सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल, जानें क्यों?

हरियाणा की छोरी सपना चौधरी अपने नए-नए गानों को लेकर दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. साथ ही उनकी ये सफलता आसमान छू रही है. हाल ही में सपना चौधरी ने नए साल पर धमाल मचाया था और आजकल उनका नया गाना ‘गज भर पानी’ भी खूब पौपुलर हो रहा है. वैसे इनदिनों ज्यादातर मौकों पर सपना अपने सूट-सलवार वाले अवतार की बजाय नए मॉडर्न लुक में नजर आती हैं. पिछले काफी वक्त से उनके एक से बढ़कर एक हॉट लुक सामने आ रहे हैं जो फैंस को काफी लुभा रहे हैं. लेकिन कई बार वो अपने वेस्टर्न अवतार की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.

पहना ट्रांसपैरेट ब्लाउज तो फैंस ने कही ये बात…

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पिंक साड़ी और ट्रांसपेरेंट ब्लैक ब्लाउज पहन रखा है. इस हॉट लुक में उन्होंने फोटोशूट करवाया था. इन फोटोज में सपना कई तरह के पोज़ देती नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये फेमस सिंगर

सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की फैन्स काफी तारीफ कर रहें हैं और खूब लाइक और कमेंट भी कर रहें हैं लेकिन कुछ फैन्स ने उन्हें बहुत ही नेगेटिव कमेंट भी दिए हैं जो आप यहां पढ़ सकते हैं- एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘मोटी हो गई हो आप’ तो वहीं एक यूज़र ने लिखा ‘बेली फैट दिख रहा है’ हालांकि, सपना को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो बेधड़क अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. बाकी अब इस साल सपना कौन सा नया जादू बिखेरेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

शादी की न्यूज आई थी सामने…

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणवी छोरी, सपना चौधरी की शादी तय हो गई है वो 2020 में सात फेरे लेने जा रही है वो भी एक हरियाणी छोरे के साथ लेकिन अभी तक सपना ने अपने होने वाले पति का नाम नहीं बताया है. उनकी शादी की बात सुन कर उनके फैंस के दिल टूट गए है.

ये भी पढ़ें- 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया विश

एडिट बाय- निशा राय

अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है, कभी अपने गानों से तो कभी अपने “तेरी आंख्या का यो काजल वाले” टुमके से. फैंस भी उनकी सारे अपडेट चाहते है तभी तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसी के चलते एक फिर सपना लाइम लाइट में आ गई है. हाल ही में सपना का एक गाना यूट्यूब (YouTube) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एकदम अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं. सपना के इस सौन्ग का टाइटल ‘मजनूं’ है. सपना के इस सौन्ग को फरिश्ता और राहुल फुथी ने गाया है. इस हरियाणवी सौन्ग में सपना चौधरी के साथ करण मिर्जा और शिखा राघव भी नजर आ रही हैं.


पोस्टर शेयर कर दी नये गाने की जानकारी

सपना ने हाल ही में अपने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर  एक पोस्टर शेयर किया है. ये उनके आने वाले गाने “कत्ल” (KATAL) का है. इस गाने में सपना के साथ मोहित शर्मा नजर आऐंगे.

बिग बौस के बाद मिली असल पहचान

भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में अपना तमका जना चुकी सपना (Sapna Choudhary) जब से बिग बौस 11 (Bigg Boss 11) हाउस का हिस्सा बनी है, उनकी लोकप्रिता में चार चांद लग चुके हैं. ‘बिग बौस 11’ में सपना के तीखे तेवर और बेबाक अंदाज ने सभी का दिल जीता वही बिग बौस के घर के सदस्यों ने भी सपना को काफी सराहा.

भोजपुरी और पंजाबी में भी मचाया धमाल

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल सौन्ग भी कर चुकी हैं. सपना चौधरी ने पंजाबी सौन्ग ‘बिलौरी अंख’ पर भी जमकर डांस किया था, और इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके साथ नजर आए. इस गाने ने जमकर धमाल मचाया. वैसे भी सपना चौधरी इन दिनों देश के कोने-कोने में अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं.

सपना चौधरी बनीं आइटम गर्ल, वायरल हुआ Video

हरयाणवी डांसर सपाना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है, और वजह है उनका नया गाना. 25 जून को उनका एक गाना “आंख था निशाना” रिलीज हुआ है जो उनका दूसरा पंजाबी सौंग है. इस सोंग के रिलीज के पहले से ही सपना इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी प्रमोट कर रही थी. YouTube पर अब ये सौंग आ गया है जिसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है.

पंजाबी फिल्म ‘देव’ के इस गाने को फिवाइट हिल्स म्यूजिक ने तैयार किया है. सपना के इस आइटम सौंग में मानव विज नजर आ रहे है जो एक सौफे में बैठ कर सपना के डांस को एनजौय कर रहे हैं.

सपना के जलवे

ये बात सभी को पता है की सपना की फैन फौलोविंग काफी है सोशल मीडिया अकाउंट हो या फिर उनके पब्लिक इवेंट सपना के फैंस हर जगह उनको चेयर्स करने आ जाते है. बिग बौस के बाद से सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. एक्टिवनेस के चलते ही लोग अब उनसे काफी कनेक्ट फील करते है.

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना के सौंग

ये बात तो साफ है की सपना जब भी किसी नए सौंग के साथ आए फैंस ने काफी पसंद किया है. “तेरी अंख्या को यो काजल हो” या फिर “आंख था निशाना” फैंस को सपना के डांसिंग सौंग काफी पसंद आते है. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें