आखिर Saif Ali Khan नें क्यों की 2 शादियां

बौलीवुड के पौपुलर एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों काफी सर्खियों में हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि बुधवार रात करीब 2 बजे एक अज्ञात शख्स चोरी करने के इरादे से सैफ के घर के अंदर घुसा जिस दौरान सैफ और चोर के बीच हाथापाई हुई और मौके पर ही चोर ने सैफ के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला कर चोर वहां से भाग निकला और रिपोर्ट्स की माने के सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) ले पहुंचे. कहा जा रहा है कि उस रात सैफ के घर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था जिसके चलते इब्राहिम को औटो में ही सैफ को लेकर अस्पताल जाना पड़ा.

गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर आई गंभीर चोट

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस फौरन इन्वैस्टिगेशन में जुट गई और जिस पर भी शक हुई उनसे पूछताछ करने लगी. आपको बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चोर ने 6 वार किए जिसके चलते सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आई है. डौक्टर्स का कहना है कि सैफ के शरीर में से 2.5 इंच लंबा एक शार्प औबजैक्ट था जिसे डौक्टर ने निकाल दिया है और अब एक्टर सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

आपको बता दें, कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक्ट्रैस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के बेटे हैं. सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ (Parampara) से किया था जिसके बाद उन्होनें कई सारी फिल्म्स की जैसे कि, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Main Khiladi Tu Anari), ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain), ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Na Ho), ‘हम तुम’ (Hum Tum), ‘एजेंट विनोद’ (Agent Vinod), ‘कौकटेल’ (Cocktail), ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal), और भी कई सारी और इतना ही नहीं सैफ ने कई वेब सीरीज में भी मुख्य भूमिका निभाई जैसे कि ‘सैक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) और ‘टांडव’ (Tandav).

1991 में अमृता सिंह से हुई शादी

साल 1991 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रैस अमृता सिंह (Amrita Singh) शादी के बंधन में बंधे. अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1995 में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होनें सारा अली खान (Sara Ali Khan) रखा और 2001 में दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम रखा गया इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan). किसी कारण के चलते अम्रिता सिंह और सैफ अली खान 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए.

सैफ-करीना ने दिया 2 बेटों को जन्म

2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक्ट्रैस करीन कपूर (Kareena Kapoor) के साथ शादी की और अब वे दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई देते हैं. 2016 में सैफ और करीना ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होनें तैमुर (Taimur Ali Khan) रखा और 2021 में उन्हें एक और बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने जेह (Jeh Ali Khan) रखा.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर कौर्ट्रोवर्सी से दूर रहते हैं और अपनी फैमिली को बेहद प्यार करते हैं. अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए ही सैफ बुधवार की रात चोर से भिड़े जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक्टर Saif Ali Khan के साथ हुआ बड़ा हादसा, 6 बार चाकू मार कर हमला

बौलीवुड के जाने माने एक्टर ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) जिन्हें लोग छोटे नवाब के नाम से भी जानते हैं वे इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में एडमिट हैं. आपको बता दें, बीती रात यानी 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के मुंबई में बांद्रा स्थित घर में पाइपलाइन के जरिए घुसा जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह अज्ञात शख्स ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) के घर चोरी करने के इरादे से आया था जिसके बाद सैफ अली खान ने अपनी और अपने परिवार वालों की सुरक्षा के लिए उस चोर के साथ हाथापाई की, इस दौरान उस चोर ने चाकू निकाल सैफ पर लगातार 6 वार किए जिसके बाद सैफ की हालत गंभीर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो सैफ पर किए गए दो हमले गंभीर हैं. इस हमले में सैफ का हाउस हेल्‍पर भी घायल हो गया हालांकि उसकी स्थिति अच्‍छी बताई जा रही है.

उसी समय ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है इस केस को सुलझाने की जिसके लिए मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है. खबरों की मानें तो सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है और उनके परिवार वालों और पीआर टीम ने फैंस से रिक्वैस्ट की है कि यह पुलिस केस है को कृपया कर के शांति और धैर्य बनाए रखें.

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ का इलाज कर रहे डौक्‍टर्स को उनके शरीर से 6 इंच नुकीली चीज मिली है. इस घटना के समय उनकी एक्‍ट्रैस पत्‍नी करीना कपूर घर में नहीं थीं. करीना की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी को देखने से पता चलता है कि वह अपनी बहन करिश्‍मा कपूर और अपनी फ्रैंड्स सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. इस बीच सैफ अली खान की फैमिली और फ्रैंंड्स उनसे मिलने के लिए अस्‍पताल पहुंच रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें