बॉलीवुड और भोजपुरी जगत की जानी-मानी हस्ती रहे रवि किशन इन दिनों चर्चा में चल रहे है राजनेता रवि किशन को भी कभी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था, जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद किया है. और बताया है कि कैसे उनको भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है, बॉलीवुड जगत बाहर से जितना हसीन लगता है उसके पीछे का काला सच उतना ही कड़वा है औऱ यही कारण है कि समय-समय पर इसी जगत की हस्तियां कास्टिंग काउच पर बात करते नजर आते है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि रवि किशन ने हाल ही में पत्रकार रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें भी इंडस्ट्री में बुरे दौर से गुजरना पड़ा है. रवि किशन से जब कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा हुआ है और ये चीज इंडस्ट्री में होती है लेकिन मैं किसी तरह से इससे बच निकला. मैं उनका नाम अब नाम नहीं ले सकता क्योंकि अब वो बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि कॉफी पीने रात को आइए. मैंने सोचा ये चीज तो दिन में पी जाती है इसलिए मुझे हिंट मिल गया और मैंने मना कर दिया.
View this post on Instagram
बात करें रवि किशन के करियर कि तो उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड के साथ साउथ के सिनेमा में भी काम किया हुआ है. इसके अलावा रवि किशन टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके है. रवि किशन पिछली बार फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' में नजर आए थे. वहीं, वह वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में दिखाई दिए थे.