अभी कुछ दिनों पहले ही आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसने काफी ज्यादा लोगों का अटेंशन मिला. इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होती हैं और अक्सर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए उन्होंने बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो बिकिनी में दिख रही हैं. आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.
ये है इरा के बचपन की तस्वीर, जिसे उन्होंने खुद कुछ दिनों पहले शेयर की थी.
View this post on Instagram
I was cutest when I was 5 😊 . . . #babypictures #cuterasakid #camerasmile #missthatbed
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इरा की फैन फौलोविंग काफी बड़ी है. वो लाइम लाइट से दूर रहना चाहती हैं पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं.
ये भी पढ़ें : ‘नागिन’ का ये हौट अवतार नहीं देखा होगा आपने
इरा कभी फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहती. आपको बता दें कि इरा आमिर की पहली पत्नी की बेटी हैं. वो 22 साल की हैं. उन्हें घूमना फिरना काफी पसंद है. इसके अलावा उन्हें म्यूजिक का काफी शौक है.
ये भी पढ़ें – Photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली
ये भी पढ़ें : पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
Hi Danu❤ Thanks for being amazing. You’re the kind of bestfriend you only see people have in movies.