Cannes 2023 में डेब्यू करेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

इन दिनों पूरी दुनिया में cannes फिल्म फेस्टिवल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ जहां बॉलीवुड सितारें डेब्यू करते नजर आ रहे है. कान्स में अबतक कई सितारें पहुंच चुके है लेकिन ऐसे में अब खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, अब सपना चौधरी इंटरनेशनल में अपनी पहचान बनाने जा रही है. जहां वहा अपना जलवा दिखाएंगी.

आपको बता दें, कि cannes फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरु हो चुका है जहां अबतक बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और ईशा गुप्ता डेब्यू कर चुकी हैं. वही इन एक्ट्रेस के अलावा सपना चौधरी भी cannes फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लेंगी, आज यानी 18 मई को सपना डेब्यू करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी में cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं.मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रदर्शित करने जा रही हू्ं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गर्वित महसूस करवाऊंगी.” बता दें कि एक्ट्रेस सपना चौधरी ‘शॉलिड बॉडी’ और ‘आंख्या का काजल’ गाने से काफी फेमस हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने अपने डांस से तो सबको अपना दिवाना बना रखा है साथ ही टीवी शो में आकर अपनी नई पहचान भी बना रखी है. जी हां, सपना चौधरी बिग ब़ॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी है इसके बाद सपना कई स्पेशल गानों में नजर आ चुकी है और  अब सपना इंटरनेशनल अपनी पहचान बनाने जा रही है.

इन एक्ट्रेस ने किया कान्स में डेब्यू

cannes फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति रॉव हैदरी, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर,ईशा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्ट्रेस विजय वर्मा भी शामिल होंगे. ऐसे में cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए बेकरार है.

सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस के बेटे का नाम चर्चे में है. दरअसल  सपना चौधरी के बेटे 4 अक्‍टूबर को एक साल के हो गये. और इस खास मौके पर सपना चौधरी ने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक कर दिया. बच्चे का नाम करीना कपूर और सैफ अली खान से जोड़ा जा रहा है. तो आइए जानते हैं सपना के बेटे का नाम करीन-सैफ से क्यों जुड़ा है.

दरअसल सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर है तो वहीं सपना चौधरी के बेटे का नाम पोरस है. बता दें कि पोरस एक शासक था जिसने तैमूर और जहांगीर को धूल चटा दी थी. तैमूर एक क्रूर शासक था जिसने हिंदुओं पर बहुत अत्‍याचार किए थे. ऐसे में सपना चौधरी के बेटे के नाम को लेकर सभी जगह से अच्‍छी प्रतिक्रियांए आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

फैंस सैफ अली खान और करीना कपूर को फिर से फैंस ट्रोल कर रहे हैं. सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्‍वीर देखने के लिए भी फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सपना के बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर आया, यह फोटो वायरल होने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

सपना चौधरी और वीर साहू की शादी जनवरी 2020 में हुई थी. वीर को सपना पहली नजर में भा गई थी. सपना चौधरी के मां बनने की खबर आने के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सपना के पति वीर साहू ने ट्रोलर्स पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केस भी दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

इतना ही नहीं, वीर साहू ने कहा था कि सपना के खिलाफ बोलने वालों को मेरा खुला चैलेंज हैं जहां मिलना है वहां मिलकर मुझसे बात कर सकते हैं. खबरों की माने तो वीर साहू को जब रोहतक के महम चौबीसी के प्रचलित चबूतरे पर पहुंचने की चुनौती मिली तो वे एक लंबे काफिले के साथ वहां पहुंच गए थे.

सपना चौधरी पर भी चढ़ा टिक-टौक का बुखार, शेयर किया ये VIDEO

जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की. जिनके डांस के चर्चे आज पूरी दुनिया में हैं. आज अगर सपना चौधरी की बात करें तो सपना अब सच में सपना हो गई हैं..क्योंकि जहां पहले उनके डांस को लोग आराम से देख पाते थे उनसे मिल पाते थे अब तो वो एक इतनी बड़ी हस्ती हो गई हैं कि उनके डांस को देखने के लिए लोग तरसते हैं उन्हें सपना के शो के लिए टिकट भी एडवांस में बुक करनी पड़ती हैऔर तो और वो अब वो बीजेपी में भी शामिल हो गई हैं तो उनसे मिलने के लिए लोगों को अप्वाइंमेंट लेना पड़ता है.

बौलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं रहें…

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस वक्त टिक-टौक का बुखार पूरे देश में चल रहा है. भले ही सुप्रीम कोर्ट में इस पर केस चलाया हो या जो भी हो लेकिन इस टिक-टौक के लिए लोगों की दिवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. तभी तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर भी टिक-टौक का बुखार चढ़ गया है और ये टिक-टौक की बीमारी उनके सर चढ़ कर बोल रही है.

 

View this post on Instagram

 

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच फिर दिखी रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमेस्ट्री

सपना चौधरी के टिक-टौक वीडियो

 

View this post on Instagram

 

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

इंस्टाग्राम हो या कोई भी सोशल मीडिया वहां पर आप सपना चौधरी के टिक-टौक वीडियो आराम से देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी ने एक अलग ही अंदाज में अपने फैन्स का दिल जीतने की कोशिश की है और तो और लोग सपना के इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. एक टिक-टौक में तो ऐसा लगता है मानों अब सपना को एक साथ की जरूरत है उसमें साफ-साफ सपना फूछ रही हैं कि कब लेके आओगे बारात ये कहो ना. शायद अब सपना अपने लिए एक हमसफर की तलाश में हैं. अब उन्हें भी चाहिए एक साथी जिसके साथ वो अपनी जिंदगी गुजार सकें.

सपना के डांस ने लोगों को बनाया दिवाना 

यूं तो सपना के डांस ने लोगों को दिवाना बनाया ही है लेकिन अब इस टिक-टौक ने लोगों के दिल को जीतने का एक नया तरीका दे दिया सपना को… सपना के टिक-टौक के इतने दिवाने हो गए हैं लोग कि सोशल मीडिया पर सपना की फैन फौलोविंग भी बढ़ गई है. लाइक और साथ ही ढेर सारे पौजिटिव कमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सपना का जलवा छा गया है. अब तो आए दिन सपना चौधरी के नए-नए टिक-टौक वीडियोज सामने आ रहे हैं और सपना ऐसे ही लोगों के दिल को जीतती चली जा रही हैं.

बता दें, सपना को लेकर भले ही कई कंट्रोवर्सी हो रही हों और तमाम तरह की बातें हो रही हों लेकिन सपना तो भाई सपना ही है और उन्हें किस बात का डर. जब उनके साथ उनके पूरे फैन्स हो और सपना खुद कहती हैं कि अगर उनके साथ उनके फैन्स का प्यार है तो वो किसी भी कंट्रोवर्सी से नहीं डरती हैं. भाई जो भी हो लेकिन सपना का ये नया अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.

ये भी पढ़ें- मां बनी ‘देसी बौयज’ की ये एक्ट्रेस, शेयर की बेटी की फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें