सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग-3 एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, इस फिल्म के जरिए बौलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं. खबरों की माने तो महेश की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
सलमान से 23 साल छोटी हैं सई…
सई इसी साल फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ नज़र आने वाली हैं और इसी फिल्म के चलते सई मांजरेकर चर्चा का विषय बनती जा रही हैं. फिल्म रfलीज़ से पहले सई की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि सई उम्र में सलमान से करीब 23 साल छोटी हैं. सलमान जहां 53 साल के हैं वही सई 30 की हैं.
पोस्टर किया शेयर…
सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म दबंग 3 का पोस्टर भी शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “चुलबुल इज बैक”. सई के इस पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि वे इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस…
सई मांजरेकर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक भी बोल्ड फोटो शेयर नहीं की पर फिर भी उन्होनें फैंस के दिलो में अपनी जगह बना ली है. सई अपनी डेब्यू फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. खबरो की मानें तो सई फिल्म दबंग 3 की अपने हिस्से शूटिंग सलमान के साथ पूरी कर चुकी हैं.
बता दें, महेश मांजरेकर से कोई भी शख्स अंजान नही है. महेश ने काफी फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘जय हो’, ‘रेड्डी’, ‘दबंग’ ‘बौडीगार्ड’, आदी. भले ही महेश फिल्मो में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई दिए लेकिन उनकी एक्टिंग के टेलेंट को सबने प्यार दिया. फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसम्बर 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो अब देखना ये होगा कि जिस प्रकार दर्शको ने महेश मांजरेकर को पसंद किया उसी तरह सई मांजरेकर भी दर्शको का प्यार लेने में सफल होंगी या नही.