बौलीवुड में खान और कपूर के एक्टिंग और डांस के जलवे तो हैं ही पर फैशन में भी वो लोगों के स्टाइल आइकन हैं. लोग ना सिर्फ उनके लुक्स को बल्कि फैशन को काफी फौलो करते है. फिर जाहे वो उनकी फिल्मों के लुक्स हो या फिर रीयल लाइफ के, फैंस उनको फौलो करने में कही पीछे नही हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है नवाब के नवाब और 48 की उम्र में खुद को स्टाइलिश रखने वाले एक्टर सैफ अलि खान के कुछ स्टाइलिश लुक्स जिसे फौलो करके आप भी बना सकते है अपनी शादी को रौयल.
सैफ का शाही लुक्स
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को करें फौलो…
रौयल दिखना किसे अच्छा नही लगता है और जब बात शादी के सीजन की हो तो ये और भी जरुरी हो जाता है. आप इस खास मौको पर खुद को और भी ज्यादा अच्छा दिखाना चाहते तो सैफ अलि खान का ये वाइट शेरवानी लुक आपके लिए परफेक्ट हैं. सैफ का ये लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई पर सकते है.
सैफ का डेनिम लुक
View this post on Instagram
यदि आप भी डेनिम के शोकीन हैं तो आपके लिए ये लुक परफेक्ट हैं जिसे आप कौलेज, औफिस और जनरल फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. डेनिम शर्ट के साथ डेनिम पेंट के ये लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है.
लौंग शाही शेरवानी लुक
View this post on Instagram
इस रेड शाही शेरवानी लुक को आप अपनी शादी के रिसेप्शन पर ट्राई कर सकते हैं. इस लुक के साथ लुफर्स शूज उनके लुक और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.
ये भी पढ़ें– औफिस हो या पार्टी , रणवीर के ये लुक्स ट्राय कर बनें
वाइट शेरवानी
View this post on Instagram
यदि आप भी वाइट कलर को पसंद करते हैं तो ये वाइट शेरवानी परफेक्ट हैं शादी के इस सीजन में बहुत फंक्शन होते है ऐसे में किसी भी इवेंट के लिए ये लुक परफेक्ट हैं.