करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें