Bigg Boss OTT2: पूजा भट्ट ने दिखाया लेडी बॉस का रुप, पलक को सुनाई खरी-खोटी

इन दिनो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) चर्चा में चल रहा है सलमान खान का हिट रिएयलटी शो में शुरुआत मं ही लड़ाई-झगड़े देखने को मिले है. शो में सभी कंटस्टेंट अपनी मजबूती दिखाई दिए है अबतक शो में पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया गया है. और पूजा भटट् ने वीवीआईपी एंट्री ली है. वह घर की पहली कंटस्टेंट बनी है जिन्हे सारी सुविधाएं मिली है. मेकर्स की इस हरकत के चलते पूजा भट्ट को ट्रोल भी किया गया. वहीं, अब दर्शक पूजा भट्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.शो में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को मनीषा रानी का सपोर्ट करते हुए देखा गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने पलक पुरसवानी को खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 में जेल टास्क के दौरान मनीषा रानी के मुंह से जैद के लिए पगलेट शब्द निकल गया, जिस वजह से घर में बवाल खड़ा हो गया. इस दौरान पूजा ने मनीषा का सपोर्ट किया था और जैद को पगलेट का असली मतलब बताया था.इसी बीच, जब पूजा मनीषा को किचन एरिया में शांत करवा रही थीं, तब वह सबको बोल रही थीं, ‘आप लोग मनीषा के बचकानी हरकतों पर मत जाओ। ये सबसे स्मार्ट है.’ इसी दौरान पूजा ने पलक और जिया को भी कहा कि वह तुम दोनों से भी स्मार्ट हैं. ये स्ट्रगल करके यहां तक आई है. पूजा भट्ट की इस बात पर जब पलक कुछ जवाब देने लगीं, तो दोनों के बीच बहस हो गई. पूजा ने पलक को साफ शब्दों में कहा कि तुम किसी की सुनती नहीं है. तुम्हें सिर्फ अपनी बोलनी होती है. दूसरी तरफ पलक भी बोलती दिखीं कि मैम आप किसी को बोलने का मौका ही नहीं देतीं.

पूजा भट्ट के इस एटीट्यूड को बिग बॉस के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हर कोई पूजा की तारीफ करते हुए मनीषा को सही बता रहा है. एक फैन ने लिखा, ‘ओएमजी… क्या धोया है पूजा मैम ने.’ दूसरे ने लिखा, ‘वह सिर्फ बोलती नहीं है. वह बहुत प्यारी स्माइल भी करती हैं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘पूजा भट्ट बहुत ही स्ट्रोंग पर्सनैलिटी हैं. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे दर्शक भी देखे गए, जो पूजा भट्ट को कॉन्ट्रोलिंग बता रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें