मेरी गर्लफ्रेंड शादी के प्रस्ताव को टाल देती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 40 साल का एक विधुर हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से हमारे पड़ोस की एक महिला किराएदार से मेरी नजदीकियां बढ़ गई हैं. वह स्वभाव की बहुत अच्छी है और मेरे बच्चों को भी बहुत पसंद है. लेकिन समस्या यह है कि वह हर बार मेरे शादी के प्रस्ताव को टाल देती है. वह कहती है कि जब ऐसे ही सब सही चल रहा हैतो दिक्कत क्या हैपर मैं उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता हूंताकि समाज का भी मुंह बंद किया जाए. पर वह टस से मस नहीं हो रही है. मैं क्या करूं?

जवाब

मुमकिन है कि वह टाइमपास कर रही होजो हर्ज की बात नहीं है. कोई और वजह भी हो सकती हैजो वह शादी की आप की पेशकश को ठुकरा रही है. इस बाबत आप जोरजबरदस्ती नहीं कर सकते. जब वह औरत हो कर समाज की परवाह नहीं कर रही हैतो आप भी बेवजह अपना खून न जलाएं. किसी विधुर से शादी करना एक बार को औरत की इच्छा या मजबूरी हो सकती हैपर 2 बच्चों की मां बन कर उन की जिम्मेदारी निभाना आसान काम नहीं कहा जा सकता. आप इस बाबत उस का मूड टटोल कर देखेंफिर आगे की सोचें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मुझे एक लड़की पसंद है मैं उससे दोस्ती करना चाहता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं 19 साल का एक कुंआरा लड़का हूं. मैं कालेज के दूसरे साल में पढ़ रहा हूं. मैं अपने कालेज सरकारी बस से जाता हूं. इसी बस में एक लड़की भी चढ़ती है, जो मुझे पसंद है. वह भरेपूरे बदन की है और हर किसी की निगाह उस के उभारों पर ही टिकी रहती है. पर वह किसी की परवाह नहीं करती है और शायद किसी लड़के से फोन पर बात भी करती है. लेकिन साथ ही मुझे देख कर मुसकराती भी है.

मुझे उस लड़की से दोस्ती करनी है, पर डर लगता है कि कहीं वह मना न कर दे. उस का बदन मुझे सपनों में भी सताता है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

एक पुरानी कहावत है, हंसी सो फंसी. अब बस जरूरत आप की तरफ से पहल की है, जिस की आप हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. रोजरोज उस अनजान लड़की के उभारों और भरेपूरे बदन को देख कर आहें भरते रहने से तो बेहतर है कि आप हिम्मत कर के दोस्ती के लिए प्रपोज कर ही दें. लेकिन जरा ड्रामेटिक स्टाइल में करें. वह मना कर भी देगी तो आप का कोई नुकसान नहीं है. वैसे पढ़ाईलिखाई की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे तो फायदे में रहेंगे. इस उम्र में लड़कियों के प्रति आकर्षण होना कुदरती बात है, लेकिन इस से पढ़ाई और कैरियर पर फर्क न पड़े, इस का भी ध्यान रखें.

पहले मेरे जीजा और अब मेरे बौयफ्रैंड ने मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाया, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 22 साल की हूं. जब मैं 14 साल की थी, तब मेरे जीजा ने मेरे साथ हमबिस्तरी की थी. ऐसा उन्होंने कई बार किया. हर बार सैक्स करने के बाद वे मुझे एक टैबलेट खिलाते थे. अब मेरे बौयफ्रैंड ने मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाया, तो मैं ने उसे जीजा के बारे में बता दिया.

मैं पिछले 8 सालों से अपने जीजा से दूर हूं, पर वे मैसेज कर के मुझे परेशान करते हैं. वे फिर से संबंध बनाने की बात करते हैं और मना करने पर घर वालों को बताने की धमकी देते हैं. मैं क्या करूं?

जवाब
हमबिस्तरी वाकई मजेदार होती है, इसीलिए तो 14 साल की उम्र में आप ने जीजा को मौका दिया और अब बौयफ्रैंड को खेलने दे रही हैं. खुद को खिलौना न बनने दें और शादी के बाद हमबिस्तरी करने की सोचें. जीजा से डरने की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी करतूत किसी को नहीं बताएगा. वह कुछ कहेगा, तो खुद ही फंसेगा.

मैंने अपनी दोस्त को डांस करते हुए किस कर दिया, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल-

मेरी एक दोस्त है जिस का मेरे घर पिछले 3 सालों से आनाजाना है. हम दोनों की उम्र 19 साल है. मैं एक लड़का हूं बावजूद इस के मेरे घरवालों ने कभी हमारे रिश्ते पर सवाल नहीं उठाया. अब हुआ यों कि वह और मैं हमारे एग्जाम के एक दिन पहले मेरे कमरे में पढ़ रहे थे. घर पर मम्मी थीं जो नीचे कमरे में टीवी देख रही थीं. मैं ने यों ही उस के साथ डांस करने की इच्छा जताई और उस ने हां कह दिया.

स्लो सौंग पर हम ने डांस किया और मैं ने उसे किस कर दिया जिस पर उस ने एतराज नहीं किया. पर उस किस के बाद हमारे बीच उस दिन से रिलेटेड कोई बात नहीं हुई और अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि करूं तो करूं क्या. अब यह दोस्ती है, दोस्ती से कुछ ज्यादा है या कुछ भी नहीं है, मेरी समझ से बाहर होता जा रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

इस उम्र में अकसर ही ऐसा होता है और सिचुएशन औक्वर्ड हो जाती है. आप पहले तो अपनी फीलिंग्स को ले कर क्लियर हो जाइए. अगर आप को अपनी दोस्त के प्रति दोस्ती से ज्यादा कोई फीलिंग नहीं है तो उसे साफसाफ बता दीजिए. इन बातों से भाग कर केवल सिचुएशन कौंप्लिकेटेड ही होगी, सुलझेगी नहीं. यदि फीलिंग्स हैं तब भी साफसाफ कह दीजिए. अपनी दोस्त से मिलिए, उस से कहिए कि उस दिन जो कुछ हुआ आप उस बारे में बात करना चाहते हैं.

मन में जो हो, कह दीजिए. यदि उस के और आप के विचार इस विषय पर मेल खाते हों तब तो सब सही है, नहीं तो सोचसमझ कर ही कोई कदम उठाएं. यह न सोचें कि फीलिंग्स के चक्कर में कहीं दोस्ती खराब न हो जाए क्योंकि दोस्ती पर इन सब चीजों का असर पड़ता ही पड़ता है. हां, हो सके तो आमनेसामने बैठ कर ही बात करें, मैसेज पर नहीं.

मेरे होने वाले पति का कहना है कि वह किसी लड़की से प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा, मुझे क्या करना चाहिए ?

सवाल

मैं 25 साल की युवती हूं. सगाई हो चुकी है. सगाई के बाद हुई दूसरी मुलाकात में लड़के ने मुझे बता कर चौंका दिया कि वह किसी लड़की से प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा. शादी वह दबाव में आ कर रहा है, क्योंकि घर वाले उस की प्रेमिका से जो तलाकशुदा है, शादी नहीं करने देंगे. उस का कहना है कि शादी से पहले ही अपने प्रेम संबंध के बारे में इसलिए बता रहा है ताकि शादी के बाद मैं उस से शिकायत न करुं कि उस ने मुझे धोखा दिया है. मैं समझ नहीं पा रही कि क्या करूं? हमारी सगाई काफी धूमधाम से हुई थी. तमाम सगेसंबंधी शामिल हुए थे. दोनों परिवार बहुत खुश थे. अब यदि वह सगाई तोड़ते हैं तो बहुत बदनामी होगी.

जवाब

प्यार करना था तक तो बात ठीक थी पर करता रहेगा गलत. आप को अपने घर वालों को यह बात बता देनी चाहिए. लोग क्या कहेंगे इस बात की चिंता छोड़ दें. लोगों के डर से आप जबरदस्ती के रिश्ते को नहीं ढोना चाहेंगी.

मेरी बहू और मेरी पत्नी में 36 का आंकड़ा है, किसे और कैसे समझाऊं क्या करूं?

सवाल

मेरे एकमात्र बेटे का विवाह साल भर पहले हुआ है. बहू भी अपने मां बाप की इकलौती संतान है. हम ने सोचा था कि वह घर में आ कर रच बस जाएगी. बेटे की शादी को ले कर जितने उत्साहित थे शादी के बाद उतने ही मायूस हो गए हैं.

बहू मायके में कोई काम नहीं करती थी, यह बात उस के घर वालों ने साफसाफ बताई थी. इस बात को मेरी पत्नी ने बड़ी सहजता से लिया था और कहा था कि वह उसे सब सिखा देगी, पर शादी के बाद सास बहू में 36 का आंकड़ा है. बहू बहुत ही बेस्वाद खाना बनाती है, जबकि मेरी पत्नी कुकिंग में काफी माहिर है, इसलिए बहू का बनाया खाना उस के गले नहीं उतरता.

इसीलिए वह चाहती है कि वही खाना बनाए. यह बात बहू को नागवार गुजरती है. बस इसी बात पर दोनों में तनातनी रहती है. बहू बिना खाए दफ्तर निकल जाती है. अब तो बहू साफसाफ कहने लगी है कि उसे अलग फ्लैट ले कर रहना है. बताएं, क्या करूं?

जवाब

आप स्वयं स्वीकारते हैं कि आप की बहू के घर वालों ने आप को पहले ही बता दिया था कि उन की बेटी गृहकार्य में दक्ष नहीं है, बावजूद इस के ससुराल में आ कर वह घर के कामों में दिलचस्पी ले रही है. यही बड़ी बात है. रही उस के खाने में स्वाद की कमी तो स्वाद भी बनाते बनाते आ ही जाएगा. आप की पत्नी को उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. बहू के नौकरी पर चले जाने के बाद वह अपनी पसंद की दाल सब्जी बना सकती हैं या बनी सब्जी में ऊपर से नमक या मिर्च मसाला डाल कर ठीक कर सकती है.

आप की पत्नी मैच्योर है इसलिए उसे थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए. धीरेधीरे बहू भी नए माहौल में रच बस जाएगी. यदि तनातनी बनी रहती है और दोनों में सारे प्रयासों के बावजूद तालमेल नहीं बैठता, तब बेटे को घर के पास ही कोई फ्लैट किराए पर ले दें.

मेरी सास मुझे पति के साथ संबंध नहीं बनाने देती, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 25 वर्षीय विवाहित महिला हूं. मेरी परेशानी का कारण मेरी सास हैं. वे मुझे पति के साथ सैक्स संबंध बनाने से रोकती हैं. उन का कहना है कि मेरे साथ सैक्स संबंध बनाने से उन के बेटे का औफिस में काम में मन नहीं लगेगा. अभी हमारी शादी को अधिक समय नहीं हुआ है और मैं अपने पति के साथ सैक्स संबंध बनाना चाहती हूं लेकिन मेरी सास मुझे पति के साथ सोने से भी रोकती हैं. मैं ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की है लेकिन वे कुछ सुनना नहीं चाहतीं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपने पति से इस बारे में खुल कर बात करें और आप की सास की कही सारी बातें उन्हें बताएं. साथ ही, सास को साफ शब्दों में समझा दें कि पति के साथ सोना और उन के साथ सैक्स संबंध बनाना आप का वैवाहिक हक है और वे इस के लिए आप को रोक नहीं सकतीं.

साथ ही, उन्हें यह भी समझा दें कि उन का यह सोचना कि सैक्स करने से उन के बेटे का नौकरी में मन नहीं लगेगा सर्वथा अतार्किक व बेकार की बात है. उन्हें बताएं कि अगर उन के बेटे को आप से यानी अपनी पत्नी से घर में शारीरिक सुख नहीं मिलेगा तो उन का मन औफिस में इधरउधर भटकेगा और तब उन का मन काम में नहीं लगेगा.

दरअसल, आप की बातों से लगता है कि आप की सास आप के पति को अपने पल्लू से बांधे रखना चाहती हैं. वे नहीं चाहतीं कि आप पतिपत्नी के बीच प्यार का रिश्ता बने. इसलिए वे ऐसी अतार्किक बातें व हरकतें कर रही हैं. आप उन की बातों पर हरगिज ध्यान न दें और पति के साथ शारीरिक संबंध अवश्य बनाएं.

मैं 18 साल की हूं और अपनी मौसी के लड़के से प्यार करती हूं, मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है

सवाल
मैं 18 वर्षीय युवती हूं और अपनी मौसी के लड़के से पिछले 3 वर्षों से प्यार करती हूं. हम एकदूसरे के बिना रह नहीं सकते, इसलिए मैं उस से शादी करना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह शादी संभव है?

जवाब
आप की उम्र अभी बहुत कम है और आप पिछले 3 वर्षों यानी किशोरावस्था से प्यार का दम भर रही हैं. जिसे आप प्यार समझ रही हैं वह प्यार नहीं सिर्फ यौनाकर्षण है. इस उम्र में अपोजिट सैक्स के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक होता है और यह जितनी तेजी से चढ़ता है उसी वेग से उतर भी जाता है. अत: आप इस भ्रम को मन से निकाल दें. इस के अलावा शादीब्याह के लिए सोचने की अभी आप की उम्र नहीं है. यह जिम्मेदारी बड़ों पर छोड़ दें. अभी मौजमस्ती करें और अपने कैरियर के बारे में सोचें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें