ऋषभ पंत टैस्ट मैच में हुए थे घायल, बने IPL 2025 के सब से महंगे खिलाड़ी

Rishabh Pant आईपीएल मैगा औक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) शुरू हो गया है. आईपीएल फैन को यह जानने की ज्यादा उत्सुकता रहती है कि कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका है. किस खिलाड़ी पर कितने पैसे लगे है और कौन सा खिलाड़ी किस टीम से है. इस कतार में वैसे तो कई खिलाड़ी हैं जिन पर औक्शन हो गया है, लेकिन सब से ज्यादा चर्चा में रहने वाले इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं. पहले वे अपनी इंजरी को ले कर खासा सुर्खियों में थे और अब वे आईपीएल औक्शन को ले कर भी मीडिया की लाइमलाइट में छा गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

/div>

लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, जिस के बाद ऋषभ पंत सब से महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टौप पर बन गए है. हालांकि, उन का यहां तक पहुंचने का सफर असान नहीं रहा है, क्योंकि बीते महीने ही वे इंजरी से गुजर रहे थे, जिसे देख कर लग नहीं रहा था कि वे दोबारा खेल के मैदान में उसी तरह तूफानी अंदाज से बैटिंग करते नजर आएंगे.
आप को बता दें कि ऋषभ पंत भारतन्यूजीलैंड टैस्ट मैच के दौरान चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर हो गए थे. लेकिन वे बैंगलुरु टैस्ट के चौथे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. उन की चोट काफी गंभीर थी. उन के पैर में इंजरी हुई थी, जिस के बाद उन्हे कई दिनों तक रैस्ट, ऐक्सरसाइज और हौस्पिटल का सहारा लेना पड़ा था. यह चोट घुटने में लगी थी, जिस की सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर नीलामी बनी ट्रैंड

ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के घुटने में चोट यों तो मामूली नहीं थी, लेकिन एक खिलाड़ी की लिए ऐसी चोट माने नहीं रखती है, लेकिन उन के चाहने वालों की दुआओं ने उन्हें जल्दी ठीक कर दिया, जिस के बाद अब आईपीएल में ऋषभ पंत की नीलामी के चर्चे होने लगे, क्योंकि आईपीएल 2025 के मैगा औक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. वे सब से महंगे खिलाड़ी बिके हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीद कर इस सीजन का सब से महंगा खिलाड़ी बना दिया. पंत की नीलामी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वे सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगे.
ऋषभ पंत के अलावा सब की निगाहें नीलामी के समय कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyer) पर थीं. लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. जो पंत से कम रेट पर थे. सोशल मीडिया पर खास बात यह रही कि उनको खरीदने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही अपने X अकाउंट पर उन्हें ‘कालीन भैया’ बता दिया है. बता दें, जब लखनऊ जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगा दी, तो दिल्ली ने भी अपने हाथ पीछे कर लिए. इस नीलामी के साथ, ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सब से महंगे खिलाड़ी बन गए.

घुटने की इंजरी में कौन बना मसीहा

जिस समय ऋषभ पंत को चोट लगी, वे दर्द से राहत न मिलने पर मैदान से बाहर चले गए और उन की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. यह उन के लिए सब से ज्यादा मददगारी रही कि उन की जगह ले कर मैच को बचाए रखा गया. इसके बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 99 रनों की पारी खेली. हालांकि, चोट गंभीर थी, इसलिए उन्हें मुंबई ले जाया गया, जहां उन के घुटने के 3 लिगामेंट्स को दोबारा से ठीक किया गया. डाक्टरों ने बताया था कि ऋषभ पंत को ठीक होने में 16 से 18 महीने लग सकते हैं. लेकिन वे जल्द ही इस दर्द से बाहर आए. सोशल मीडिया पर उन की कई वीडियो वायरल हुईं, जिन में वे पैर की ऐक्सरसाइज और दर्द से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये समय उन के लिए काफी कठिन रहा, लेकिन उन के डाक्टरों, सहयोजक और सोशल मीडिया फैंस ने उन्हें आईपीएल खेलने के लिए तैयार कर ही दिया.

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांगी मांफी, दिया ये जवाब

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों ऋषभ पंत के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं, हाल ही में उर्वशी ने ऋषभ के साथ सोशल मीडिया पर मांफी मांगी हैं, जिसे लेकर फैंस कई सारे सवाल पूछ रहे हैं.

पहले वह ऋषभ पंत के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुईं थी, लेकिन अब दोनों के बीच जंग छीड़ चुका है. सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ एक दूसरे पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

हाल ही में उर्वशी का वीडियो सोशल मीडिया पर आय़ा है जिसमें वह ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांफी मांग रही हैं. एक वीडियो में जब उर्वशी से ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी अफवाह फैलाई जा रही है उसके लिए ऋषभ से हाथ जोड़कर मांफी माग रही है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत ने उर्वशी को अपनी बहन बताते हुए कहा थी प्लीज मेरा पीछा छोड़ दों, आगे ये भी कहा था कि रक्षाबंधन आपको मुबारक हो . कृप्या मुझे बदनाम करने की कोशिश न करें, मैं परेशान हो गया हूं.

बता दें कि इन दोनों के बीच बवाल तब शुरू हुआ जब उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि आरपी नाम के क्रिकेटर ने उनसे मिलने के लिए घंटों इंतजार किया था. खैर अब यह विवाद बहुत बढ़ गया है.

हर मोर्चे पर विफल हो रही टीम इंडिया, क्या पूरा हो पाएंगा टी-20 विश्व कप जीतने का सपना

राजकोट में हुए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया में एक तरफा मुकाबला जीत लिया. लेकिन इस जीत के साथ-साथ कई सवाल टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खड़े हुए हैं. कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने मैच को वनसाइडेड बना दिया. यहां आपको ध्यान देना चाहिए कि अगले साल यानी 2020 में टी-20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम लगातार प्रयोग के दौर से गुजर रही है. भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. भारत ये मुकाबला हार गया. अक्सर ये देखा जाता है कि जब टीम हार जाती है तो उसकी कई खामियां गिनीं जाती है लेकिन जब टीम जीत जाती है तो वो खामियां छिप जाती है. दूसरे T-20 मैच में भी ऐसा ही हुआ. पहले T-20 की अगर हम बात करें तो टीम इंडिया हर मोर्चे पर विफल रही. बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का बल्ला शांत है. शिखर विश्व कप के दौरान घायल हो गए थे. उसके बाद मैदान पर आए. लेकिन लगा नहीं कि शिखर अपनी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ही पूरी टीम डिपेंड रहे. युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने जरूर कुछ रन बनाएं लेकिन उसके बाद पंत, शिवम दुबे, केएल राहुल इन सभी ने निराश किया. इन खिलाड़ियों को मौका था कि ये टीम में जगह पक्की कर पाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पंत की कीपरिंग को लेकर भी तमाम सवाल उठे. पंत को अभी रिव्यू का भी सही आंकलन नहीं था.

पहले टी20 में, मैच का दसवां ओवर था जबकि डीआरएस को लेकर फैसले भारत के खिलाफ गये और आखिर में यह गलती टीम को महंगी पड़ी और उसे पहली बार बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम पगबाधा आउट थे लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं लिया. गेंदबाज या विकेटकीपर पंत ने इसके लिये कप्तान को कोई सलाह भी नहीं दी। रहीम तब छह रन पर खेल रहे थे और बाद में वह 60 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि पगबाधा आउट का सही अंदाजा या तो गेंदबाज को होता है या फिर विकेटकीपर को. गेंदबाज को सही सलाह देने का काम विकेटकीपर को होता है.

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्या सरकार के खिलाफ पंत ने विकेट के पीछे कैच की अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. पंत ने रोहित पर  डीआरएस  के लिये दबाव बनाया लेकिन  रिव्यू  से स्पष्ट हो गया कि गेंद बल्ले से लगकर नहीं गयी थी. दर्शकों ने भी  धोनी—धोनी  की गूंज से पंत को गलती का अहसास कराया. रोहित ने बाद में स्वीकार किया कि इस तरह के रिव्यू  में कप्तान पूरी तरह से गेंदबाज और विकेटकीपर पर निर्भर होता है लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि पंत अभी युवा है और वह समय के साथ बेहतर फैसले करना सीख जाएगा.

अब बात दूसरे टी-20 मैच की

यहां भी भारतीय टीम ने गलतियों का पहाड़ खड़ा कर दिया. वो तो सही रहा कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने 43 गेंदों पर 85 रन ठोंक डाले. शिखर धवन ने भी उनका साथ दिया. जिससे ये मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया. लेकिन जब टीम इंडिया की फील्डिंग कर रही थी तो खुद कप्तान रोहित शर्मा ने ही एक कैच छोड़ दिया. कैच के बाद कई बार मिसफिल्डिंग भी हुई. इधर ओवर थ्रो से रन दिए गए. टीम इंडिया की ये फील्डिंग देखकर लग नहीं रहा था कि ये टीम कुछ महीनों बाद टी-20 विश्व कप खेलने वाली हैं. ये बात सही है कि इस टीम में कोहली,बुमरहा और भुवनेश्वर कुमार नहीं है लेकिन जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी वो खिलाड़ी भी कम नहीं है. यहां बात करते हैं दूसरे मैच की…

दरअसल, चार ओवर का मैच समाप्त हो गया था. पांचवां ओवर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लेकर आए. चहल के सामने बांग्लादेश के ओपनर लिट्टन दास (Litton Das) थे. पहली गेंद पर दो रन लिए. दूसरी गेंद ड्रॉप हो गई. तीसरी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. टीम इंडिया काफी वक्त से विकेट की तलाश में थी. चहल ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी और विकेट कीपर पंत ने स्टंपिंग कर लिटन दास को आउट भी कर दिया.थर्ड अंपायर को इसमें कुछ गड़बड़ नजर आया और उन्होंने कई बार रिप्ले देखा. लिटन दास क्रीज से बाहर थे, चहल का पैर भी बिल्कुल ठीक था इसके बावजूद जब निर्णय में देर लगी तो मैदान में खड़े खिलाड़ी भी आपस में बातचीत करने लगे. उसके बाद थर्ड अंपायर ने इसको नो बॉल करार दी साथ में फ्री हिट भी दी गई. इस फैसले से सबसे ज्यादा निराश चहल दिखे और कप्तान रोहित शर्मा भी नाखुश नजर आए.

लेकिन यह उन अजीब घटनाओं में से एक थी जो आपको क्रिकेट में देखने को मिलती हैं. चहल की फ्लाइट होती गेंद पर लिटन दास ललचा गए और क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेलने लगे लेकिन लेग ब्रेक पर टर्न से पूरी तरह पिट गए. पंत के लिए स्टंपिंग करना सबसे आसान था, जो अपनी उत्तेजना में गेंद को स्टंप के आगे से ही पकड़ लिया. पंत की यह बहुत छोटी गलती है लेकिन टीम को इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

अब बात करते कुछ आकंड़ों की

पिछले 12 महीने से टीम इंडिया टी-20 में खस्ता हाल प्रदर्शन कर रही है. टी-20 में टीम इंडिया लगातार प्रयोग कर रही है और इन प्रयोगों का खराब असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर साफ नजर आ रहा है. टी-20 में टीम इंडिया फिसड्डी साबित हो रही है. पिछले एक साल में टीम इंडिया टी-20 की 5 में से सिर्फ 1 सीरीज अपने नाम कर पाई. इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर पाई. फिर न्यूजीलैंड में टीम इंडिया 3 मैच की टी-20 सीरीज में 1-2 से हारी.

फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आकर टीम इंडिया को 2-0 से हराया. सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सीरीज जीती. सितंबर में द. अफ्रीका ने भारत में टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की. टीम इंडिया पिछले 10 में से 5 मैच हारी, जबकि 4 मैच जीती. एक मैच बेनतीजा रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए तो टीम इंडिया की स्थिति और खराब है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इस साल 5 में से 4 मैच गंवाए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें