वायरल हुआ रवि किशन का बोल्ड वीडियो, रिंकू घोष संग किया रोमांस

रवि किशन एक ऐसा नाम है जिनके चर्चे सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं होते बल्कि बॉलीवुड में भी इनका नाम कायम है हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे. इससे पहले भी वो बॉलीवुड को कई फिल्में दे चुके है हालांकि, भोजपुरी में भी उनके कई चर्चे होते है. अब हाल ही में उनका एक भोजपुरी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन करते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


रवि किशन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस रिंकू घोष नजर आ रही है यह एक पुराना गाना है. जिसका नाम है ‘सकेत होता राजा’. ये इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसमें दोनों एक्टर काफी बोल्ड सीन प्ले करते दिख रहे है लोग इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे है. देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रवि किशन और रिंकू घोष की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस गाने को अबतक 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले भी रवि किशन और रिंकू घोष ने कई गानों में धमाल मचाया हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी प्यार देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku Ghosh (@rinkughosh_official)

बताते चलें कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस मामले में वो पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक को टक्कर देते हैं. इतना ही नहीं रवि किशन कई बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा मशहूर हैं. इसके अलावा रवि किशन राजनीति में भी एक्टिव हैं. रवि किशन 2019 की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए थे. मालूम हो कि रवि किशन ने भोजपुरी, टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं.

 

भोजपुरी: मनोज तिवारी ने लगाया रवि किशन पर इल्जाम, फिल्म का रखा था अश्लील नाम

भोजपुरी फिल्मों के सितारे मनोज तिवारी और रवि किशन एक बार फिर चर्चा में है. मनोज तिवारी ने दोनों के बारें में मीडिया से खुलकर बात की है. उन्होने खुद को और रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान और शाहरुख खान बताया है. इतना ही नही, ये भी बताया कि दोनों के बीच अब कोई रंजीश नहीं है.हालांकि मनोज तिवारी ने रवि किशन पर फिल्म का अश्लील नाम रखने का आरोप लगाया है. कि उन्हे कैसे फिल्म का नाम रखने के लिए मजबूर किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Tiwari (@manojtiwari.mp)

आपको बता दें, कि मनोज तिवारी से आपकी अदालत में रजत शर्मा ने ये आरोप लगाया कि फिल्म का नाम अश्लील रखा गया है तो मनोज तिवारी ने कहा कि इसका जवाब आप रवि किशन जी से मांगना. अब क्या बालूं, कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा.मैं इस नाम के पक्ष में नहीं था.बता दें, कि फिल्म का नाम रखा था, ‘एक चुम्मा दे दो राजा’ . जिसका इल्जाम मनोज तिवारी, रवि किशन पर लगाया है. ये फिल्म भाग्यश्री ने बनाई थी.बता दें, उनकी इस फिल्म में दो मुख्य किरदार थे.एक गांव का किरदार था और एक मुंबई के दूधवाला का किरदार था.रवि किशन ने दूध वाले की भूमिका निभाई थी. फिल्म तो पूरी अच्छी साबित हुई. लेकिन लास्ट में लड़की कहती है कि ‘अगर आप परेशान है तो मेरे गालों पर किस दे दो’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanzie Creation (@tanzie_creation)

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, इस डायलोग पर पूरी फिल्म का नाम रख दिया. जबकि मैने मना कर दिया था. कि ये नाम सही नहीं है. भाग्यश्री को समझ आ गया था. मैने उनसे कहा कि ये नाम उनकी छवी के अनुरूप नहीं है.क्योकि उन्होने स्क्रीन पर साफ-सुथरे किरदार निभाएं. लेकिन रवि नहीं माने. उन्होने कहा कि यही चलता है और देखिए जैसा कि अनुमान लगाया था फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

रवि किशन के साथ भी हुआ था कास्टिंग काउच, टीवी शो पर किया खुलासा

बॉलीवुड और भोजपुरी जगत की जानी-मानी हस्ती रहे रवि किशन इन दिनों चर्चा में चल रहे है राजनेता रवि किशन को भी कभी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था, जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद किया है. और बताया है कि कैसे उनको भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है, बॉलीवुड जगत बाहर से जितना हसीन लगता है उसके पीछे का काला सच उतना ही कड़वा है औऱ यही कारण है कि समय-समय पर इसी जगत की हस्तियां कास्टिंग काउच पर बात करते नजर आते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

आपको बता दें, कि रवि किशन ने हाल ही में पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें भी इंडस्ट्री में बुरे दौर से गुजरना पड़ा है. रवि किशन से जब कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा हुआ है और ये चीज इंडस्ट्री में होती है लेकिन मैं किसी तरह से इससे बच निकला. मैं उनका नाम अब नाम नहीं ले सकता क्योंकि अब वो बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि कॉफी पीने रात को आइए. मैंने सोचा ये चीज तो दिन में पी जाती है इसलिए मुझे हिंट मिल गया और मैंने मना कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

बात करें रवि किशन के करियर कि तो उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड के साथ साउथ के सिनेमा में भी काम किया हुआ है. इसके अलावा रवि किशन टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके है. रवि किशन पिछली बार फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ में नजर आए थे. वहीं, वह वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में दिखाई दिए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें