कैमरे के सामने गिरते – गिरते बचीं रेखा, वीडियो हो रहा है वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है एक्ट्रेस अलग ही अंदाज में एक वीडियो में नजर आई है जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है  जी हां, रेखा एक इंवेट पर पहुंची थी जहां वो गिरते-गिरते बचीं, जिसका वीडियो मीडिया ने बना लिया है वही, उनकी सेक्रेटरी ने उनका हांथ पकड़कर उन्हे बचा लिया , अब ये मूमंट चर्चा में चल रहा है औऱ लोग इसपर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे है.

आपको बता दें, कि रेखा फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड Dior के इवेंट में गई थी. जहां अचानक कैमरे के सामने कुछ ऐसा होता है कि लोग देखकर हैरान रह गए. इसके तुरंत बाद रेखा की सेक्रेटरी फरजाना उनका हाथ खींचकर उन्हें लेकर जाती हैं. इस वीडियो में रेखा ने कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले शायद पब्लिकली कैमरे के सामने कभी नहीं दिखा. रेखा इस वीडियो में हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिख रही हैं और फिर अचानक पीछे की ओर झुकने लगती हैं. इसके बाद वह कुछ ज्यादा झुक जाती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो में रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना भी नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि वह रेखा के साथ उनकी परछाई की तरह होती हैं और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा है। वीडियो में फरजाना रेखा का तुरंत हाथ थाम लेती हैं और केमरे के सामने से उन्हें खींचकर ले जाती हैं, इतना ही नहीं, लोग अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी बरसा रहे है एक यूजर ने लिखा है कि यहां योग तो नहीं कर रहीं. एक ने कहा- मुझे लगा रेखा शिल्पा से प्रेरित हो गई हैं और योगा कर रही हैं. कई लोगों ने कहा है-ये बॉलीवुड की रियल क्वीन हैं. कई लोगों ने एक ही तरह के सवाल किए हैं कि रेखा कभी बूढ़ी भी होंगी क्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

बतातें चले कि रेखा बॉलीवुड की सबसे सम्मानित और सदाबहार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. काफी छोटी उम्र में रेखा ने अपने करियर की शुरूआत की थी और बॉलीवुड मको की हिट फिल्में दी हैं. उनकी हिट फिल्मों में मुकद्दर का सिकंदर, सावन भादो, सिलसिला, उमराव जान , खून पसीना और लज्जा जैसी कई शानदार फिल्में हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर जाएंगे सई और विराट, शो में होगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के मेकर्स इस सीरियल की कहानी और भी दिलचस्प बनाने के लिए लगातार कहानी  में एक नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं.

शो में अब तक आपने देखा कि विराट पाखी को जमकर खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर सई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाता है. वह चौहान निवास जाने के लिए मान जाती है. सई के इस फैसले से विराट बहुत खुश होता है, लेकिन वह कहती है कि अपना सामान लेने घर जा रही है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को माफ कर देगी और दोनों हनीमून पर जाएंगे. सई और विराट की नजदीकियां अब बढ़ने वाली हैं. मेकर्स ने इस ट्रैक को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री करवाएंगे.

जी हां, खबरों के अनुसार शो में रेखा नजर आने वाली है. हालांकि इसका प्रोमो रिलीज नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स इस जल्द ही हनीमून ट्रैक का प्रोमो भी रिलीज करेंगे. आपको बता दें कि शो के पहले प्रोमो में रेखा ही नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि विराट घरवालों के सामने सई को घर से ना जाने की बात कहेगा. इस पर सई कहेगी है कि उसे कहीं भी जाने की कोई जल्दी नहीं है. तो वहीं निनाद और भवानी भी सई को पुलकित के घर जाने से मना करेंगे. दूसरी तरफ विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगा कि वह घर छोड़कर ना जाए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें