‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से फेमस हुई हरियाणा की मशहूर सिंगर और जबरदस्त डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है.
फैंस के टूटे दिल…
एक रिपोर्ट के मुताबिक हरयाणवी छोरी, सपना चौधरी की शादी तय हो गई है वो 2020 में सात फेरे लेने जा रही है वो भी एक हरियाणी छोरे के साथ लेकिन अभी तक सपना ने अपने होने वाले पति का नाम नहीं बताया है. उनकी शादी की बात सुन कर उनके फैंस के दिल टूट गए है.
ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल
लाखों दिलों की जान ‘सपना चौधरी’…
सपना न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बौलीवुड में भी अपने डांस के जलवे बिखेरे हैं. ‘वीरे की वेडिंग, के अलावा कई फिल्मों में आइटम सांग भी किया है. सपना ने अपनी डांसिंग अदाओं से लाखों फैंस बना लिए हैं. उनकी फैन फौलोविंग भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी है. अब वह अक्सर टीवी चैनलों पर भी नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा ने सबके सामने मारा चांटा तो पारस ने कह दी ऐसी बात, देखें Video
चर्चा में रहती हैं हर समय सपना चौधरी…
सपना को सुर्खियों में बने रहना आता है. कभी वह गेल के साथ डांस करती नजर आती है तो कभी टैटू की वजह से चर्चा में बनी रहती है. सपना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सपना के गाने और डांस सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. सपना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके डांस को देखने हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है जिसमें बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक शामिल रहते हैं.
वीडियो शेयर कर दी नए साल की बधाई…
न्यू ईयर के मौके पर हरयाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई भी दी है और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “राम राम इंडिया, आ गयी है इस साल की वो रात, होने वाली है खुशियों कि बरसात, जम के करो party और स्वागत करो 2020 ka! ये साल होगा DhamakeDaar क्यूंकि मैं लाऊंगी आपके लिए नया नया ताज़ा ताज़ा content कुछ मज़ेदार surprises के साथ😀 तो इंतज़ार किस बात का है? शुरू करते है नया साल इस Haryanvi Dictionary के नए शब्द के साथ! 🙌🥰 comment करो, like करो, share करो और tag करो मुझे और @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg ko! धन्यवाद, आप सभी को मेरी तरफ़ से बड़ा सा Happy Newyear!”
ये भी पढ़ें- पार्थ समथान के साथ ये हौट एक्ट्रेस बनीं 2019 की टौप टेलीविजन एक्टर, देखें फोटोज